राँची: मांडर में बिजली संकट से लोग परेशान, हर घंटे हो रही लोडशेडिंग, गर्मी में लोगों का हाल हुआ बेहाल, व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित
राँची: चान्हो में बिजली गुल होने के बाद लोग देर रात सड़क पर घूमने या ता पार्क में बैठने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बिजली संकट के कारण कारोबार चौपट होने की बात कही है।
चान्हो मांडर में पिछले कई दिनों से लगातार बिजली गुल रहने के कारण जहां स्थानीय लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है वहीं व्यापारियों का कारोबार भी ठप होने की कगार पर है।
इतना ही नहीं बिजली गुल होने के बाद लोग देर रात सड़क पर घूमने या ता पार्क में बैठने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बिजली संकट के कारण कारोबार चौपट होने की बात कही है। स्थानीय दुकानदरो कि कहना है दिन भर धूप में रहते हैं और शाम को कुछ संतोषजनक व्यवसाय होने की उम्मीद करते हैं लेकिन इस दौरान बिजली ही चली जाती है। हमारा धंधा चौपट हो रहा है। एक अन्य स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हमें दोपहर में 3-4 घंटे के लिए बिजली संकट का सामना करना पड़ता है।
दुकानदारों का कहना है कि मेरी फोटोकॉपी मशीनों के साथ एक स्टेशनरी की दुकान है जो लगभग 14-15 घंटे खुली रहती है। लेकिन व्यापार के मुख्य समय में ही बिजली चली जाती है जिससे हम फोटोकॉपी करने का काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
May 17 2023, 18:09