/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz महापौर ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना Kanpur
महापौर ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

नितिन गुप्ता

कानपुर - बड़े मंगल के पावन अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे ने हरबंस मोहाल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। मंगलवार शाम मंदिर पहुंचने पर नवनिर्वाचित महापौर का आसपास की जनता ने भव्य स्वागत किया और उनको फूल मालाओं से लाद दिया।

तकरीबन 1 घंटे तक नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे मंदिर परिसर में मौजूद रहीं, इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि वह जनता जनार्दन के लिए दिन रात काम करेंगी। महापौर ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि योगी राज में अब हिंदुओं के मंदिरों पर कब्जा करने की कोई हिमाकत नहीं कर सकता।

उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि जिन मंदिरों पर कब्जा हो रहा है जल्द ही उन सभी मंदिरों से कब्जे हटाए जाएंगे और खस्ताहाल मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। महापौर के इस ऐलान पर जनता ने जमकर नारे लगाए।

प्रधान पर जानलेवा हमले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


नितिन गुप्ता

कानपुर/ शिवराजपुर। आज प्रातः शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुघरदेवा में ग्राम प्रधान हरिपाल सिंह पुत्र शिवकरण पर वहीं के निवासी दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान हरिपाल सिंह की तहरीर पर थाना शिवराजपुर में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनको डॉक्टरी हेतु शिवराजपुर सीएचसी अस्पताल भेजा। थाना शिवराजपुर में अभियुक्त लालाराम सिंह पुत्र मन्नी सिंह, अंकित सिंह पुत्र लालाराम सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र जालिम सिंह, आकाश सिंह पुत्र रविंद्र सिंह व गंगा सिंह पुत्र दिग्गज सिंह निवासी गण ग्राम सुघरदेवा शिवराजपुर के खिलाफ अंतर्गत धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

भागवत कथा में उमड़े भक्त


नितिन गुप्ता

कानपुर- बिल्हौर तहसील क्षेत्र चौबेपुर के ग्राम गोपालपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजक बबलू कटियार के द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। भागवत कथा आचार्य मुरारी कृष्ण वृंदावन के द्वारा सुनाई जा रही है। भागवत कथा में आज आचार्य गुरुवर के द्वारा कृष्ण जन्म लीला को सुनाया गया तथा सभी ग्रामीणों ने कृष्ण जन्म बड़े धूमधाम से मनाया। इस मनोरम दृश्य में सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

*तीन दिवसीय उत्तराखंड बद्रीनाथ में होगा शिक्षकों का सम्मेलन*


कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन तीन दिवसीय शिविर 01 जून 02 जून तथा03 जून 2023 को उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में आहूत किया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र दीक्षित ने एक प्रेस वार्ता में बताया की सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड प्रांत के राजपाल द्वारा दिनांक 1 जून 2023 को भारत सेवक संघ हाल में होना प्रस्तावित है तथा दिनांक 2 जून 2023 को शिक्षा में सुधार मैं उपाय विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड प्रांत के शिक्षा मंत्री प्रमुख प्रवक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे समापन शिक्षाविदों तथा दर्शन महाविद्यालय के अध्यक्ष तथा बड़ी समाजसेवी द्वारा होगा शेष बचे समय में सदस्यगण दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

सभी सदस्यों से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अपील की गई कानपुर महानगर के सभी सदस्य उस राठी देवी मंदिर से बस द्वारा गंतव्य को प्रस्थान करेंगे ! वार्ता के दौरान हरिश्चंद्र दीक्षित के अतिरिक्त राजाराम( प्रदेश उपाध्यक्ष), सुप्रिया मिश्रा( महिला उपाध्यक्ष), अशोक बाबू चतुर्वेदी, राजीव शुक्ला( जिला मंत्री), अनिल कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

*पुरानी पेंशन बहाली के लिये संकल्प लेंगे कर्मचारी शिक्षक संघ: राजा भरत अवस्थी*


कानपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में एक बैठक कैम्प कार्यालय राज्यकर में बैठक हुई । जिसमें परिषद के संस्थापक विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि १८ मई को बीएसए सभागार गोविंदनगर में सायं ५ बजे मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

कर्नाटक के कार्मिक व उनके परिवार,रिश्तेदार व बुद्यजीवियों ने पुरानी पेंशन बहाली के वादे करने वाली कॉंग्रेस पार्टी को कुल मिले मतों में दो प्रतिशत वोट देकर सरकार बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा राज्य बना जहाँ पुरानी पेंशन के मुद्दे ने सरकार बनाने बिगड़ने में एक अहम रोल अदा किया। परिषद केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पुण्यतिथि में आगामी कार्यक्रम आंदोलन को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए मंथन करेगी।

प्रदेश स्तर पर सेवानिवृत्र व राजनीतिक दल के सदस्यों को परिषद से बाहर करने हेतु प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने का भी निर्णय परिषद पुण्यतिथि के अवसर पर रणनीति तय करेगी।

राज्य सरकार कोरोना काल का रोका गया मँहगाई भत्ता व सीसी ए अभी तक नहीं जारी करने पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। नगरनिगम,नगर निकाय व नगर पंचायत के चुनाव में लगे अधिकारी,कर्मचारी व शिक्षकों ने जिस मेहनत व निष्पक्षता से निर्वाचन का कार्य संपन्न कराया,के लिए परिषद ने प्रशंसा की। बैठक में इंजीनियर ए एन द्विवेदी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव,मंत्री इंजीनियर कोमल सिंह, सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,संघर्षसमितिचेयरमैन साहब सरताज ,संगठन मंत्री हरीश श्रीवास्तव,संयुक्त मंत्री अविनाश दीक्षित,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी आदि उपस्थित रहें।

*डीएम साहब सचिव व रोजगार सेवक गांव के विकास को किए हैं अवरुद्घ: प्रधान*


कानपुर/ बिल्हौर- बिल्हौर तहसील स्थित ककवन ब्लॉक के ग्राम मौजमपुर में ग्राम सचिव जितेन्द्र सिंह गौतम व रोजगार सेवक अनिल यादव के द्वारा अनियमता बरतने को लेकर आज ग्राम प्रधान राजकरण सिंह एवं सदस्यों ने रोस्टर मीटिंग की जिसमें उपरोक्त सभी लोगों ने सचिव एवं रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाए।

 प्रधान राजकरण सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव व रोजगार सेवक गांव के विकास कार्य में पूरी तरह से बांधा बने हुए। यह लोग गांव की सड़कें, सफाई, चक मार्ग का कार्य में अवरोध पैदा किए हुए है। लगभग 1 वर्ष पूर्व ग्राम सचिव व रोजगार सेवक के साथ ग्राम प्रधान व सदस्यों की मीटिंग हुई थी उसके बाद से कोई मीटिंग नहीं हुई। कई बार उनको अवगत कराया गया पर वह पूर्व प्रधान से सांठगांठ कर गांव के विकास में अवरोध पैदा किए हुए हैं। 

ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों के द्वारा ₹57000 नाला का फर्जी पैसा निकाल लिया गया था जिसपर मैंने अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी तरह तालाब की मिट्टी को रोजगार सेवक के द्वारा ट्रैक्टरों से निकलवाया जा रहा था जिसपर मैंने बीडिओ ककवन से शिकायत की थी जिससे खिन्न होकर इन लोगों ने मुझसे गाली गलौज की थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था तथा सांठगांठ के तहत मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा कायम करा दिया था। उपरोक्त मुकदमे में पुलिस ने घटना को झूठा पाया तथा पुलिस ने विवेचना उपरांत एफआर लगा दी थी। 

 

उपरोक्त प्रकरण को लेकर उक्त ग्राम सचिव एवं रोजगार सेवक जानबूझकर गांव के विकास कार्य में अवरोध पैदा किए हुए हैं जिसको लेकर ग्राम प्रधान राजकरण सिंह ने बीडिओ ककवन एवं डीपीआरओ से शिकायत की थी जिसपर डीपीआरओ कानपुर नगर कौशल किशोर ने ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह को कठोर चेतावनी देते हुए चिट्ठी जारी की थी जिसमें 5 दिवस में आचरण, व्यवहार व कार्य प्रणाली में परिवर्तन करने के सख्त निर्देश दिए थे तथा ऐसा न करने पर निलंबन के भी निर्देश दिए थे।

 ग्राम प्रधान राजकरण सिंह ने कहा कि डीपीआरओ साहब के आदेश के बावजूद भी आज तक ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह गौतम मेरे पास नहीं आए और ना ही उन्होंने सदस्यों की उपस्थिति में कोई रोस्टर मीटिंग की जिसकी वजह से गांव के विकास कार्य पूर्णता अविरुद्ध हैं जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम सचिव व रोजगार सेवक की है। प्रधान ने कहा पुराने कार्यों का भी भुगतान इन लोगों के द्वारा नहीं कराया जा रहा है जिससे मजदूरों एवं महिला मेटों का बकाया शेष है ऐसी स्थिति में वह लोग कोई नया कार्य करने को राजी नहीं है। प्रधान राजकरण सिंह ने बताया कि उन्होंने आज गांव में सदस्यों के संग मीटिंग की है जिसमें उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानपुर जिलाधिकारी से शिकायत करने की सहमति हुई।

*सेवानिवृत्त कर्मी 18 मई को देंगे जिलाधिकारी को ज्ञापन*


कानपुर नगर ।सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक संघ के कार्यालय में संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोरोना की‌बिमारी से पीड़ित जिलाधिकारी के ओ,०एस०डी० चन्द्र पाल जो नवम्बर 2020में रीजेन्सी हास्पिटल सर्वोदयनगर में भर्ती थे।

जहां इलाज के दौरान उनसे 8,01,365रू वसूला गया, जबकि भारत सरकार द्वारा कोरोना के इलाज का र्निधार्रित पैकेज की गाइडलाइन जारी किया गया था, जिसको जिलाधिकारी ने सभी निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे।

सी०एम०ओ०कानपुर ने अधिक लिया गया धन वापस करने के निर्देशों के बाद पेंशनर्स को रीजेन्सी पैसा वापस नहीं कर रही है, जिसको लेकर पेंशनर्स मे आक्रोश व्याप्त है, बैठक में र्निणय लिया गया कि आगामी 18म ई को सेवानिवृत्त कर्मचारी एकञ होकर जिलाधिकारी कार्यालय में एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह एवं मण्डल मंन्ञी सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि तत्काल पैसा वापस न करने पर उ०प्र०लोक स्वास्थ्य एंव महामारी अधिनियम-2020की सुसंगत धाराओं कार्यवाही किया जाय, बैठक में सर्वश्री बेनी सिंह सचान,आरoपी,oश्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा, जगदीश मिश्रा, ताराचन्द्र, रविन्द्र कुमार मधुर, रामहरख,कृष्ण बहादुर सिंह, वंशी कठेरिया, राजेश खन्ना, हीरालाल शर्मा, स्नेहलता लाल, रामरानी कटियार, विमला मिश्रा, सरोज शर्मा, मंन्जू, साधना वर्मा, चंन्द्र पाल,समेत अनेकों पेंशनर्स ने व्यापक निन्दा किया!।

*वोटरों को लुभाने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही दांव पर लगाया*


कानपुर- सपा महापौर प्रत्याशी वंदना व उनके पति विधायक अमिताभ बाजपेई समाजवादी का चोला छोड़ हर वो हथकंड़ा अपनाने में लगे है।जिससे वोट पाया जा सके। विरोधियों के हर वार का जवाब देने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही त्याग दिया।शहर की जनता सब समझ रही है कि पिछले दिनों हिंसाग्रस्त क्षेत्र में विधायक ने कैसा अपने वोट बैंक के चक्कर में हिंसा को ही जायज ठहरा दिया था।

ताजा स्थिति है कि समाजवादी रंग से तौबा कर भगवा व पीला दुपट्टा लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सपा प्रत्याशी की इसके पीछे गणित मानी जा रही है कि सपा को मुस्लिम, यादव और अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट तो मिलना ही है, लेकिन सवर्णों का वोट व हिन्दूवादी विचारधारा का वोट पाने के लिए वंदना और अमिताभ बाजपेई गले में पीला व भगवा दुपट्टा डालकर अपना चुनाव प्रचार करें। इस बार समाजवादी गमछा और लाल टोपी गायब है।

*कागजों पर चल रहा तिवारी वैदिक संस्कृत महाविधालय, कार्रवाई से एसीएम पंचम ने किया इंकार*


कानपुर- एक व्यापक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ जब शिकायतकर्ता ने प्रशासन से शिकायत की तो काफी समय गंवाने के बाद उसका कोई परिणाम न मिलता देख प्रार्थी ने शासन का रूख किया। कई बार शिकायत करने पर शासन द्वारा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये लेकिन सालों बीतने के बाद जिला प्रशासन ने इस भ्रष्टाचार पर आंखे मूंदे रखी। प्रार्थी के बार-बार शिकायत करने के बाद जांच अधिकारी भी बनाये गये लेकिन मामला जस का तस चलता रहा, लेकिन हार न मानने वाले शिकायतकर्ता ने जब बडे स्तर पर शासन को शिकायत की तो जिला प्रशासन में हडकंप मच गया और मामले की जांच की जाने लगी। वहीं प्रशासनिक आलाधिकारी तथा शासन को जब जांच आख्या सौंपी गयी तो शिकायकत कर्ता चौंक उठा, क्योकि जांच आख्या पूर्णतः असत्य थी और जब इस समबन्ध में शिकायकर्ता एसीएम पंचम से मिला तो उसे कहा गया कि इस ममाले को भूल जाओं इस पर कोई कार्यवाही नही की जा सकती हैं।

मामला 6/39 रानीघाट, पुरानाकानपुर थाना कोहना क्षेत्र का है, जहां फर्जी तरह से कागजों पर सालों से तिवारी वैदिक आदर्श संस्कृत महाविधालय का संचालन किया जा रहा है, लेकिन उस स्थान पर कोई विद्यालय नहीं है, बल्कि वहां मकान बने है और लोग निवास कर रहे है। तो वहीं तहसील के अभिलेखों में भी संस्कृत विद्यालय की जमीन के नाम कोई नाम दर्ज है लेकिन देवी प्रसाद तिवारी के पूर्वजों द्वारा फर्जी रूप से जमीन को दान की लिखा पढ़ी की गयी है।

शिकायत करने वाली सरस्वती देवी शुक्ला रानीघाट, पुराना कानपुर निवासी ने बताया कि एसीएम पंचम द्वारा फर्जी महाविधालय प्रबंघक से मिलकर गलत जांच रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया गया है।जबकि उनका यह भी कहना गलत है कि उच्चाधिकारियों द्वारा महाविधालय को ट्रांसफर करने की अनुमति दी गयी है। शिकायतकर्ता ने कहा गलत रिपोर्ट के सम्बन्ध में जब एसीएम पंचम से भेंट की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें सारी सत्यता का पता है लेकिन वह किसी भी प्रकार से तिवारी वैदिक संस्कृत विधालय पर कार्यवाई नहीं कर सकते।

सरस्वती शुक्ला ने कहा कि सालों से वह इस फर्जी संस्कृत विद्यालय के भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास कर रही है लेकिन इस फर्जी महाविधालय का प्रबन्ध एक भूमाफिया है जो प्रशासन में खासी पकड रखता है, जिसके कारण कोई भी कार्यवाही नहीं होती। पूर्व में कई शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा भी कोई कार्यवाई नही की गयी थी और अब शासनादेश के बाद भी जांच अधिकारी दबंग भूमाफिया प्रबंधक से मिलकर असत्य आख्या प्रस्तुत की है। कहा ऐसे किसी भी प्रकरण में शिकायतकर्ता का मनोबल टूटता है क्योंकि सालों पैसा और समय खराब करने के बाद भी उसे न्याय नही मिल पाता।

*महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का कानपुर में तूफानी प्रचार*


नितिन गुप्ता

कानपुर- महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने शुक्रवार सुबह अपने प्रचार अभियान की शुरुआत गोविंद नगर विधानसभा के स्वराज नगर से की। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ पनकी वार्ड और सरायमिता वार्ड के विभिन्न स्थानों पर प्रमिला पांडे ने जमकर प्रचार किया और 11 मई को कमल के खाने वाला बटन दबाकर एक बार फिर से महापौर बनाने की अपील की।

महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का काफिला जिन गलियों से गुजरा, वहां जनता ने फूल मालाओं से उनरा स्वागत किया। इस दौरान प्रमिला पांडे ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर वह उन्हें एक बार फिर से महापौर बनाने का आशीर्वाद देते हैं तो वह दिन रात उनकी सेवा में तत्पर रहेंगी। पनकी और सराय मीता के बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का काफिला विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में स्वराज नगर, गुजैनी कॉलोनी, बर्रा पश्चिम की गलियों में मौजूद क्षेत्रीय जनता ने महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का भव्य स्वागत किया।

यहां पर जगह जगह हुई जनसभाओं में महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कहा कि शहर के विकास को गति देने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीताना जरूरी है।महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कहा कि कानपुर की जनता की सेवा वह पिछले 45 सालों से कर रही और अगर जनता उनको एक बार फिर से मौका देती है तो वह देवतुल्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी। गो

विंद नगर विधानसभा के बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का काफिला किदवई नगर विधानसभा पहुंचा जहां पर उन्होंने पशुपतिनगर, नौबस्ता, किदवई नगर, यशोदा नगर में तूफानी प्रचार किया। इस दौरान जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन से अभिभूत महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कहा पिछले कार्यकाल में जो भी काम अधूरे रह गए हैं उन सभी कार्यों को इस बार जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जाएगा।