नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मोतिहारी : आज नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण के तत्वधान में एम एस कॉलेज मोतिहारी के परिसर में ऑडिटोरियम हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद मोतिहारी लोकसभा सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं विशेष अतिथि के रूप में विधायक मोतिहारी विधानसभा सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद एवं प्राचार्य एम एस कॉलेज डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम का मुख्य थीम "अमृत काल के पंच प्रण " रहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद अतिथि स्वागत में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण श्री स्वरूप देशभ्रतार द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह का शॉल ओढ़ाकर,पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उप मेयर मोतिहारी जिला डॉक्टर लालबाबू प्रसाद का स्वागत लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक रानू कुमारी नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण द्वारा किया गया।
प्राचार्य एम एस कॉलेज डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा जी का स्वागत एम टी एस रविंद्र नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण द्वारा किया गया।इसके बाद नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण जिला युवा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया गया। इसके बाद अतिथि उद्बोधन में डॉक्टर लालबाबू प्रसाद द्वारा युवाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण अपनाने को कहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह द्वारा विस्तार से अमृत काल के पंच प्रण के बारे में आगंतुक एवम प्रतिभागियों को अवगत कराया।उन्होंने कहा की पंच प्रण के सूत्र से ही भारत विकसित भारत हो सकता है ।और इस पंच प्रण को जब भारत का हर नागरिक अपने व्यवहार में लायेगा तभी भारत एक विकसित राष्ट्र होगा।इसके बाद प्रतियोगिताओ की शुरुआत हुई जिसमे मुख्यता कविता प्रतियोगिता,फोटोग्राफी प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में अंत में समापन समारोह में माननीय विधायक मोतिहारी विधानसभा श्री प्रमोद कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, युवा ही देश की विकास की कड़ी है ,युवाओं से ही इस देश का विकास हो सकता है।इसीलिए भारत को विकसित भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी का योगदान बहुमूल्य है।उन्होंने अमृतकाल में हुए देश के विकास के बारे में बताया और युवाओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रंजीत कुमार,राकेश कुमार,गोल्डन कुमार,प्रदीप कुमार,अभिषेक कुमार,प्रियेश कुमार,विपीन कुमार ,बिक्की कुमार,प्रभात कुमार,गोल्डन कुमार मिश्रा,एवम अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
May 16 2023, 18:21