हजारीबाग:सदर विधायक मनीष जायसवाल ने 2 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया
हजारीबाग:- हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को कटकमसांडी प्रखंड का सघन दौरा किया और इस दौरान करीब 2 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन किया।
विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत बरगड्डा पंचायत के ग्राम सारूगारु कला निवासी रामदेव राणा के सुपुत्री आंचल कुमारी के शादी समारोह में शरीक होने के साथ किया। सारूगारू के ग्रामीणों की जनसमस्या से रूबरू होने के बाद कटकमसांडी पंचायत के ग्राम लखनू पंहुचे।
यहां लखनू मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों संग चर्चा- परिचर्चा की और महायज्ञ के आयोजन में यथासंभव सहयोग का भरोसा ग्रामीणों को जताया।
तत्पश्चात कटकमसांडी बस्ती में नदी पर ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण lकार्य मामले) द्वारा डीएमएफटी मद से नवनिर्मित पुल का शिलापट्ट अनावरण कर और फीता काटकर उद्घाटन किया। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास से अल्पावधि में ही इस पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली और करीब 98 लाख रुपए की राशि से लगभग 5 स्पेन का पुल बनकर तैयार हो गया।
इस पुल के बनने से सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी बस्ती और उलांझ एवं चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतुरबा, जोरी सहित अन्य गांवों के लोगों को आवागमन और परिवहन में सुविधा होगा।
विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी बस्ती में पुल उद्घाटन के पश्चात बाझा पंचायत के ग्राम एदला ने ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) डीएमएफटी योजना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, एदला के उन्नयन हेतु विविध कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।
करीब 98 लाख़ रुपए की लागत से इस विद्यालय परिसर में चारदिवारी, पुराने भवन का रिपेयर, एक कॉमन हॉल, ग्रेनाइट युक्त स्मार्ट क्लासेस, जलमीनार का निर्माण कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन में बरगड्डा निवासी सुरेश सिंह के पौता रिया सिंह के शादी में शरीक होकर उन्हें आशीर्वाद देकर किया ।
May 16 2023, 13:29