गया में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में शामिल पाँच युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण सामान बरामद, एसएसपी ने किये खुलासे
गया। बिहार के गया में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा आयोजित मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में शामिल पाँच युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि स्वराजपुरी रोड स्थित नागमतिया बुलेट शोरूम के पास वाहन चेकिंग के दौरान अचानक पुलिस को देखकर एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन लड़का मोटसाईकिल घुमाकर भागने का प्रसाय किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से तीन को अपाची मोटरसाईकिल के हाथ पकड़ा गया। पकड़ाये लड़का का नाम पता पूछने पर उसने अनुज कुमार, अजय कुमार, धमेन्द्र कुमार बताया। पकड़ाये तीनों युवक में मोटरसाईकिल चालाक धर्मेन्द्र कुमार के पास विवों कम्पनी का मोबाईल एवं मोटसाईकिल के बीच बैठे अनुज कुमार के पास ओप्पो कम्पनी का मोबाईल एवं एक आधार कार्ड, एक केन्द्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती बिहार पटना का प्रवेश पत्र परीक्षा सेंटर जगजीवन कॉलेज से संबंधित है, एवं मोटरसाईकिल के पीछे बैठे अजय कुमार के पास से VIVO Company का एक काला हैण्ड सेट मेनपैक, एक लकड़ी के छोटा बक्सा में SPY GSM BOX EAR PIECES SET एक Bluetooth Device, वॉकी टॉकी, कनेक्टर उजला रंग के टेप से लपेटा हुआ, एक उजला रंग, एक छोटा बैट्री, एक अपाची मोटरसाईकील के साथ पकड़ा गया।
पकड़ाये इलेक्ट्रोनिक्स समानो के बारे मे पुछ-ताछ करने पर ये बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में सचिन कुमार, पे० यमुना महतो, सा० हैदरगंज, थाना करपी जिला अरवल का है, जो सिपाही भर्ती परीक्षा रूपया लेकर पास कराता है और लक्ष्मी
कांती चौधरी, पे० ललन चौधरी, सा० चिरू, थाना हसपुरा, जिला औरंगाबाद एवं अन्य व्यक्ति है, जो उक्त Bluetooth Device एवं अन्य उपकरण के माध्यम से परीक्षा केन्द्र जगजीवन कॉलेज को मद्यनिषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रशन पत्र उक्त इलेक्ट्रौनिक डिभाईस से हल कर घर लौटने के क्रम में पकड़े गये है।
अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताये कि पैसा लेकर सिपाही बहाली में Bluetooth Device के माध्यम से परीक्षा पास करबाते हैं। इसी मदद मे अजय कुमार एवं धमेन्द्र कुमार परीक्षा केन्द्र से एक सौ मीटर के दायरे में रहकर अन्य सहयोगियों से मोबाईल पर सम्पर्क कर परीक्षा मे आये प्रश्न को उत्तर लिखवाऐं हैं। इस संबंध में सिविल लाईना थाना कांड संख्या - 329/ 23, दिनांक - 14.05.2021, धारा-419/420/467/468 / 469/471 / 120 (बी) भा0द0वि0 दर्ज कर उक्त समानों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अनुज कुमार के निशानदेही पर कांड के सरगना सचिन कुमार, पे० यमुना महतो, सा० हैदरगंज थाना करपी जिला अरवल को एवं सॉल्वर लक्ष्मी कांती चौधरी, पे० ललन चौधरी, सा० चिरू, थाना हसपुरा, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
समान बरामदगी
01. मेनपैक – 06
02. ब्लूटूथ डिवाइस वॉकी टोकी कनेक्टर – 06
03. हैन्डसेट मेनपैक चार्जर - 14
04. मोबाईल सिम लगा हुआ - 02
05. सिम लगा ब्लूटूथ डिवाईस - 01
06. छोटी ब्लूटूथ बैटरी -05
07. फर्जी सिम - 02
08. इनेक्टोनिक डिवाईस जिसमे सिम लगाने वाला स्लॉट बना हुआ
09. ए0टी0एम0 कार्ड – 04, कुछ अभियार्थी का अंक प्रमाण पत्र
10 मोबाईल सिम लगा हुआ – 03
May 15 2023, 18:55