/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पीएम किसान निधि से संबंधित समस्याओं को लेकर 15 मई से 10 जून तक लगेगा कैंप* Sant Kabir Nagar
*पीएम किसान निधि से संबंधित समस्याओं को लेकर 15 मई से 10 जून तक लगेगा कैंप*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित कृषकों के समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम सभावार (दिनांक 15 मई से 10 जून 2023) तक किया जायेगा विशेष शिविर का आयोजन।

उप कृषि निदेशक, लोकेन्द्र सिंह ने समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन पात्र किसानों द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपनसोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो या आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परन्तु भूलेख अंकन / सत्यापन नहीं हो पाया हो अथवा आधार से बैंक खाते लिंक नहीं होने के कारण पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा हो, तो उन कृषक भाईयों को "पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के तहत 15 मई 2023 से 10 जून, 2023 तक प्रत्येक गाँव के पंचायत भवन अथवा किसी सार्वजनिक स्थल यथा प्राथमिक विद्यालय पर विशेष शिविर लगाकर क्षेत्रीय कर्मचारी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी / ग्रुप-बी, ए०टी०एम०/ बी०टी०एम० एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम्य विकास अधिकारी, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल आदि की उपस्थिति में ग्राम सभा विशेष शिविर लगाकर सत्यापन एवं अपलोडिंग का कार्य कराया जायेगा।

इसी शिविर में ही पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि द्वारा रू0 100/- से खाता खोलने की व्यवस्था भी रहेगी, जिससे खाता आधार से लिंक हो सके। इसके अतिरिक्त कृषक भाई पी०एम० किसान से सम्बन्धित बैंक में आधार का लिंक भी करा सकते है।

उन्होंने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि जिनका भू-लेख अंकन एवं आधार सीडिंग नहीं हुआ है या किसी अन्य कारण से पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित है, वे दिनांक 15 मई, 2023 से दिनांक 10 जून, 2023 की अवधि में निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक विशेष शिविर में अपने आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक आदि अभिलेखों के साथ पहुंचकर सम्बन्धित कर्मचारियों की सहायता से भूलेख अंकन एवं आधार से बैंक खाता लिंक अवश्य करा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से लाभान्वित हो सकें।

*गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपियों को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर ।जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रामजंगला गांव के पास बाइक से ठोकर लग जाने के बाद बाइक सवार को

गांव निवासी 3 लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया था।

जिसके बाद बाइक सवार जय सिंह निवासी हकीमपुर थाना धनघटा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

*संतकबीरनगर जनपद में मतगणना हेतु नियुक्त हुए अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सदीप कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नगर पालिका परिषदर/नगर पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य पदों की मतगणना हेतु निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर 13 मई का प्रातः 08 बजे से कार्य सामाप्ति तक मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निकायवार स्थापित मतगणना स्थलों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है।

उन्होंने बताया कि तहसील खलीलाबाद में हीरालाल पी0जी0 कॉलेज में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद हेतु निर्धारित मतगणना स्थल स्वर्ण जंयती हॉल में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अभय कुमार मिश्र,मो0न0-8299242308, नगर पंचायत मगहर हेतु मतगणना स्थल विज्ञान संकाय कक्ष संख्या-43 में अजय कुमार त्रिपाठी उप संचालक चकबन्दी, मो0न0-8009963333 एवं नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा हेतु निर्धारित मतगणना कक्ष व्यायामशाला हॉल में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वनाकी, वन प्रभाग पी0के0 पाण्डेय, मो0न0-8795993562 की नियुक्ति मजिस्ट्रेट के रूप में की गयी है।

इसी प्रकार तहसील मेंहदावल में श्री जगतगुरू शंकराचार्य इण्टर कॉलेज मेंहदावल में नगर पंचायत मेंहदावल हेतु निर्धारित मतगणना कक्ष संख्या-20 में पी0डी डी0आर0डी0ए0 संजय कुमार नायक, मो0न0-9454464732, नगर पंचायत बेलहर कला हेतु निर्धारित मतगणना कक्ष संख्या-10 में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, मो0न0-7983832268 एवं नगर पंचायत धर्मसिंहवा हेतु निर्धारित मतगणना कक्ष सख्या-11 में डी0सी0 मनरेगा प्रभात कुमार, मो0न0-9793220221 की नियुक्ति मजिस्ट्रेट के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि तहसील धनघटा में श्री ताराचन्द्र महाविद्यालय मिठना हैंसर बाजार में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा हेतु निर्धारित मतगणना कक्ष उत्तरी भवन ऑडिटोरियम में जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, मो0न0-8218025001 एवं नगर पंचायत हरिहरपुर निर्धारित मतगणना कक्ष उत्तरी भवन गर्ल्स कॉमन रूम में डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी मो0न0-9454464733 की नियुक्ति मजिस्ट्रेट के रूप में की गयी।

जिला मजिस्ट्रेट ने सभी नियुक्त मजिस्ट्रेटों को निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर ससयम पहुॅचकर अपने देख रेख में मतगणना की कार्यवाही ससमय स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

*एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने फहराया परचम*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के नौनिहालों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एसआर की छात्रा जान्हवी मद्धेशिया ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल करके एकेडमी की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं छात्रा शुभ्रा अग्रहरि ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरा तो छात्र विकास मणि त्रिपाठी ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। इसके आलावा छात्र सत्यम सिंह 89.20 प्रतिशत, तौसिफ रजा अंसारी 86.80 प्रतिशत, रोहन बारी 86 प्रतिशत, अंजली मझवार 83.20 प्रतिशत, अविनाश ओझा 82 प्रतिशत, कुशाग्र त्रिपाठी 81.80 प्रतिशत और दुर्गेश पांडेय ने 81 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप टेन में जगह बनाई।

स्कूल के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने टॉपर शुभ्रा अग्रहरि और विकास मणि त्रिपाठी को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल की इन प्रतिभाओं ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करके अपना, अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन किया है। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा किया। प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी ने सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, अभय नंद सिंह, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, गजाला अंजुम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगरसत्यजीत गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । महोदय द्वारा भोजनालय व साफ सफाई का निरीक्षण करने के उपरान्त यू0पी0-112 के पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को रखने के संबंध में पीआरवी कर्मियों को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल / लाइन श्रीअम्बरीष सिंह भदौरिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा आदि उपस्थित रहे ।

*नगर निकाय चुनाव शांति पूर्वक संम्पन्न जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सबको दिया धन्यबाद*


दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संतकबीरनगर।

नगर निकाय चुनाव में खलीलाबाद नगर पालिका परिषद के चुनाव में विभिन्न मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया जहाँ शांति पूर्वक मतदान हुआ कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नही है पुलिस क्षे त्राधिकारी ( C. O.) दीपांशी राठौर हर बूथ पर निगरानी रखी हुई थी साथ मेंका दिवाकर शाही और अन्य पुलिस कर्मी महिला पुलिस कर्मी, मिलेट्री के जवान के साथ हर पल सुरक्षा का जायजा लेती रही ।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार हर बूथों का जायजा लेते रहे । सभी प्रत्याशीयों में हर जगह भाजपा से श्याम सुन्दर वर्मा,और निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल के बीच सीधा मुकाबला नज़र आया । भाजपा के साथ जहाँ सदर विधायक, सांसद धर्मेंद्र चौरसिया, शिवम् शुक्ला,श्रवण अग्रहरी, विनोद अग्रहरी, और तमाम कार्यकर्ताओ का सम्मान दाव पर लगा हुआ है।

वहीं जगत के लिए पूर्व विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष, बलिराम यादव, रमेश यादव, सुनील अग्रहरी आदि कई जानें माने नेता अपने अपने सम्मान की बात करते हुए अपने अपने प्रत्याशी के जीतने का दावा कर रहे हैं जिनकी जुबानी आप सुन सकते हैं । पहली बार वोट करती हुयी सृष्टि , ख़ुशी ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया।बच्चों के डॉटर रजनीश चौधरी ने वोट डालने को एक राष्ट्रीय धर्म बताया।

*नगर पालिका परिषद के चुनाव में विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया*


खलीलाबाद। नगर निकाय चुनाव में खलीलाबाद नगर पालिका परिषद के चुनाव में विभिन्न मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया। जहाँ शांति पूर्वक मतदान हुआ कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है पुलिस क्षेत्राधिकारी ( C. O.) दीपांशी राठौर हर बूथ पर निगरानी रखी हुई थी साथ मेंका दिवाकर शाही और अन्य पुलिस कर्मी महिला पुलिस कर्मी, मिलेट्री के जवान के साथ हर पल सुरक्षा का जायजा लेती रही।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार हर बूथों का जायजा लेते रहे । सभी प्रत्याशीयों में हर जगह भाजपा से श्याम सुन्दर वर्मा,और निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल के बीच सीधा मुकाबला नज़र आया । भाजपा के साथ जहाँ सदर विधायक, सांसद धर्मेंद्र चौरसिया, शिवम् शुक्ला,श्रवण अग्रहरी, विनोद अग्रहरी, और तमाम कार्यकर्ताओ का सम्मान दाव पर लगा हुआ है। वहीं जगत के लिए पूर्व विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष, बलिराम यादव, रमेश यादव, सुनील अग्रहरी आदि कई जानें माने नेता अपने अपने सम्मान की बात करते हुए अपने अपने प्रत्याशी के जीतने का दावा कर रहे हैं।

जिनकी जुबानी आप सुन सकते हैं पहली बार वोट करती हुयी सृष्टि , ख़ुशी ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया ।बच्चों के डॉटर रजनीश चौधरी ने वोट डालने को एक राष्ट्रीय धर्म बताया।

अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


रमेश दूबे

सन्तकबीरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य।

आपरेशन तमंचा अभियान के तहत 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के द्वारा नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन तमंचा अभियान के तहत में प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण / चेकिंग के दौरान 01 अदद देशी तमंचा 312 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त नाम पता राजदेव पुत्र बाबूलाल निवासी सोनहन थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना धनघटा पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

राजदेव पुत्र बाबूलाल निवासी सोनहन थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।

बरामदगी का विवरण-

01 अदद देशी तमंचा 312 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस ।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 262/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –*

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, हे0कां0 प्रदीप सिंह विसेन, हे0कां0 विनोद कुमार ।

संत कबीर नगर पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में कई लोगो को किया गया गिरफ्तार


रमेश दुबे

संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य।

कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद

दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 431/23 धारा 498(ए) / 304 (बी) भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त नाम पता अम्बरीश यादव पुत्र रामलौट यादव निवासी विश्वनाथपुर टोला रईमा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को मेहदावल बाईपास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अम्बरीश यादव पुत्र रामलौट यादव निवासी विश्वनाथपुर टोला रईमा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 रामवशिष्ठ प्रसाद, कां0 विकास यादव ।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 328/23 धारा 376 / 352 / 504 / 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त नाम पता गोपी उर्फ काशी पुत्र बब्लू प्रसाद निवासी देवरिया गंगा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद भगवान सिंह, कां0 रोहित कुमार, कां0 रंजन सिंह ।

फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 04 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 04 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, विवरण निम्नवत है।

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्त नाम पता 1- प्रभुदयाल पुत्र गुल्लर निवासी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद, 2- रामकिशोर पुत्र विक्रम प्रसाद निवासी बूधाकला थाना कोतवाली खलीलाद, 3- अतुल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 रजनीश राय, उ0नि0 हरेन्द्र नाथ राय, उ0नि0 राकेश कुमार ।

थाना दुधारा पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त नाम पता बेलाल पुत्र सराजुद्दीन निवासी मनैतापुर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 वशिष्ठनारायण श्रीवास्त, हे0का0 बृजेश पाण्डेय, हे0कां0 मिथिलेश्वर चौधरी, कां0 सुनील कुमार सिंह ।

*यूपी में संत कबीर नगर की खलीलाबाद तहसील ने आईजीआरएस निस्तारण में प्राप्त किया प्रथम स्थान*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।जनपद संत कबीर नगर की खलीलाबाद तहसील ने आईजीआरएस निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में प्राप्त किया पहला स्थान ।उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र ने अवगत कराया कि जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस की माह अप्रैल रैंकिंग में खलीलाबाद तहसील द्वारा प्रदेश की 350 तहसीलों में 5 अन्य तहसील के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ज्ञातव्य है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली या इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है जिसकी समीक्षा प्रत्येक माह उच्चतम स्तर से की जाती है। आइजीआरएस रैंकिंग निर्धारण में पूरे माह की शिकायतों की गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध निस्तारण, सी श्रेणी में प्राप्त संदर्भ, आवेदक द्वारा प्राप्त निस्तारण पर दिए गए फीडबैक आदि बिंदुओं पर किया जाता है।उपजिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र द्वारा बताया गया कि तहसील खलीलाबाद में प्राप्त संदर्भों का निस्तारण शिकायतकर्ता तथा स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में किया जाता है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा खलीलाबाद तहसील की इस उपलब्धि पर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र, तहसीलदार खलीलाबाद डॉक्टर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियावाँ प्रियंका तिवारी, आईजीआरएस ऑपरेटर जैनुद्दीन अहमद तथा समस्त तहसील कर्मियों को बधाई दी।