हज़ारीबाग: सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
हज़ारीबाग: परीक्षा में शामिल स्कूल के सभी 114 विद्यार्थी शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण, 25 विद्यार्थियों ने लाया 90% से अधिक अंक, स्कूल का औसत प्रतिशत 81.7% रहा
विज्ञान में आयुष अग्रवाल 95.6%, वाणिज्य में साक्षी स्वर्ण 94.6% और कला विषय में खुशी जलान ने 95.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव किया हासिल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की परीक्षा परिणाम शुक्रवार को निर्धारित समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जारी कर दिया गया। हजारीबाग- बडकागाँव रोड के शंकरपुर स्थित एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बारहवीं परीक्षा परिणाम में लगातार सातवीं बार शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया।
स्कूल के छात्र आयुष अग्रवाल ने विज्ञान संकाय में 95.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया, वाणिज्य संकाय में छात्रा साक्षी स्वर्ण ने 94.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया वहीं कला संकाय में छात्रा खुशी जलान ने 95.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया ।
12 वीं की परीक्षा परिणाम में स्कूल
में स्कूल के कुल 4 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर, 21 विद्यार्थी 90-95 प्रतिशत, 26 विद्यार्थी 85-90 प्रतिशत, 19 विद्यार्थी 80- 85 प्रतिशत, 18 विद्यार्थी 75- 80 प्रतिशत, 12 विद्यार्थी 70- 75 प्रतिशत और 70 प्रतिशत से कम अंक के साथ 15 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
स्कूल का औसत प्रतिशत 81.7% रहा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। स्कूल में विषय वार बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र/ छात्रा में अंग्रेजी में आयुष अग्रवाल ने 97 अंक, गणित में प्रतीक बंसल ने 99 अंक, रसायन शास्त्र में शशांक साहा ने 99 अंक, भौतिक विज्ञान में शशांक साहा ने 100 अंक, जीव विज्ञान में जागृत गर्ग, रितुल लाल, श्रेया राज, निकिता महरित्रा, रिया कुमारी, निशांत सिद्धी ने 95 अंक, इतिहास में जया प्रकाश ने 99 अंक, राजनीतिक विज्ञान में खुशी जलान ने 98 अंक, अर्थशास्त्र में अभिजीत कुमार राणा ने 95 अंक और लेखा शास्त्र में अनन्या खंडेलवाल ने 99 अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में आयुष अग्रवाल, उमंग राज जायसवाल, जागृति गर्ग, प्रतिश बंसल, चंदन कुमार सिंह, कशिश कुमारी, रितुल लाल, शशांक साहा, श्रेया रानी, पंकज गुप्ता, सम्यक सृजन, मिश्कांत जमाल, खुशी कुमारी, रुद्र चौबे, कृष्ण चंद्र झा और अश्विनी कुमार शर्मा शामिल हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में 90 % से अधिक अंक लाने वाले में साक्षी स्वर्ण, अनन्या खंडेलवाल, हर्ष सिन्हा और जय कुमार एवं कला संकाय में 90 % से अधिक अंक लाने वाले में खुशी जलान, रामशा अख़्तर, जया प्रकाश, हर्षित नंदिनी और मुस्कान कुमारी शामिल हैं ।
सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा परिणाम में भी एंजल्स हाई स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
नितिन कुमार चौबे ने 96% अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान, बनें स्कूल टॉपर
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शुक्रवार को जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय बडकागांव रोड के शंकरपुर अवस्थित एंजल्स हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार जिले में रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले नौ वर्षों में लगातार चार बार जिला टॉपर देने का गौरव एंजल्स हाई स्कूल को प्राप्त होता रहा है। वर्ष 2018 में स्कूल के अर्णव रॉय, वर्ष 2019 में पीयूष कुमार अग्रवाल, 2020 में अमन कुमार और 2021 में प्रतीश बंसल और तनु अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.2% अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। वर्तमान वर्ष 2023 में एंजल्स हाई स्कूल के नितिन कुमार चौबे ने 96% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है।
10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एंजल्स हाई स्कूल के टॉपर बने नितिन कुमार चौबे ने अंग्रेजी में 93, हिंदी में 97, गणित में 97, विज्ञान में 95 और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक हासिल किया वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में द्वितीय स्थान नित्या पांडेय, तृतीय स्थान उमंग अग्रवाल चतुर्थ स्थान अरिजीत कुमार रॉय, पंचम स्थान आयशा महविष, षष्ठम स्थान रुद्र राज शर्मा, सप्तम स्थान सिद्धार्थ शौर्य, अष्टम स्थान उमैरा फातिमा, नवम स्थान टिशा जैन और दशम स्थान समृद्धि सृजन ने प्राप्त किया ।
May 15 2023, 17:20