सरायकेला: चांडिल प्रखंड के सिकली में सहचनी सिंह सरदार के जमीन पर बसे लोगों को उजाड़ने की कोशिश का ग्रामीण कर रहे विरोध
सरायकेला : चांडिल प्रखंड के सिकली में सहचनी सिंह सरदार की लगभग एक एकड़ जमीन पर वर्तमान में तीस चालीस परिवार रह रहे हैं।
जिसका विरोध में कालो मुंडा दखल दिहानी का मामला कोर्ट से जीत कर चांडिल अंचल कार्यालय से दिलाने की मांग करते आ रहे हैं।
जिसके समर्थन में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष मुरतेज अंसारी का समर्थन मिल रहा है । जिससे जमीन पर रह रहे लोग में स्थानीय ईचागढ़ विधायक सविता महतो व सरकार के प्रति आक्रोषित देखा गया ।अंचल कार्यालय चांडिल की ओर से दखल दिहानी के लिए सभी को नोटिस दिया गया।
इसके विरोध में सहचनी सिंह सरदार एवं शिकली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर दखल दिहानी पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया। वही जमीन पर रह रहे सभी अल्पसंख्यक निवासी जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के विरोध उग्र आंदोलन करने की बाते कही ।
सिकली गांव के सभी वर्ग के लोगो में देखा गया।आक्रोस। लोगो ने कहा हम सभी अपने मातृ भूमि के के लिए जान भी देंगे ।आज वर्षो से इस आदिवासी जमीन पर रहने लगा ।जिसका मालिकाना हक सहचनी सिंह सरदार का है।जिसे आज तक उझाड़ने का कार्य नही किए ।
भू माफिया की मिली भगत से हम लोगो को उखाड़ने की काम किया जा रहा है।
हमलोग जमीन मालिक सहचनी सिंह सरदार के आदेश से यहां बसे हुए हैं लेकिन झारखंड सरकार व स्थानीय जेएमएम नेता ही हमें वेघर करने में लगे हुए है। हम 40 परिवार कहा जायेंगें । हमारे आशियाना को उजारने की कोशिश करेंगे तो हम लोग घर छोड़कर जंगल कानून को अपने पीछे नहीं हटेंगे । आज तक हमारे साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है।
आने वाले समय में हम लोगो मजबूर होकर राज्य सभा पर धरना देने पर मजबूर होंगे ।आज तक कोई नेता हम लोगो का शुधी लेने नही पहुंचे ।चुनाव के समय बड़े बड़े वायदे करते देखे गए।उसके बाद आजतक कोई।नेता मंत्री हमारे दुख दर्द का जानकारी लेने नही पहुंचे ।
May 14 2023, 17:22