गया कॉलेज के रसायन विभागाध्यक्ष पर करवाई नहीं होने से नाराज छात्र जदयू के कार्यकर्ता ने फूंका पुतला, कल से आमरण अनशन पर बैठेंगे
गया। शहर के गया कॉलेज गया के मुख्य गेट पर छात्र जदयू के कार्यकर्ता ने रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पर कार्रवाई नहीं होने पर पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छात्र जदयू के कार्यकर्ता ने कहां कि 9 मई को छात्रों को समस्या को लेकर जब गया कॉलेज गया के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष से बात करने पहुंचे, तो उन्हें धक्का-मुक्की करके जान से मरवाने की धमकी दी गई थी।
इसी घटना को लेकर छात्र जदयू के कार्यकर्ता ने रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष को अभी तक नहीं हटाया गया है। इससे छात्रों में भय का माहौल बना हुआ है। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष पर कई मामले पहले से दर्ज है, परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई है। जब मगध विश्वविद्यालय से निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से भी लोग एग्जाम दे सकते हैं परंतु विश्वविद्यालय की बातों को भी अदेखी किया जाता है और अपनी मनमर्जी से चलाते हैं।
इस मामले को लेकर एमयू कुलपति और गया कॉलेज गया के प्रधानाचार्य से शिकायत की गई है परंतु अभी तक इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई है। अगर कल तक इन पर उचित करवाई नहीं होती है तो 15 मई को पूरे छात्रों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस मौके पर प्रीति यादव, हिमांशु कुमार, रवि कुमार, रोशन कुमार, संजय कुमार, चंद्रगुप्त, सौरभ, सत्यम, मनजीत, राहुल, दीपक, आदर्श, आमन, अमित, प्रिंस समेत सैकड़ों छात्र रहे उपस्थित रहे
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 13 2023, 19:31