*भारत विकास परिषद की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला (पूर्वी क्षेत्र) का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेरा ने किया उद्घाटन*
मुजफ्फरपुर : शुभारम्भ होटेल एवेसी, स्टेशन रोड, मुज़फ़्फ़रपुर के सभागार में किया गया। क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेरा ने किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि राम कृष्ण मिशन के भावात्मानंद जी महाराज विशिस्ट अतिथि, रीजनल पेट्रोन डॉक्टर रणजीत वर्मा जी, रीजनल प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन सिंह जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री कांति मोहन सिंह, प्रांतीय महासचिव श्री के के चौधरी, प्रांतीय वित्तसचिव श्री सुधीर कुमार सिंह थे। कार्यशाला में भारत विकास परिषद पूर्वी क्षेत्र एवं प्रांत के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं वनडे मातरम के साथ हुआ। इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों का परिचय प्रांतीय मसचिव के द्वारा कराया गया। उद्घाटन भाषण में रीजनल प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन सिंह जी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
श्रीमति सुमन सिंह ने बताया की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से जानना और आगामी वर्ष की कार्य योजना तैयार करना है।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेरा जी ने भारत विकास परिषद के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें श्री खेरा ने बताया की एक बनो नेक बनो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं देश के बच्चों में राष्ट्रीयता एवं उच्च संस्कार स्थापित करना भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यशाला के अगले सत्र में महासचिव श्री पुरण चंद्र खूंटिया ने शाखा के क्रियाकलाप को प्रभावशाली बनाने एवं प्रभावी प्रवास पर जोर दिया। कार्यक्रम के अगले सत्र में क्षेत्रीय वित्त सचिव श्री आनंद प्रसाद जी ने वित्तीय लेन देन एवं खाता वही के रख रखाव के बारे में बताया।
कार्यशाला के प्रथम दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ जिसमें सुश्री दीपमला शाहू ने मंत्र मुग्ध कर देने वाला लोक गीत प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में श्री वी के उप्पल, श्री अमरनाथ प्रसाद सिंह, डॉक्टर एच एन भारद्वाज, डॉक्टर विजयेश कुमार, डॉक्टर नवनीत शांडिल्य, श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री शेखर कुमार, श्री नीरज कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 13 2023, 19:21