सरायकेला :--जिला के चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ
चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में बिजय कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला खरसावां ने न्यायालय का निरीक्षण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला निपटाने के लिए , सचिन्द्र सिन्हा ADJचांडिल, डॉ0रवि प्रकाश तिवारी ACJM, अमित आकाश सिन्हा चांडिल SDJM चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी , चांडिल वार एसोशिएशन के सभी अधिवक्ता पीएलवी लक्ष्मी सिंह आदि के साथ बैठक की।
राष्ट्रीय लोक अदालत में चांडिल प्रखण्ड कार्यालय से 40लाख एवं ईचागढ़ प्रखंड से 15लाख रुपया महिला समिति को ऋण दिया गया, साथ ही दर्जनों लोगों को वृद्वा पेंशन दिया गया।
ADJ सचिन्द्रा सिंन्हा ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामला का निपटारा में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
छोटे छोटे चीजें पर आपस में लोग झगड़ते हैं ये सभी मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्ष को मिला दिया जाता है ।
SDJM अमित आकाश सिन्हा ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दिया कि आज दो बैंच बनाया गया है, लगभग 200मामला निपटारा होगा।
May 13 2023, 14:12