*विद्युत व्यवस्था के हालात खराब उपभोक्ता परेशान*
सरोजनीनगर /लखनऊ। गर्मी जहां प्रतिदिन उग्र रूप धारण करती जा रही है , वहीं बिजली व्यवस्था के हालात विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते बद से बदतर होते जा रहे हैं।जिसका शिकार क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता हो रहे हैं , लेकिन लापरवाह अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं हैं , वह अपने मनमाने तरीके से काम करने पर अमादा है।
जिससे उपभोक्ताओं को बिजली मिल पाना सही तरीके से नामुमकिन सा होता जा रहा है। बंथरा क्षेत्र में विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुर्रमपुर पावर हाउस से पोषित नारायनपुर फीडर की लगातार एक सप्ताह से चल रही अघोषित विधुत कटौती से उपभोक्ता परेशान होकर त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में विधुत विभाग बिजली की कटौती काफी ज्यादा कर रहा है।
बीते बुधवार की देर रात बंद हुई विधुत सप्लाई लगभग दो घंटे बाद चालू हो सकी जिससे रामदासपुर, सहिजनपुर, सादुल्लानगर, तिर्वा, बरकोता, सैदपुर पुरही नारायनपुर, गुंदौली सहित दर्जनों गांवों के उपभोक्ता परेशान रहे। गुरूवार को भी बिजली की आवाजाही बदस्तूर जारी रही।
इतना ही नहीं विधुत सप्लाई बंद होने के बाद न तो पावर हाउस का ही फोन उठता है और न ही अवर अभियंता और ना ही उपखंड अधिकारी का उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा एम. मुर्तजा जब पूछा गया कि आप सीयूजी नम्बर क्यों नहीं उठाते हैं तो उनका स्पष्ट शब्दों में कहना था कि मैं 24 घंटे फोन नहीं उठा पाऊंगा।
जब मैंने कहा कि सरकार ने सीयूजी नम्बर तो जनता की सुविधा के लिए 24 घंटे सेवा के लिए दिया है और आदेश भी है तो उन्होंने कहा कि मैं किसी के आदेश के अनुसार काम नहीं करता अपने हिसाब से काम करता हूँ। जब इस तरह के अधिकारी विभागों में बैठे होगें तो जनता को परेशान होना तो लाज़मी है।
इस तरीके के बेलगाम उपखंड अधिकारी के खिलाफ शासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए जिसके चलते उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध हो सके और शासन के नियमों का पालन सही तरीके से हो सके।
May 13 2023, 13:18