*कई मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों ने काटा हंगामा, मतदान करने आई महिला की मौत, 62.84 प्रतिशत हुआ मतदान*
फर्रुखाबाद । मतदान केंद्र पर वोट डालने गई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की वोट डालते समय हार्ट अटैक पडने से मौत हो गई है।महिला की हार्ट अटैक पड़ने पर परिजन सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे जहां सीएचसी के डॉक्टर ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया है ।
बुजुर्ग महिला कायमगंज के बूथ नंबर 33 पर वोट डालने गई थी । महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कायमगंज के बूथ संख्या 33 पर वोट डालने के दौरान घटना हुई।
फर्जी वोट डालने को लेकर प्रत्याशियों के बीच काफी हंगामा हुआ
जिले के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं पुरुषों , युवक-युवतियों की लंबी-लंबी कतारें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लगी रही । यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । कई मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डालने को लेकर प्रत्याशियों के बीच काफी हंगामा हुआ । ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा काट रहे लोगों को मतदान स्थल से बाहर किया ।
नगर पंचायत शमशाबाद में फर्जी वोट डाल रहे एक युवक को एजेंटों ने पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के सुपुर्द किया । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मतदाता अभिकर्ता के पास मतदाता सूची को देखकर भड़क गए और उन्होंने मतदान स्थल पर तैनात बीएलओ को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की यदि मतदान अभिकर्ता के पास सूची मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
जिले के कई मतदान केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में बिना फोटो लगे आईडी कार्ड लगाए मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे । इन सभी को फटकार लगाते हुए पहचान सहित कार्ड लगाने की चेतावनी दी ।
शहर के मतदान केंद्र बद्री विशाल कॉलेज में सीओ सिटी ने बिना फोटो के आईडी कार्ड लगाए एजेंटो को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । सीओ सिटी ने मतदान केंद्र के अंदर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को सुरक्षाकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया । सीओ सिटी ने बद्री विशाल कॉलेज के 200 मीटर परिधि में अनावश्यक भीड़ हटाने के भी निर्देश दिए।
बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मिलने पर लगाई फटकार
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में भी बड़ी संख्या में बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मौजूद मिलने पर फटकार लगाई । शहर के कई मतदान केंद्रों पर आईडी कार्ड पर बिना फोटो लगाए मतदान एजेंट धड़ल्ले से घूम रहे थे । कई मतदान केंद्रों पर तो पेयजल की व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ी चिलचिलाती धूप में मतदान करने आने वाले लोग प्यास से व्याकुल रहे ।
शहर के भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने मतदाता मतदान अभिकर्ता के हाथ में सूची देखकर भड़क गए और चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ को चेतावनी दी कि वह मतदाता सूची किसी भी दशा में मतदान अभिकर्ता के हाथ में किसी भी दशा में ना दी जाए ।
मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की लापरवाही आई सामने
टाउनहॉल, सदर तहसील मतदान केंद्र भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र, एनएकेपी मतदान केंद्र,क्रिश्चियन कॉलेज मतदान केंद्र, बहादुरगंज मतदान केंद्र, बद्री विशाल मतदान केन्द्र सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर बिना फोटो आईडी के एजेंट खड़े रहे ।टाउन हाल स्थित मतदान केंद्र पर दो पार्टियों के मतदान अभिकर्ता आपस में भिड़े गए।
बाद में मामला किसी प्रकार शांत कराया गया । वार्ड नं 38 बौद्ध नगर में वोटिंग के दौरान एक दूसरे पर पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया गया तो विवाद खडा हो गया ।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जिले भर में पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई पड़ा । मतदान अभिकर्ताओं के संबंध में जिला प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़ा हो गया।
कांग्रेस प्रत्याशी पर लगा वोट डलवाने का आरोप
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के मोहल्ला चीनीग्रान में वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मेराजुद्दीन पर बूथ के अन्दर वोट डालने का आरोप लगाया । इस पर अन्य प्रत्याशियों के बीच विवाद होने लगा । ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को बूथ से बाहर निकाला गया ।
नगर के चीनीग्रान मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी पर बूथ के अंदर घुस कर वोट डलवाने का आरोप अन्य प्रत्याशियों द्वारा लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया । विरोध में अन्य प्रत्याशी व उनके एजेंटों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया । उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने बूथ के अंदर से बाहर निकाला । कांग्रेस प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशियों के बीच काफी देर तक जमकर हंगामा होता रहा ।
युवक-युवतियां भी सेल्फी लेने से आछूते नहीं रहे
जिले के मतदान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए महिला मतदाताओं के साथ ही साथ युवक-युवतियां भी सेल्फी लेने से आछूते नहीं रहे ।नगर निकाय चुनाव को परखने के लिए आईजी प्रशांत कुमार ने पहुंच कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लिया।
सीओ सिटी प्रदीप कुमार स सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है| पुलिस भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर नजर बनाये हुए हैं।नगर पंचायत नवाबगंज के सलेमपुर दौलतपुर चन्नी नया नगला सिकंदरपुर नहरू सा नगला पाल बारंग जाफर नगर गनीपुर जोगपुर नगला हीरा सिंह सिरमौराबांगर रायपुर नंगला जाटवन नगला धोबियान आजाद नगर बबना रोड बर्तल के मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मतदान बड़े ही शांत पूर्वक रहा । सेक्टर मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक घूम घूम कर जायजा लेते रहे ।
बहुत सारे मतदाओं को नाम सूची से रहा गायब
बड़ी ही दिलचस्प बात यह रही कृष्णा देवी पत्नी आशीष कुमार निवासी जनपद मैनपुरी की आज ही शादी आशीष कुमार निवासी नगला हीरा सिंह के साथ अपनी ससुराल आई ससुराल जाने से पूर्व उसने प्राइमरी विद्यालय नगला हीरा सिंह में मतदान किया मतदान करने के बाद वह अपनी ससुराल पहुंची बूथ संख्या 14 पर दर्जनों मतदाताओं के वोट काट दिए गए।
जिससे मतदाता मायूस करके अपने घर चले गए। समय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आने की मतदाताओं को भनक लगी जो वोट नहीं डाल पाए थे उन्होंने अपनी शिकायत जिलाधिकारी से की जिलाधिकारी ने बताया देख लो सब के वोट पड़ेंगे कह कर चले गए।सैकड़ों मतदाताओं के वोट कट गए ।
जिले भर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने आने वाले मतदाताओं में वोट कटने का आक्रोश दिखाई दिया कई ऐसे मतदान केंद्र थे जहां परिवार के 5 में से परिवार के लोगों के नाम कट गए l कई कई घर और कई गलियां के नाम मतदाता सूची से गायब थे इसके चलते सैकड़ों लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए ।
May 13 2023, 11:36