परिजनों का आरोप-रात में घर पर पहुंचकर तंंग और अभद्र व्यवहार करती है पुलिस, यदि तिरेल यादव दोषी है तो वारंट लाएं, कराएंगे सरेंडर
गया। शहर के रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बीघा के रहने वाले जयराम यादव ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर तंग करने और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जयराम यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते मंगलवार की रात्रि को रामपुर थाना की पुलिस और सिटी डीएसपी पीएन साहू दल बल के साथ उसके घर पर पहुंचे थे.
घर पर पहुंचने के बाद रात्रि में ही दरवाजा पीटने लगे. घर के पुरुष एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और महिलाएं मौजूद थी. किंतु पुलिस एक ऑटो की मदद लेकर घर की छत पर चढ़ गई और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया. घर में महिला पुलिस के बजाय पुरुष पुलिस घुस आई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है.
पुलिस मेरे बेटे तिरेल यादव को खोज रही थी. जयराम यादव का कहना है कि इस तरह पुलिस मेरे परिवार को परेशान कर रही है. यदि तिरेल यादव किसी मामले में दोषी है तो पुलिस वारंट लाए और हमें बताए कि इस मामले में उसकी खोज हो रही है तो हम लोग तिरेल यादव का सरेंडर कराएंगे, और नहीं है तो पुलिस हमारे परिवार को तंग नहीं करे.
जयराम यादव ने बताया कि मेरा पुत्र तिरेल यादव दोहरे हत्याकांड में बेल पर है. वहीं, सिविल लाइन थाना के केस संख्या 553/21 में इसकी जांच के लिए हाईकोर्ट का कागजात बीते महीने ही गया एसएसपी ऑफिस में जमा किया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यदि तिरेल यादव इस मामले में दोषी है, तो पुलिस हमें बताए. हम लोग तिरेल यादव का सरेंडर कराएंगे, लेकिन यदि दोषी नहीं है तो पुलिस हम लोगों को तंग नहीं करे. इस तरह से पुलिस रात में आती है, वह सही नहीं है. पुलिस मामले की सही जांच करें. हम लोगों की यही मांग है.
वहीं, तिरेल यादव की पत्नी संगीता कुमारी ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आई थी और परेशान किया है. ऑटो के सहारे छत पर चढ़ गई और फिर कमरे में नीचे आकर मेरी भाभी पर हाथ उठाया. हमेशा पुलिस आती है. मेरे पति को फंसाने की कोशिश हो रही है. हमारी मांग है कि जांच किजीए, यदि वह दोषी है तो हम लोग सरेंडर कराएंगे और नहीं है तो तंग नहीं किया जाए. हमारी पुलिस के अधिकारियों से भी यही मांग है.
वहीं, इस संबंध में गया के सिटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि तिरेल यादव पर सिविल लाइन थाना में दो कांड दर्ज है, जिसमें वह वांछित है. वांछित होने की स्थिति में पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने जरूर जाएगी.
May 13 2023, 10:05