होली फैमिली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, मेघा रानी ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी
![]()
गया/आमस। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर बेहतर अंक हासिल किया है। कलवन गांव स्थित होली फैमिली पब्लिक स्कूल के होनहार छात्रों ने अपने मेधा का डंका बजाते हुए शानदार सफलता हासिल की है।
स्कूल निदेशक मो. नसीमुद्दीन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। छात्रा मेघा रानी ने सबसे अधिक 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है। इसी तरह ताहा हलीम 90, नैतिक राज 86, साकिब आलम 85, अनस जमशेद 85, साईबा नाज़ 85, शदफ़ शेखाई 83, तानिया अज़हर 82, फैसल इक़बाल 79 और कामरान अख़्तर ने 79 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व परिवार का मान बढ़ाया है।
डिप्टी डायरेक्टर दानिश अकबर ने बताया कि परीक्षा कुल 84 छात्र-छात्रायें शामिल हुए थे। सभों ने बेहतर अंक लाकर परीक्षा पास किया है। छात्रों की उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रिंसिपल मो. हलीमुद्दीन, शिक्षक राजकिशोर सिंह, रामप्रवे प्रसाद, जमशेद खान, आरडी यादव, रश्मि सिंह और मो. मेराज ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।




May 12 2023, 23:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.5k