Exclusive: गया में दो मासूम जुड़वा बच्चे की हत्यारिन निकली मां, परिवारिक कलह से तंग होकर गला दबाकर की थी हत्या, पढ़िए पूरी घटना
![]()
गया। बिहार के गया में दो मासूम जुड़वा बच्चे की पटक-पटक कर मार डालने की घटना पर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। दो मासूम जुड़वा बच्चे की हत्यारिन कोई और नहीं बल्कि माॅ ही निकली।
पढ़ने में थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन हकीकत है। हत्यारिन मां से कड़ी पूछताछ में पुलिस को अपना अपराध को स्वीकारी है। एसएसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार की सुबह मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी रोड नंबर 5 में दो मासूम जुड़वा बच्चे की पटक-पटक कर हत्या करने की घटना हुई थी जिसमें पत्नी रानी कुमारी शर्मा ने मासूम बच्चे की हत्या करने का आरोप पति देवेश शर्मा पर लगाई थी।
जिसके बाद दोनों जुड़वा मासूम बच्चे के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा और मां के फर्द बयान के आधार पर मगध मेडिकल थाना में कांड संख्या 226/23 दर्ज कर एसआईटी टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में गहराई से दोनों मासूम जुड़वा बच्चे की माँ से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में माँ ने ही अपने दोनों जुड़वा बच्चे की हत्या करने की बात को स्वीकारी है।
पूछताछ में हत्यारिन मां ने बताई कि घर में परिवारिक कलह से तंग होकर दोनों मासूम बच्चे की स्वयं गला दबाकर हत्या कर दिए हैं और मैं भी आत्महत्या करने जा रही थी कि तब तक बगल के पड़ोसी आ जाने के कारण नहीं कर पाई। मैं जानबूझकर ही पति को जेल भेज जाना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गिरफ्तार हत्यारिन माँ रानी कुमारी शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




May 12 2023, 22:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.2k