दुमका : ऑटो पलटने से बालक की मौत, माँ गंभीर रूप से घायल, बीमार बेटे के इलाज के लिए दुमका आ रहे थे परिजन
दुमका :- जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-गोड्डा मार्ग पर लोहारडीह मोड़ के पास गुरुवार को आटो पलटने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।
मां को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। आटो हंसडीहा का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक धोबा पंचायत के बदरा कुशमाहा गांव का संटु मिर्धा अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ बेटे घनश्याम को इलाज के लिए दुमका लेकर जा रहा था। बाजार से बदरा की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। तेज धूप होने के कारण संटू ने पहले बस से जाने का निर्णय लिया। वह पत्नी एवं बेटा के साथ घर से पैदल बाजार आ रहा था। रास्ते में गोड्डा की ओर से एक आटो में केवल एक महिला ही बैठी थी। सभी लोग आटो में सवार होकर बाजार आ रहे थे।
लोहारडीह मोड़ के पास एक दूसरे आटो से ओवरटेक कर आगे बढ़ने के कारण आटो पलट गई। वाहन पलटते ही बेटा एवं पत्नी नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से पत्नी एवं बेटा को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां आठ वर्षीय घनश्याम को मृत घोषित कर दिया गया।
पत्नी के सिर पर गंभीर चोट लगी है और पैर भी टूट गया है। मृतक संटु का सबसे छोटा बेटा था। वहीं बालक की मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो गई।
स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल था। दुर्घटना के बाद आटो को सीधा कर चालक किसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक आया और आटो को खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 11 2023, 21:12