दुमका : कोलकाता से 20 को शुरू होगी गौरव यात्रा, आईआरसीटीसी ने दी 33 फीसदी की छूट
दुमका : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड कोलकाता से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव यात्रा शुरू करेगी। यात्रा के तहत विशेष ट्रेन 20 मई से कोलकाता से रवाना होगी।
भारतीय रेलवे इस योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को 33 फीसदी छूट दी जा रही है। भारत गौरव यात्रा के तहत यात्री उज्जैन, विश्वामित्री, द्वारका, सोमनाथ, शिर्डी और नासिक के प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
आईआरसीटीसी के जॉइन्ट जनरल मैनेजर राजेन्द्र बोर्बन ने कहा कि भारत गौरव यात्रा 20 मई से शुरू होकर 31 मई को समाप्त होगी। यात्रा के दौरान 650 यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था की गई है जिसमें करीब 485 श्रद्धालुओं ने टिकट बुकिंग करवा ली है। कहा कि ट्रेन में भारतीय संस्कृति की झलक दिखायी देगी। श्रेणी के हिसाब से यात्रा का बजट तय किया गया है। स्लीपर क्लास का शुल्क 20 हजार 60 रुपये प्रति व्यक्ति और थर्ड एसी क्लास में 31 हजार 800 प्रति व्यक्ति तय किया गया है। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम और घूमने की सुविधा उपलब्ध होगी।
ट्रेन में चाय, नाश्ता और भोजन दिए जाएंगे। कहा कि कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध होंगे। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। मौके पर आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर दीपांकर मन्ना भी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 11 2023, 21:10