फर्जी पत्रकारों की अब खैर नहीं, गैर सूचीबद्ध न्यूज़ चैनल, यूट्यूब और पोर्टल चलाने वालों पर होंगी कार्रवाई
सरायकेला :- सरकार ने फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. अब झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला सहित अन्य जगहों पर गैर सूचीबद्ध न्यूज चैनल, यूट्यूब न्यूज चैनल न्यूज और पोर्टल का सत्यापन करते हुए अब विधिसम्मत् कार्रवाई की जाएगी।
इसे लेकर झारखंड, रांची विशेष शाखा ने सरायकेला-खरसावाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी आदेश जारी किया है.इसके अलोक में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय ने जिले के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को आदेश जारी किया है।
इसमें बताया गया है कि प्राप्त झारखण्ड में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल, न्युज पोर्टल, न्युज एप, इन्टरनेट वेबसाईट है जो सूचना एवं जनसंपर्क विभग (आई०पी०आर०डी०) से सूचीबद्ध नहीं है. इस तरह के चैनल में 4-5 लोग काम करते हैं एवं उक्त चैनल का आईडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं.
इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है. ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था-शांति व्यवस्था संधारण हेतु डयूटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं. इनके द्वारा कई बार भ्रमक- गलत ढ़ंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है. वैसे चैनलों पर जांचोपरांत आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां ने की थी पहल
बता दें कि हाल ही में यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद जिले के पत्रकारों ने प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के बैनर तले अध्यक्ष भरत सिंह की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का एक ज्ञापन उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा था. उसमे कहा गया था की फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ा हादसा हो सकता है. इस पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही करने की बात कही थी.
इधर इससे संबंधित सरकार से आदेश जारी होने पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह एवं उनकी टीम ने खुशी जाहिर की है।
May 10 2023, 22:39