*एक सभासद प्रत्याशी ने फर्जी राशन कार्ड बनाकर अपने पक्ष में करवाया मतदान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव में एक सभासद प्रत्याशी ने फर्जी राशन कार्ड बनाकर अपने पक्ष में करवाया मतदान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लोखरियापुर वार्ड नंबर 18 नई आबादी कटरा निवासी शरीफ पुत्र रज्जाक, मंजन पुत्र बच्चन अली,खलीकुन पत्नी रज्जाक पूनम पत्नी रामू, रहमत अली पुत्र निसार अहमद ने कोतवाली पुलिस व उप जिला अधिकारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है
कि, विगत 2 मई को वार्ड नंबर अट्ठारह लोखरियापुर से सभासद पद का एक प्रत्याशी पीड़ितों के घर आया और लालच दिया कि 24 घंटे में हम तुम्हारा राशन कार्ड बनवा देंगे।
तुम लोग हमको वोट दे देना, पीड़ितों का आरोप है कि उक्त सभासद प्रत्याशी ने 15 सौ रुपए प्रति राशन कार्ड बनवाने के लिए भी लिया है, 3 मई की रात को उक्त प्रत्याशी ने हम सबको राशन कार्ड की पर्ची पकड़ा कर कहा कि तुम लोगों का कार्ड बन गया है और अब अपना राशन दुकानदार से उठा लिया करना, उक्त प्रत्याशी ने हम सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही, पीड़ितों के अनुसार मतदान के उपरांत जब हम लोगों ने राशन कार्ड की पर्ची पूर्व सभासद को दिखाई तो उन्होंने पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार से जानकारी लेकर बताया कि, श्रीमती सलीमुन, यासमीन, खतीकुन व पूनम के नाम से ना तो कार्ड था, ना है, ना ही कभी सरकारी वेबसाइट से बनाया गया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी राशन कार्ड बनवाकर मतदान करवाने का प्रार्थना पत्र मंगल वार को मिला है, जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
May 10 2023, 17:24