पारा मेडिकल छात्र संघ ने 6 सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार के मेडिकल कालेज में किया धरना प्रदर्शन
पटनासिटी: पारा मेडिकल छात्र संघ ने अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर आज पूरे बिहार के मेडिकल कालेज में धरना प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में पटना सिटी के भूतनाथ मोड़ स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया। ,साथ ही स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाए ।साथ ही कालेज और प्राचार्य के ऑफिस में ताला जड़ कर विरोध किया ।
इस मौके पर छात्रों का कहना था की पारा मेडिकल के छात्र कई वर्षो से लगातार बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांगो को पूरा करने का आग्रह करते आए है पर सरकार उनकी बातो पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
आज सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन समेत कई अन्य जगहों पर टेक्नीशियन की घोर कमी है। ऐसे में पारा मेडिकल के छात्रों का कोर्स पूरा कराकर उन्हें बेरोजगारी दूर की जा सकती है पर सरकार के नाकामी के कारण पारा मेडिकल के छात्रों का भविष्य अंधकार में है। पारा मेडिकल के छात्रों का कोर्स को पूरा नहीं कराया जा रहा है।
May 10 2023, 16:53