हज़ारीबाग: नगर निगम की हुई समीक्षात्मक बैठक,अवैध निर्माण की जांच करने तथा उस पर कार्यवाई करने का दिया गया आदेश
हज़ारीबाग: नगर आयुक्त ने नगर निगम हजारीबाग के सभी कोषांगों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। नक्शा विभाग को शहर में बन रहे अवैध निर्माण की जांच करने तथा उस पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त ने वार्डवार होलडिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस की जांच करने हेतु टीम गठित करने का आदेश दिया।
जन्म मृत्यु शाखा को ससमय आवेदनों का निष्पादन करने को कहा गया ,इस हेतु विस्तृत रिकॉर्ड लिखने का आदेश दिया गया, ताकि आवेदक को परेशानी उठानी न पड़े। पी जी एम एस तथा अन्य पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्पादन करने का आदेश दिया गया।
नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृरह करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निदेश श्री राजीव रंजन ,नोडल पदाधिकारी को दिया।नगर आयुक्त ने गत माह के लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन सफाई मित्रों को पुरस्कृत किया जिसमे 1000 रुपए प्रोत्साहन राशी तथा एक बैग दिया गया।ये सफाई मित्र है चंदन कुमार,संजय ठाकुर तथा आजाद अहमद।
May 10 2023, 14:38