झारखंड की आईएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अब चार महीने बाद 25 सितंबर को बेल पिटीशन पर होगी सुनवाई
झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनके द्वारा दाखिल बेल पिटीशन पर शीर्ष अदालत चार महीने बाद 25 सितंबर को सुनवाई करेगी। बता दें कि पूजा सिंघल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत दिए जाने की गुहार लगाई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने तत्काल सुनवाई करने के बजाय इसके लिए 25 सितंबर की तिथि का निर्धारण किया। इस आधार पर कहा जा रहा है कि सिंघल के बेल पिटीशन पर चार महीने बाद सुनवाई होगी तब उनके लिए राहत का रास्ता निकलेगा।
ज्ञातव्य है कि मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने उन्हें गत 11 मई को गिरफ्तार किया था। वे अंतरिम जमानत के आधार पर बीते 03 जनवरी को जेल से बाहर निकली। इसके बाद फिर 04 मई को जेल गई। सुप्रीम कोर्ट ने पुनः दो महीने की अंतरिम जमानत की सुविधा प्रदान की। हाल ही में ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल सहित अन्य पर आरोप गठित किया है। अब इस मामले में सभी के खिलाफ ट्रायल चलेगा।
May 09 2023, 16:12