ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या
हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी साइट ऑफिस के निकट अपराधियों ने आज मंगलवार को ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित बरवाडीह।
बताया जा रहा है कि बड़कागांव मुख्य चौक से एक किलोमीटर दूर स्थित एनटीपीसी के पुराना साइड कार्यालय के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी किया गया। सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जीएम शरद कुमार की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है।
वहीं बॉडीगार्ड की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वे गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान दो अपराधी मोटरसाइकिल पर वहां आये और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे घटनास्थल पर ही शरद बाबू की मौत हो गयी। उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।
May 09 2023, 16:01