/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz उपायुक्त ने जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश Hazaribagh
उपायुक्त ने जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमि अधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी साइट ऑफिस के निकट अपराधियों ने आज मंगलवार को ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित बरवाडीह। 

बताया जा रहा है कि बड़कागांव मुख्य चौक से एक किलोमीटर दूर स्थित एनटीपीसी के पुराना साइड कार्यालय के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी किया गया। सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जीएम शरद कुमार की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। 

वहीं बॉडीगार्ड की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वे गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान दो अपराधी मोटरसाइकिल पर वहां आये और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे घटनास्थल पर ही शरद बाबू की मौत हो गयी। उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।

हज़ारीबाग: आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।




वन नेशन वन राशनकार्ड की सहज सुलभता सुनिश्चित कराने का निर्देश।

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जनवितरण प्रणाली के माध्यम से लाभूकों को मिलने वाले राशन वितरण सहित विविध समस्याओं एवं उनके समाधान की समीक्षा की गई। इस क्रम में लाभूकों के द्वारा नये राशनकार्ड बनाने, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, राशनकार्ड से नाम हटाने, वन नेशन वन राशन के तहत प्राप्त आवेदन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वन नेशन वन राशन के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभूकों को अपने सुविधा के हिसाब से राशन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉग ईन पर प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। 

वहीं हरा राशन कार्ड के लिए आवंटित अनाज का नवम्बर माह के बैकलॉग को पीडीएस दुकानों में कैम्प लगाकर लाभूकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया। ताकि लोग लाभान्वित हो सके और अगले माह के वितरण की प्रक्रिया के तहत अनाज उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे एफसीआई एवं एसएफसी के माध्यम से माह मई का खाद्यन्न का उठाव एवं वितरण 15 मई तक कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। वहीं डाकिया योजना के तहत लक्षित समुदाय के घरों तक राशन वितरण करते हुए एप्प के माध्यम से संबंधित आंकड़ों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

 बैठक में पीजीपोर्टल के माध्यम से आमजनता के राशन खाद्यन्न से संबंधित लंबित 67 शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश संबंधित क्षेत्रीय पणन अधिकारियों को दिया गया। 

मौके पर सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में लैम्प्स एवं पैक्स को सशक्त करने एवं बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड करने का निर्देश दिया। 

साथ ही सहकारिता विभाग की योजनाओं के तहत अपनी कार्ययोजना को तैयार करने आगामी कृषि मौसम में लोगों को खाद्य बीज की समस्या न हो इसके लिए कृषि विभाग के साथ समन्वय करते हुए योजना क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहाकारिता पदाधिकारी, एमओ, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

बाबूलाल मरांडी ने एक फेसबुक पर एक पोस्टर जारी किया, शीर्षक दिया ''द झारखंड स्टोरी' : करप्शन के किरदार''


राँची। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्टर जारी की है। इस पोस्टर में उन्होंने उन 10 लोगों के नाम जारी किए हैं जो इन दिनों ईडी की रडार में है। 

कुछ को ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तो कईयों से अब भी पूछताछ कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने इसे 'द झारखंड स्टोरी' : करप्शन के किरदार नाम दिया है। उन्होंने लिखा है कि ये कवर पोस्टर किरदारों की बस एक झांकी है। इंतजार कीजिए..बाकि किरदारों के नाम आने बाकीं है।

उपायुक्त के निर्देश पर एक साथ जिले के 240 विद्यालयों पर किया गया औचक निरीक्षण

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर आज सोमवार 8 मई को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के समय सारणी के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा प्रातः 7 बजे से औचक निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्यों को व्यापक स्तर पर एक साथ औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे। 

कई श्रोतों से प्राप्त शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर उपायुक्त ने समेकित रूप से इस कार्य को अंजाम दिया। 

इसी क्रम में आज उपायुक्त ने भी तीन विद्यालय आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय,नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विधालय,हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की।

आज संपन्न हुए औचक निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 विद्यालयों की जांच की गई जिसमें 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन कई शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं रखते हुए विद्यालयों में नहीं आते है वैसे गैरजिम्मेवार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए उपायुक्त निरंतर प्रयासरत है।

उपायुक्त के निर्देश पर एक साथ जिले के 240 विद्यालयों पर किया गया औचक निरीक्षण

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर आज सोमवार 8 मई को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के समय सारणी के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा प्रातः 7 बजे से औचक निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्यों को व्यापक स्तर पर एक साथ औचक निरीक्षण के आदेश दिए थे। 

कई श्रोतों से प्राप्त शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत पर उपायुक्त ने समेकित रूप से इस कार्य को अंजाम दिया। 

इसी क्रम में आज उपायुक्त ने भी तीन विद्यालय आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय,नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विधालय,हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की।

आज संपन्न हुए औचक निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 विद्यालयों की जांच की गई जिसमें 74 शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन कई शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं रखते हुए विद्यालयों में नहीं आते है वैसे गैरजिम्मेवार शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए उपायुक्त निरंतर प्रयासरत है।

हजारीबाग: मांडू विधायक ने किया मध्य विद्यालय के मरम्मती कार्य का शिलान्यास

हजारीबाग:- आज दिनांक 07 मई 2023 दिन रविवार को हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड अंतर्गत हेन्देगढा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्रामीण विकास (विभाग ग्रामीण कार्य मामले D. M. F. T. मद अंतर्गत प्रखंड चुरचू में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेन्देगढ़ा की मरम्मती हेतु विविध कार्य का नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किए ।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी!! मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, आजसू महा सचिव परमेश्वर महतो, हेंदेगढ़ा मुखिया गिरजा कुमारी,खेमलाल महतो,अमित रॉय,मीडिया प्रभारी,नरेश राम, इसवारी महतो, तालेसर महतो,गोपाल महतो,दसरत महतो उप मुखिया, लाल मोहन महतो,विजय महतो,साहिद सरकारी शिक्षक अरुण कुमार,इम्तियाज अंसारी,मदन महतो,चंद्र देव कुमार महतो,महावीर महतो,हेड मास्टर दिनेश कुमार, राजेश कुमार,रुपा श्री सहायक शिक्षिका,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थें!!

हजारीबाग यूथ विंग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन, 70 से अधिक लोगों ने कराया विभन्न बीमारियों की जांच


हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन रामनगर चौक स्थित पारसनाथ ट्रेवल्स के समीप किया गया। यह शिविर दूसरी बार आयोजित किया गया था । शिविर का उद्घाटन हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, समाज सेवी दीपक सिंह,पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी ने फीता काटकर किया।

 जांच शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का जांच किया गया। शिविर में डॉ वी वेंकटेश एवं महिला विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता खण्डेलवाल ने सेवा दिया। जांच शिविर में 70 से अधिक लोगों ने जांच करवाया। शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रारंभ रहा। शिविर में विशेष योगदान मानसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी का रहा।

जांच शिविर में मुनि देवी, बुधन महतो,खुशबू कुमारी,बीरेंद्र सिंह,अनु सिंह,विवेक सिंह,माला जैन,अमीषा सालनी,रेस्मी देवी, मृत्युंजय सिंह,सुमन सौरव सहित कई लोगों ने जांच करवाया।

मौके पर सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकास तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ऋतिक जैन समाजसेवी दीपक सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने डॉ वी वेंकटेश एवं डॉ अंकिता खंडेलवाल का आभार जताया। साथ ही कहा कि यूथ विंग आगे भी ऐसी शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिविर में 70 सभी अधिक लोगों का जांच किया गया है। यह शिविर यूथ विंग के द्वारा दूसरी बार लगाया गया है।

कृषि मंत्री एवं कृषि विभाग के सचिव ने भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, हजारीबाग के निधन पर जताया दुःख, विभाग के लिए बताया अपूरणीय क्षति

हजारीबाग:- झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग अंकेश तिर्की जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा की विभाग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, इस दुख की घड़ी में पूरा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग उनके परिजन के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से कामना की,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबूबकर सिद्दीक ने भी अंकेश तिर्की जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है,उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजन के साथ खड़े हैं, विभागीय सचिव के निर्देश के तुरंत बाद भूमि संरक्षण निदेशक श्री अजय कुमार अस्पताल पहुंचे और उनके परिजन से मुलाकात की।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पिछले 20 दिनों से बीजेपी के पक्ष में पसीना बहा रहे हैं हजारीबाग विधायक

हज़ारीबाग: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव -2023 का प्रचार गर्मजोशी से चल रहा है। यहां आगामी 10 मई को मतदान है और उसके बाद 13 मई को चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। पिछले करीब 20 दिन से कर्नाटक चुनाव में पसीना बहा रहे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ।

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नेतृत्व के निर्देश पर बैंगलोर के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। कर्नाटक जिसकी कला, संस्कृति, भाषा अलग होने के बावजूद विधायक मनीष जायसवाल शुरूआत दिनों से ही यहां के कार्यकर्ताओं के चहेते बन कर उनके बीच चुनावी माहौल और रणनीति बनाने का सकारात्मक पहल

भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कर रहे हैं। 

मनीष जायसवाल बताते हैं की लड़कों की मशीनों के तरीके बूथ स्तर की संगठनात्मक मजबूती कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत का आधार बनेगी। मनीष जायसवाल बताते हैं कि यहां बहुत स्तर पर जिस प्रकार संगठन के कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्यों में पूरी शिद्दत के साथ जोड़ते हैं वह अतुलनीय है।

 वे मानते हैं कि यहां संघे शक्ति कलियुगे पूरी तरह चरितार्थ होती है। भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं में अनुशासन सर्वोपरि माना जाता है और पूरी तरह अनुशासित होकर यहां के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भी संगठन के निर्देश और संगठनात्मक प्रभारियों के दिशा निर्देश को लक्ष्मण रेखा मानकर कार्य करते हैं।

 यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता.. नारियों के प्रति भारतीय सम्मान का परिचय देते हुए भाजपा कार्यकर्ता यहां संगठन के हर एक दायित्व पर महिलाओं को विशेष स्थान देते हैं और यही कारण है की मातृशक्ति भी संगठनात्मक कार्यों के साथ भाजपा के पक्ष में अपना पूरा जोर लगा रही है। कर्नाटक में भाजपा संगठन में महिलाओं की उपस्थिति प्रदेश कमेटी से लेकर बूथ कमेटी तक मजबूती से दिखती है। 

शहरी क्षेत्र में रोड शो के दौरान यहां करीब सवा लाख रुपैया के एक माला का जिक्र करते हुए विधायक मनीष जायसवाल बताते हैं कि यहां के लिए यहां कॉमन है। जिसे क्रेन के द्वारा उठाया जाता है। सैकड़ों केजी सेव, नारंगी,अनारस और नारियल जैसे फलों से निर्मित विशाल माला पहनाकर यहां आगंतुक प्रतिष्ठित नेताओं का स्वागत किया जाता है। स्वागत का यह दृश्य बेहद ही अद्भुत और मनमोहक होता है। 

विधायक मनीष जायसवाल बताते हैं कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा के प्रति गजब का लहर दिख रहा है और यहां की जनता ने एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। वे कहते हैं की दक्षिण भारत से कई संगठनात्मक और चुनावी अनुभव लेकर झारखंड लौटेंगे और सकारात्मक बातों को अपने दिनचर्या में अमल करते हुए जन सेवा में शिद्दत से जुटेंगे ।