श्रद्धानंद सिंह ने कटकमदाग में किया टाइल्स, ग्रेनाइट, मार्बल और छड़-सीमेंट के नवीन प्रतिष्ठान शुभम ट्रेडिंग का उद्घाटन
हजारीबाग: कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि के पुत्र हैं इसके संचालक, शुभम सागर ने कहा उचित दर, गुणवत्त सामग्री के साथ ग्राहकों का विश्वास जीतना होगा मूल उद्देश्य
कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया रोड़ पर स्थित ग्राम कटकमदाग में शुभम ट्रेडिंग नामक नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को हुआ। प्रतिष्ठान का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी सह आरएसएस के स्वयंसेवक श्रद्धानंद सिंह ने नारियल फोड़कर और उनकी गरिमामयी उपस्थिति में कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू के माता महेश्वरी देवी और पिता लखन साव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस नवीन प्रतिष्ठान शुभम ट्रेडिंग में टाइल्स, ग्रेनाइट, मार्बल, छड़ और सीमेंट का थोक एवं खुदरा विक्रय होगा। प्रतिष्ठान में वरमोरा, लेविस, अंबानी, हिटको, व्यू-बेको कंपनी के टाइल्स और मार्बल का विशेष आकर्षक कलेक्शन हैं। प्रतिष्ठान के संचालक शुभम सागर ने कहा कि कटकमदाग क्षेत्र के लोगों को अब टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट, छड़ और सीमेंट के लिए हजारीबाग शहर या बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उचित दर और उन्नत गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को संतुष्ट करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि अपने सपनों का घर बनाना और उसे सजाना सभी जनों का सपना होता है। लोगों के घर सजाने के सपने को साकार करने में यह नवीन प्रतिष्ठान हितकर साबित होगा। श्रद्धानंद सिंह ने शुभम ट्रेडिंग के संचालक शुभम सागर और उनके परिवार जनों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
मौके पर विषेश रूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, भाजपा नेता कैलाश प्रसाद ओझा, कृषि, जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, कमल साहू, महामंत्री अरुण राणा, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, सुरेंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, राजू साव, जगन्नाथ प्रजापति, महेश प्रसाद, अशोक साव, सुनील यादव, बसंत यादव, सुनील कुमार, महादेव प्रजापति, कल्लू राम, महेंद्र यादव, परमेश्वर गोप, परमेश्वर साव, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, सुरेश राम, सुरेश साव, सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, अभिषेक यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
सदर विधायक की पहल बन रही है प्रेरक, नवीन प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर गौसेवा हेतु लोग कर रहें हैं सहयोग राशि दान
नवीन प्रतिष्ठान शुभम ट्रेडिंग के संचालक ने गौशाला के लिए दिया 51 सौ रुपए का सहयोग राशि
May 08 2023, 21:51