झारखण्ड में 272 पुलिस थाने PSP सिस्टम से जुड़े, पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया में आएगी तेजी, अवांछित तत्वों के लिए पासपोर्ट लेना नहीं होगा आसान
दुमका : झारखण्ड में अवांछित तत्वों एवं आपराधिक किस्म के लोगों को पासपोर्ट मिलना अब आसान नहीं होगा तो वहीं पासपोर्ट से संबंधित पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लायी जाएगी। रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और झारखण्ड पुलिस के संयुक्त प्रयासों के बाद अब तक 272 पुलिस थानों को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा जा चुका हैं।
शनिवार को कन्वेंशन सेंटर में प्रमंडल स्तरीय पासपोर्ट पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पर आयोजित एक कार्यशाला में पासपोर्ट सत्यापन के मुद्दे पर चर्चा की गयी। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यशाला में दुमका सहित साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा एवं देवघर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता के0 ने पासपोर्ट से संबंधित पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस सत्यापन की जरूरत, सत्यापन के दौरान पालन की जानेवाली सटीक प्रक्रिया और मौजूदा साधनों का प्रयोग कर उसे त्वरित गति से सम्पन्न करने की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की ताकि राज्य के पासपोर्ट आवेदकों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके। डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने पुलिस जांच प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि पासपोर्ट अवांछित तत्वों को जारी नही हो इसका भी ध्यान रखा जाना जरूरी है।
कार्यशाला में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार, जगनारायण प्रसाद, दीपेंद्र कुमार और उमाशंकर दुबे ने पासपोर्ट सत्यापन पर अपनी प्रस्तुति दी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 08 2023, 21:29