12 से 21 मई को होगा महायज्ञ,यज्ञशाला और देव प्रतिमाओं का हो रहा निर्माण
मुजफ्फरपुर। 12 मई से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यज्ञशाला और देव प्रतिमाओं का निर्माण भी हो रहा है।
इसकी तैयारियों की समीक्षा एवं सफ़ल आयोजन के लिए रविवार को सोमनाथपुरी, मिठनसराय में महासभा बुलाई गई। अध्यक्षता यज्ञाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने की। बैठक के बाद महायज्ञ के संयोजक अधिवक्ता अरुण पाण्डेय ने बताया कि महायज्ञ में तन-मन-धन से सहयोग देने के लिए लोग आ रहे हैं। सभी सनातनी, ग्रामवासियों एवं महायज्ञ समिति के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महायज्ञ के सफ़ल आयोजन के लिए अपनी राय एवं सहयोग देने की कृपा करें।
इसके लिए सोमवार की सुबह आठ बजे बैठक बुलाई गई है। सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए जिन संकल्पों को हम सभी ने लिया था, उसे पूरा करने में सबका सहयोग अपेक्षित है। बताते चलें कि बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।
11 मई को सुबह आठ बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें 501 कुंवारी कन्याएं और युवतियां शामिल होंगी। संगम घाट से जलबोझी के बाद नगर भ्रमण होगा। नगर भ्रमण के बाद यज्ञ मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन होगा। 12-21 मई तक महायज्ञ होगा। 1008 दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। चौबीसों घंटे हवन चलेगा। मौके पर राम कथा व रासलीला का आयोजन भी होगा। यज्ञ के दौरान हर दिन अनवरत भंडारा चलता रहेगा। शिवभक्तों के सहयोग से यह यज्ञ संपन्न होगा।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी, मुखिया इंद्रमोहन झा, शंकर कुशवाहा, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे, विकास चौबे, कमलेश कांत गिरि, नीरज प्रकाश, रंजन कुमार, श्रीकांत पांडे, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित रामकुमार मिश्र,सुरेश सिंह, अरुण तिवारी, चुटुन तिवारी, लालू पांडे, कौशल कुमार झा, रवि दुबे, साकेत तिवारी, आदित्य कुमार, समोद राम, अरुण राम, बबलू राम आदि भी शामिल रहे।
May 08 2023, 13:17