चाकुलिया रेंज के लुगाहारा गांव (बहरागोड़ा प्रखंड) में वन विभाग की टीम ने किया कैम्प,हाथियों के झुंड के कारण यहां है दहशत
सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर सीमा से सटे कोल्हान के चाकुलिया रेंज स्थित लुगाहारा गांव (बहरागोड़ा प्रखंड) में वन विभाग की टीम शनिवार को पहुंची।
रेंजर दिगविजय सिंह के नेतृत्व में क्यूअरटी की टीम गांव में कैंप किए हुए हैं। देर रात तक हाथियों झुंड को गांव से पश्चिम बंगाल मेदनीपुर की ओर खदेड़ा गया।
हाथियों झुंड को खदेड़ने के लिए ग्रामीणों के बीच टॉर्च, मशाल, मोबिल, पटाखे भी वन विभाग ने बांटा। इधर, वन विभाग की टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी समस्याअों को रखा। कहा कि हाथियों झुंड ने उनके खेत नष्ट कर दिए हैं। जबकि घरों को भी काफी नुकसान क्षति पूर्ति पहुंचाया है। हाथ में मशाल लेकर एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा जान की बाजी लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा करते देखा गया । यह सिलसिला रातभर चला । हाथियों की ,झुंड की डर से लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया ।जिसका डर लोगो की दिलों दिमाग में समा गया है।लोगों में भय बना हुआ है कि कही हाथी मौत बनकर उनके आंगन में खड़े न हो जाए।
करीब डेढ़ दो माह से ग्रामीण हाथियों से प्रभावित हैं। रेंजर द्विगविजय सिंह ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों के बीच सामग्रियां बांटी गई है। वे खुद क्टूअारटी टीम के साथ लुगाहारा गांव में कैंप किए हुए हैं। गांव की ओर प्रवेश न करे जिसको देखते हुए हाथियों को पश्चिम बंगाल की ओर खदेड़ा गया।
पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र में बंगाल सरकार द्वारा हाथियों की झुंड की आबाजाही रास्ते में कॉरिडोर खोद देने से गजराज।का झुंड भटक कर झारखंड राज्य में प्रवेश कर जाते हे। वन विभाग द्वारा हाथियों की आने की सूचना ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर जन जीवन भयबीत रहने लगे ।
May 07 2023, 18:50