/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *धड़ल्ले से हो रहा खनन का कारोबार, कार्रवाई करने से झिझक रहे जिम्मेदार* Gonda
*धड़ल्ले से हो रहा खनन का कारोबार, कार्रवाई करने से झिझक रहे जिम्मेदार*


नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिना अनुमति के दिन-दहाड़े खनन माफिया सैकड़ों घन मीटर खनन की घटना को अंजाम देते हैं लेकिन स्थानीय जिम्मेदार जानकारी और शिकायत के बाद भी कारवाई करने में झिझकते नजर आते हैं।

क्षेत्र के लिदेहना, परसहना, सरायखत्री, देवी नगर, नरायनपुर, लौव्वावीरपुर, परसापुर, सिरसा, खडौंवा, माझा राठ सहित दर्जनों गांव में ये खनन माफिया सक्रिय हैं। बीते दिनों मधवापुर गाँव में नायब तहसीलदार रंजन मौर्या द्वारा खनन पर कारवाई की गई थी जिसके बाद घटनाओं में कमी आई थी लेकिन अब एक बार फिर क्षेत्र में खनन की घटनाओं की बाढ आ चुकी है।

रविवार को देवीनगर में खनन माफियाओं द्वारा रैपर मशीन लगाकर बिना अनुमति के खनन किया जा रहा था इस संबध में स्थानीय लेखपाल राम नरायन बिंद से बात की गई तो उन्होंने मौके पर पंहुचने में असमर्था जाहिर की वहीं नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने कारवाई करने की बात कही है। रविवार को ही जटमलपुर गाँव में सड़क किनारे खनन कर रहे लोग मौके पर पंहुचते ही फरार हो गए। वहीं लिदेहना ग्रंट में बडे पैमाने पर हो रहे खनन के मामले में स्थानीय लेखपाल रमेश त्रिपाठी ने अनुमति होने का हवाला दिया।

इस मामले में एसडीएम ने क्या कहा, जनिए

दो दिन पहले नरेंद्रपुर गाँव में सरकारी तालाब पर खनन माफिया विनय पाठक द्वारा जेसीबी से दूसरी बार खनन किया गया स्थानीय लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन खनन के समय उनका नंबर बंद ही रहता है।बीते सप्ताह क्षेत्र के दुल्लापुर, तुलसीपुर माझा, भोपतपुर, विश्नोहरपुर, कोल्हमपुर इमाम सहित कई गाँवों में खनन माफियाओं ने खनन की घटना को अंजाम दिया लेकिन स्थानीय जिम्मेदारों के द्वारा अधिकतर मामलों में अनभिज्ञता जाहिर की गई तो कुछ मामलों में मौके पर पंहुचने के बाद भी कारवाई के नाम पर लीपापोती की गई। इस ढुलमुल रवैये से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस संबध में उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि लगातार बढ़ रही खनन की घटनाओं के संबंध में स्थानीय लेखपालों से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*”ना खाता ना बही बस पटवारी साहब सही” पटवारी की मनमानी से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन*


गोंडा- क्षेत्र के सरायखत्री गाँव में पटवारी की मनमानी से परेशान 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नियमानुसार कारवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। सरायखत्री गाँव के मोहनापुर मजरे जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया जाना फिलहाल गाँव में पाइप लाइन बिछाने का काम जोर-शोर से चल रहा है लेकिन जिस जमीन पर पानी की टंकी के निर्माण की योजना है उस जमीन को लेकर विवाद है।

गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग दलित महिला सोम्मारी देवी पत्नी जग्गे ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि गांव में पानी की टंकी के निर्माण हेतु राजस्व विभाग और ग्राम प्रधान द्वारा खुली बैठक कर गाटा संख्या 78 मि/09000 का प्रस्ताव बनाकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिसे बीते 23 अप्रैल जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया था। महिला का आरोप है कि अनुमोदित भूमि ग्राम प्रधान विनोद कुमार के अति करीबी लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा रखा है। इसलिए राजनैतिक रूप से विवश ग्राम प्रधान और स्थानीय लेखपाल ने अनुमोदित भूमि को खाली कराने के बजाय दूसरे मजरे मोहनापुर में गाटा संख्या 159 को पानी की टंकी के निर्माण के लिए प्रस्तावित कर दिया। जबकि जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित भूमि पर ही पानी की टंकी का निर्माण होना चाहिए।

मनमानी का आलम यह है कि गाटा संख्या 159 की भूमि 40 वर्ष पहले शासन द्वारा बुजुर्ग महिला को दी गई थी और तभी से वह उक्त भूमि में अपने 05 बेटों- बहुओं, नाती-नातिन के साथ गुजर-बसर कर रही है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से उसकी जिस जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है उसके अतिरिक्त महिला के पास ना तो कोई अन्य जमीन है और ना जीविकोपार्जन का साधन।

इस संबध में ग्राम प्रधान विनोद कुमार से जब बात की गई तो वह कोई तर्कसंगत जवाब देने की जगह भड़क गए और बोले कि मेरे नाम शिकायत कर दीजिए। स्थानीय लेखपाल रामकुमार विंद ने कहा कि उन्होंने जल्द ही चार्ज लिया है इसलिए बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं शनिवार को नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने मौके पर पंहुच कर जांच-पड़ताल की जिसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर टंकी जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित भूमि पर बनवाने की मांग की है।इसी गांव के लेखपाल रविन्द्र कुमार प्रजापति को उनके मनमाने रवैये के कारण निलंबित कर दिया गया था। बुजुर्ग महिला ने सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह को भी समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखा था।

*करंट लगने से घायल युवक की लखनऊ ले जाते समय मौत*


गोंडा- जिले के एससीपीएम अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर 28 वर्षीय युवक की करनैलगंज के पास एंबुलेंस में मौत हो गई। सीएचसी करनैलगंज से मिली जानकारी के अनुसार इरसाद 28 वर्ष पुत्र महरून खान निवासी बीरपुर भोज थाना खरगूपुर करंट की चपेट में आ गया था। जिसका इलाज गोंडा मुख्यालय के एससीपीएम अस्पताल में चल रहा था।

हालत बिगड़ने पर इरशाद को लखनऊ के लिये रेफर किया गया था। जिसके बाद इरशाद को प्राइवेट एंबुलेंस से करनैलगंज के पास हालत बिगड़ने पर एंबूलेंस कर्मी उसे सीएचसी करनैलगंज लाए। जहां तैनात चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया।

*गांव में गंदगी, शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं*


गोंडा- गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहे नाली के पानी व गंदगी से आजिज ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर निवासी अजय श्रीवस्ताव सहित तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है।

शिकायत में कहा है कि उसके गांव के मुख्य मार्ग पर नाली का पानी भरा रहता है। जिससे ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं गांव में जगह-जगह गंदगी की भरमार है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर अधिकारीगण समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं तो ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देने को विवश होंगे।

*एक साल से गांव के ही युवक और उसका भाई कर रहे युवती का यौन शोषण, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच*


गोंडा- एक युवती को गांव के ही एक युवक ने पहले गुमराह करके मोबाइल दिया।उसके बाद युवती का फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। एक वर्ष से लगातार युवती का शोषण करता रहा। इससे परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। युवती की मां ने कोतवाली में युवक व उसके भाई पर शारीरिक शोषण एवं मारपीट गाली गलौज, धमकी देने की तहरीर दी है।

मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के गांव का है। जहां एक महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को गांव के ही एक युवक में पहले उसे प्रलोभन देकर मोबाइल दिया और फिर बात करने लगा। धीरे-धीरे उसने उसके बेटी की फोटो और वीडियो क्लिप बनाई। जिसे दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर एक वर्ष से लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसकी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दिया। उसके परिजन युवक के घर पहुंचे तो वहां युवक व उसके भाई ने मिलकर धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया और वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर भगा दिया।

युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में है दोनों पक्षों को बुलाया गया है। युवक व युवती बालिग हैं आरोपों की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रधान पति महिला को जांसा देकर पैसे हड़पने का आरोप, एडीओ ने दर्ज कराया मामला*


गोंडा- प्रधान पति पर एडीओ आईएसवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का रुपया झांसा देकर निकालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।मनकापुर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात एडीओ आईएसबी विष्णु कुमार प्रजापति ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि राजस्व ग्राम समसापुर के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कला की लाभार्थी गुड्डन पत्नी रामशंकर तिवारी को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास आंवटित किया गया था। लाभार्थिनी के बैंक खाता में 40,000/- रुपए भेजा गया था ।जिसे प्रधान पति ने झांसा देकर निकालवा लिया।

लाभार्थी ने आरोप लगाया है कि मिश्रौलिया कला की प्रधान गुड़िया देवी के पति अनिल कुमार मिश्र बीते 28 दिसंबर 2022 को बैंक पर आकर लाभार्थिनी द्वारा निकाले गए 39000/- रु० यह कहकर ले लिए कि तुम आवास नही बनवा पाओगी, हम सब सामान मंगवाकर बनवा देंगे, बाद में निर्माण कराने से मुकर गये और कहा कि अब मै नही बनवा पाऊंगा। जब लाभार्थिनी ने अपना पैसा वापस मांगा तो प्रधान पति ने पैसा देने से मना कर दिया और कहा कि जहां शिकायत करना हो कर दो। इस प्रकार शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी धनराशि को अनियमित तरीके से प्रधान पति अनिल कुमार मिश्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास का सरकारी धन गबन किये जाने का षड्यंत्र रचकर महिला से बैक द्वारा रुपये निकलवाकर स्वंय हड़प लिया गया।

एडीओ ने दर्ज करवाए गए मुकदमे में उम्मीद जताई है कि महिला द्वारा जबरन धन लिए जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही हो जाये व सरकारी धन की रिकवरी हो सके व लाभार्थिनी का आवास बन सके।वही प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि एडीओ आईएसबी की शिकायती पत्र पर प्रधान पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

*प्रधान पति महिला को जांसा देकर पैसे हड़पने का आरोप, एडीओ ने दर्ज कराया मामला*


गोंडा- प्रधान पति पर एडीओ आईएसवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का रुपया झांसा देकर निकालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।मनकापुर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात एडीओ आईएसबी विष्णु कुमार प्रजापति ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि राजस्व ग्राम समसापुर के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कला की लाभार्थी गुड्डन पत्नी रामशंकर तिवारी को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास आंवटित किया गया था। लाभार्थिनी के बैंक खाता में 40,000/- रुपए भेजा गया था ।जिसे प्रधान पति ने झांसा देकर निकालवा लिया।

लाभार्थी ने आरोप लगाया है कि मिश्रौलिया कला की प्रधान गुड़िया देवी के पति अनिल कुमार मिश्र बीते 28 दिसंबर 2022 को बैंक पर आकर लाभार्थिनी द्वारा निकाले गए 39000/- रु० यह कहकर ले लिए कि तुम आवास नही बनवा पाओगी, हम सब सामान मंगवाकर बनवा देंगे, बाद में निर्माण कराने से मुकर गये और कहा कि अब मै नही बनवा पाऊंगा। जब लाभार्थिनी ने अपना पैसा वापस मांगा तो प्रधान पति ने पैसा देने से मना कर दिया और कहा कि जहां शिकायत करना हो कर दो। इस प्रकार शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी धनराशि को अनियमित तरीके से प्रधान पति अनिल कुमार मिश्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास का सरकारी धन गबन किये जाने का षड्यंत्र रचकर महिला से बैक द्वारा रुपये निकलवाकर स्वंय हड़प लिया गया।

एडीओ ने दर्ज करवाए गए मुकदमे में उम्मीद जताई है कि महिला द्वारा जबरन धन लिए जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही हो जाये व सरकारी धन की रिकवरी हो सके व लाभार्थिनी का आवास बन सके।वही प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि एडीओ आईएसबी की शिकायती पत्र पर प्रधान पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

*बुद्ध पूर्णिमा को लेकर कवि सम्मेलन का आयोजन*


गोंडा- बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर बुद्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनीपुर के परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार साहित्य भूषण डॉक्टर सतीश आर्य व संचालन रविंद्र पांडे ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बृजराज श्रीमाली की वाणी वंदना से हुआ। ईश्वरचंद मेंहदावली ने कहा- आया है शुभ जन्मदिन, दिव्य बुद्ध का आज। मना रहे हैं आप हम, पूरा विश्व समाज।। केदारनाथ मिश्र ललक ने पढ़ा- धीरे-धीरे सिखएं गुंडई, कईउ कत्ल कय डारय। जबर- जबर से बगल काटि कै, सिर्फ निबरि हक मारयं।। पंडित राम हौसिला शर्मा ने पढ़ा- जब से मिला संसर्ग तुम्हारा, मन देवालय बना हमारा। मेरे मन की पावनता को, कभी नहीं तुम कम पाओगे।। मीत मेरे अब कब आओगे। आरके नारद ने भगवान बुद्ध को समर्पित रचना सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया- आओ बुध के चले शरण में, जहां सत्य प्रकाश है। सबका हित है जहां सुरक्षित, जहां अमित विश्वास है।। सुरेंद्र राही ने पढ़ा - चलो बुद्ध की ओर, करुणा के सागर हैं वो। कवि सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश आर्य ने पढ़ा- कौन कहता यहां न गुनाहगार हैं। जो भी दोगे सजा वो स्वीकार है।। आग से न डराओ मेरे मीत तुम। मेरा जीवन स्वयं एक अंगार है।। विनीत कुशवाहा महक गोंडवी ने पढ़ा- जमाने से पराई क्यों, सदा ही बेटियां होती। गले लग कर तभी जब, बेटियां मां-बाप के रोती।। ईमान गोंडवी ने पढ़ा- घाव किस का भी हो, सबके लिए मरहम होगा। हाल कैसा भी हो बस, प्यार का मौसम होगा।।

गया प्रसाद आनंद ने पढ़ा- हे बुद्ध करो मन शुद्ध, हमें दो जीवन का आधार। जगत में डंका बाज रहा है, तेरी हो रही जय- जयकार।। सगीर सिद्दीकी ने पढ़ा- रोशन चराग शेरों अदब का किए हैं जो, हर दौर में यहां पर वह अहले कलम मिले। मुकेश नाकाम ने पढ़ा- तुम पहलू में बैठी हो, और रात ढली है। महफिल में सब अपनी- अपनी, परछाई में गुम बैठे हैं।। बृजराज श्रीमाली ने पढ़ा- ताल ना हो जाए, कहीं गांव गली का प्यार। पंजे पर पंजा धरे, माटी और कुमार।। अरबाज ईमानी ने पढ़ा- मिट्टी में जाकर मिल गया, मिट्टी का आदमी। आखिर उठा के कुछ ना, मिला दुनिया भर का बोझ।। याकूब अज्म गोंडवी ने पढ़ा- बन संवर कर न यूं आप निकला करें। लग ना जाए किसी की नजर ईद में।। इसके अलावा कई बाल साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से महफिल में समा बांधा खचाखच भरे विद्यालय प्रांगण में साहित्यकारों के रचनाओं पर श्रोताओं द्वारा जमकर तालियां बजाई गई। कार्यक्रम भोर तक चलता रहा। विद्यालय के प्रबंधक खुशीराम मौर्य ने आए हुए सभी साहित्यकारों, अभिभावकों, श्रोताओं, बाल रचनाकारों का आभार व्यक्त किया।

*18 जून से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन, पांच दिवसीय कार्यक्रन की तैयारियों के लेकर बैठक*


गोंडा- शनिवार को कस्बें में स्थित एक निजी अस्पताल के शुभारंभ से पूर्व 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, ज्ञान व विराट संस्कार कथा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।कस्बे के गायत्री नगर में स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में आगामी 18 जून को 24कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर अयोध्या जोन प्रभारी देश बन्धु तिवारी व गोंडा प्रभारी ठाकुर प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में सर्व सम्मति से महोत्सव को लेकर संकल्प लिया गया कि पांच दिवसीय महोत्सव को सुचार व व्यवास्थित रुप से सम्पन्न किया जायेगा ।जिसमें गायत्री परिवार के लोग तन,मन व धन से समर्पण के भावना से सहभागिता किया जायेगा।महोत्सव को लेकर रुप रेखा के तहत मंगल कलश यात्रा,सामूहिक जप,24कुण्डीय महायज्ञ,प्रवचन व विशाल भण्डारे के साथ समापन कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है।कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार को अलग-अलग जिम्मेदारिया दी गई है।

ये पांच दिवासीय महोत्सव अखिल विश्व गायत्री परिवार के अगुवाई में किया जायेगा।बैठक में गायत्री शक्ति पीठ व्यवस्थापक राम तेज मिश्र,गायत्री शक्तिपीठ जेपी शुक्ला,सीवी सिह,सुभाष उपाघ्यया,पुष्पा पान्डेय,बलराम पान्डेय,राम प्रताप चौहान,शक्ति भूषण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश*


गोण्डा- जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन से चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यदायी संस्था एलएनटी व लोक सेवा मिशन तथा आईएसए को कड़े निर्देश देते हुए निर्देश दिये हैं कि कार्यों में और तेजी लायी जाय।

उन्होंने कहा है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।

बैठक में एक्सईएन जल निगम व एलएनटी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी कार्यों का विभाजन करके संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाय तथा समय-समय पर कार्यों के प्रगति की उनसे जानकारी ली जाय। बैठक में विभाग द्वारा कार्यदाई संस्थाओं को दिए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था एलएनटी को और मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत-प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, एक्सईएन जल निगम गणेश प्रसाद, एई जल जीवन मिशन, एलएनटी व लोक सेवा मिशन, आईएसए आदि कार्यदायी संस्था, एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।