दुमका : अमीषा नर्सिंग होम में जमकर बवाल, महिला की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा, मौके पर पहुँची पुलिस
दुमका : नगर थाना क्षेत्र के बगान पाड़ा मोहल्ले में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की और संबंधित डॉक्टर और नर्सिग होम प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर पहुँची नगर थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों को शांत कराया और आरोपी डॉक्टर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला बागानपाड़ा स्थित अमीषा नर्सिंग होम का है।
परिजनों के मुताबिक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंद्रकपुर गांव की रहने वाली एक महिला के पेट में ट्यूमर का ऑपरेशन के लिए अमीषा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मृतका के भाई निमाय ने कहा कि नर्सिंग होम के डॉ शशि कुमार द्वारा उसकी बहन का गुरुवार को ऑपरेशन किया किया गया था लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
बहन का लगातार रक्त स्त्राव हो रहा था। बहन को तीन यूनिट खून भी चढ़ाया गया। कहा कि डॉक्टर से संपर्क किया लेकिन डॉक्टर ने कोई रिस्पॉन्स नही दिया। बाद में बहन को डॉक्टर और नर्सिंग होम के अन्य कर्मी उसी स्थिति में छोड़कर वहाँ से भाग गए। निमाय ने डॉक्टर एवं नर्सिंग होम के अन्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर मामले में डॉक्टर शशि कुमार से मीडिया द्वारा सवाल किए जाने के बावजूद उन्होंने कोई जवाब नही दिया। वही नगर थाना प्रभारी सह पुनि अरविंद कुमार ने कहा कि महिला की सर्जरी के दौरान मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 06 2023, 21:20