/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी से भटके हाथियों के झुंड के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण,क्षेत्र में कई लोगों को पहुंचा रहा है क्षति saraikela
सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी से भटके हाथियों के झुंड के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण,क्षेत्र में कई लोगों को पहुंचा रहा है क्षति


चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों का अलग-अलग झुंड बंटी हुई है जो प्रतिदिन कहीं न कहीं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

 विगत दिन देर रात हाथियों का झुंड चांडिल प्रखंड के कुरली गांव में जमकर उत्पात मचाया । इस दौरान हाथियों ने करीब आधा दर्जन लोगों के मकान व फसल को नुकसान पहुंचाया ।

 भोजन के तलाश में हाथियों के झुंड ने घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया,साथ ही घर के बर्तन को भी क्षतिग्रस्त किया और घर के बाहर पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया । 

 हाथियों के झुंड ने कुरली गांव के सुखराम माझी के मकान और अन्य सामान को अधिक नुकसान पहुंचाया । उनके मकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हाथियों के झुंड ने मकान के अंदर रखे अनाज को निवाला बनाया और बर्तनों को तोड़ा ।

 घर के अंदर रखे बर्तनों को हाथियों के झुंड ने खेतों के बीच तक पहुंचाया । हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे से शुक्रवार अहले सुबह करीब 3:30 बजे तक गांव में बेरोकटोक उत्पात मचाया । इस दौरान हाथियों के झुंड ने सुखराम मांझी के अलावा करमा माझी, बाबूराम माझी, राकेश माझी, लखीराम माझी, लकीश्वर माझी समेत अन्य किसानों के मकानों फसल को नुकसान पहुंचाया।

गांव के माझी बाबा संजीव टुडू ने बताया कि ग्रामीण विवश होकर हाथियों का उत्पात देखते रहे।

वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को हाथियों को भगाने और उनसे सुरक्षित रहने के लिए किसी प्रकार का सामग्री नहीं दिया गया है। जंगली हाथियों के उत्पात मचाए जाने के बाद कुरली के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने, ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित रहने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने और जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी हाथियों का झुंड मकान और फसल को क्षति पहुंचा चुके हैं। उस समय से जंगली हाथियों का झुंड गांव के आसपास ही विचरण कर रहा है। झुंड में करीब दो दर्जन हाथी शामिल है। चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी व विभाग के लोगो हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने के लिए किसी प्रकार से कोई ठोस पहल नहीं कर रही है।

 वन विभाग के पास एलीफेंट ड्राईव टीम उपलब्ध हे ।इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।साथ ही विभाग के पास एलीफेंट वाचार् टीम हे जो हाथी की आवाजाही की सूचना विभाग के पदाधिकारी सूचना उपलब्ध कराया जाता है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जल,वन एब पर्यावरण विभाग को जंगल ,जीवजंतु की सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।उसके बाबजूद जंगल से हाथी की झुंड गांव में प्रवेश करके मनुष्य एब अनाज और घरों को ट्रागेट क्यू बना रहे हे।

जिसे ग्रामीणों ने सरकार ओर वन विभाग की प्रति आक्रोषित देखा गया ।आज गांव के आसपास हाथियों के झुंड रहने से ग्रामीण आपने। परिवार और जानमाल के सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं । ओर ईश्वर के प्रति भरोसे में जीने पर मजबूर है।

दिल्ली मे आंदोलनरत महिला पहलवानो के समर्थन मे आईडीएसओ द्वारा अखिल भारतीय एकजुटता दिवस मनाया गया

सरायकेला : छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा गुरुवार को दिल्ली में संघर्षरत महिला रेसलर के समर्थन में चांडिल चौक बाजार मे एकजुटता दिवस मनाया गया।

इस दौरान प्रभात कुमार महतो ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर में अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर आंदोलनरत महिला कुश्ती पहलवानो के द्वारा डब्लूएफआई अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, लेकिन दिल्ली पुलिस मामला दर्ज करना नही चाह रही है। जब देश के गौरवान्वित करने वाले व मेडल जीतने वाले रेस्लर को न्याय नही मिल रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा?

उन्होंने कहा हमारा छात्र संगठन इस तरह के लोकतान्त्रिक प्रदर्शन में पुलिसिया हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करती हैं और मांग करती हैं कि जल्द से जल्द दोषी को जेल भेजे तथा महिलाओ- छात्राओ की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर सोहन महतो, विश्वेशर महतो, प्रभात महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, राहुल महतो, अमन सिंह आदि उपस्थित थे।

सराईकेला: घाट पारगना के निधन पर महाल में शौक की लहर

सरायकेला : पातकोम दिसोम मांझी पारगाना महाल के घाट पारगाना सुकराम बेसरा का बीते कुछ दिनों से शरीर अस्वस्थ चल रहा था।वहीं इलाज के दौरान गुरूवार को उनका निधन हो गया। घाट पारगाना के निधन पर पातकोम दिसोम मांझी पारगाना महाल के देश पारगाना रामेश्वर बेसरा व महासचिव श्यामल मार्डी ने घाट पारगाना सुखराम बेसरा के निधन पर दुःख प्रकट किया है।

रामेश्वर बेसरा ने कहा सुखराम बेसरा के घाट पारगाना रहते संताल समाज की सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाया था। समाज को एकजुटता पर उनका अहम योगदान था। उनके निधन से मांझी पारगाना महाल व संताल समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

इस दुःख की घड़ी में मांझी पारगाना महाल उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से उन्होंने कहा योजनाओं के क्रिनवयन में लाएं तेज़ी

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूर्व की योजनाओ के संचालन हेतु खोले गए विभिन्न बैंक खाता जो आज अव्यवस्थित है को नियमानुसार यथाशीघ्र बंद करते हुए सूचित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा एक योजना के लिए एक ही खाता रहे यह सुनिश्चित करे। इसके तत्पश्चात उपायुक्त ने मनरेगा, आवास योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, सक्सेशन-म्यूटेशन, जाति प्रमाण पत्र निर्गत समेत विभिन्न योजनाओं का क्रमवार समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मनरेगा अंतर्गत रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन एवं पीडी जनरेशन में सुधार लाने तथा प्रत्येक पंचायत अधिक से अधिक योजनाओं का संचालन कर लेबर इंगेजमेंट (मानव सृजन) में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को डीएमएफटी में चयनित योजनाओं के कार्य प्रारंभ करने से पुर ग्राम सभा आयोजित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें सभी अंचलाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत संबंधित 30 दिन के अंदर प्राप्त आवेदनो में लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सक्सेशन-म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों का यथा शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत ऐसे आवेदन जो बैंक खाता संबंधित समस्या के कारण लंबित हैं के निष्पादन हेतु संबंधित बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर त्रुटि दूर करते हुए संबंधित लाभुक को योजनाओं अंतर्गत लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

सराईकेला: सेंट जोन एम्बुलेंस स्टेट सेंटर संस्थान झारखंड द्वारा नारायण आई टी आई चांडिल में किया प्रथामिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम

चांडिल: नारायण आई,टी आई चांडिल में सेंट जोन एम्बुलेंस स्टेट सेंटर संस्थान झारखंड ने पीड़ित मरीजों को सही तरीके से अस्पताल पहुंचाने की विधि बल दिया।

सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के नारायण आई टी आई परिसर में सेफ्टी और सुरक्षा के तहत छात्रों को पीड़ित को चिकित्सा क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा दी गई।सेंट जोन एम्बुलेंस स्टेट सेंटर संस्थान झारखंड ने पीड़ित मरीजों को सही तरीके से अस्पताल पहुंचाने की विधि बताया । सीपीआर के सदस्य ने प्रथामिक चिकित्सा की जानकारी छात्रों को दी।

झारखंड स्टेट सेंटर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।सी पी आर के सदस्य राज सिंह ने सांप, कुत्ता, सड़क घटना आदि पीड़ित लोगों को किस तरीके अस्पताल तक बचाने के बारे में जानकारी दी । मौजूदा प्रथामिक चिकित्सा प्रावधान को प्रस्तावित तरीके से मरीज को सुरक्षित रखने पर पहल की गई।

सेंट जोन के नोडल पदाधिकारी एन बी चटर्जी,टे्निग हेड अमित लाल,टेंनिग कोर्डिनेटर पी भास्कर राव,शशांक कुनाल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी।शिक्षा संस्थान के डाक्टर जटा शंकर पांडे,ट्रस्टी सदस्य निखिल कुमार,जयदीप पांडे, शांति राम महतो,पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, कृष्ण पद महतो,देव कृष्ण महतो,गोराव कुमार महतो आदि कर्मी उपस्थित थे।

अगामी कार्यक्रम निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन07 मई ,2023को नारायण आई टी आई शिक्षा संस्थान परिसर लुपुंगडीह में होगा।

बीडीओ व स्नेहा महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो पंचायत के आदरडीह गांव में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व छोऊ नृत्य का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ कीकू महतो व विधायक सविता महतो के बेटी स्नेहा महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान स्नेहा महतो ने कहा सांस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है। 

उन्होंने युवाओं से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया। साथ ही स्नेहा महतो ने चांडिल के छोटालाखा में महिला नेत्री जास्मिन के बेटी, कुकड़ू के युधिष्ठिर महतो व बसंत पोद्दार के बेटी व चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर के बहन के शादी समारोह में शामिल हुए। 

मौके पर ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, प्रमुख गुरुपद मार्डी, उप प्रमुख नेका साव, मुखिया नयन सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, अधर महतो, पंचानन पातर, बजेन महतो, रामबिलाश महतो, लालू हाजाम समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

पुलिस ने डायन कुप्रथा के खिलाफ लोगो को किया जागरुक


सरायकेला : जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार को चौका, तिरुलडीह व ईचागढ़ पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में डायन कुप्रथा के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। 

इस दौरान जगह-जगह लोगों को डायन बिसाही के नाम पर घट रही घटनाओं और समाज में पड़ रहा असर की जानकारी दी। इस दौरान चौका पुलिस ने चौका मोड, थाना गेट, तिरुलडीह पुलिस ने कुदा, तिरुलडीह व ईचागढ़ पुलिस ने टीकर में जागरूकता अभियान चलाया और लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया। 

इस दौरान पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को डायन बिसाही के नाम पर किसी माता बहन के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार मारपीट अनादर ना हो तथा साथ ही किसी भी परिस्थिति में किसी भी महिला को डायन बिसाही के नाम पर जलाया ना जाए इस संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। 

साथ ही डायन बिसाही प्रथा को समाप्त करने हेतु पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया। इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सभ्य समाज में डायन कुप्रथा कलंक है।

सरायकेला : अत्याधुनिक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का मंत्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन


 

सरायकेला : जिला के छोटा गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का बुधवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने उद्घाटन किया। एक करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सामुदायिक भवन की चाभी छोटा गम्हरिया पंचायत के मुखिया निरोला सरदार ,ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को मंत्री चंपई सोरेन ने सुपुर्द किया।

कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट के एमडी आशीष अनुपम, सरायकेला डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी और टाटा स्टील के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि टाटा कमांड एरिया के तर्ज पर गम्हरिया और आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी विकास को गति प्रदान की जाएगी। गांव की सड़के चकाचक होगी और यहां बिजली, पानी, साफ-सफ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। यहां सभी तरह के सामाजिक कार्य ग्रामीण कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था कायम रखने में उद्यगों की महत्वपुर्ण भूमिका होती है।

 इन्होंने कहा कि बड़ा गम्हरिया में भी जल्द अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयास से सभी गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में शामिल टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि गांव के विकास को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि विगत दिनों टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स जनसुनवाई के दौरान कंपनी प्रदूषण संबंधित मामलों को उठाया गया था। इस मुद्दे पर कंपनी द्वारा प्रदूषण स्तर कम किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया गया। 

मामले को लेकर एनवायरमेंटल क्लीयरेंस के साथ कंपनी कार्य कर रही है। इन्होंने कहा कि सरायकेला समेत ग्रामीण क्षेत्र में टाटा स्टील फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ- शिशु सुरक्षा की दिशा में कई कार्य कर रही हैं।

सरायकेला:चक्रधरपुर कुसुमकुंज मोड़ पर टोटो पलटा, चालक और पूर्व विधायक की पत्नी घायल।

सरायकेला :- कोल्हान में सड़क दुर्घटना आज करीब 1:55 में अनील कुमार नामक टोटो चालक के द्वारा टोटो के लेकर एतवारी बाजार जाने के कर्म में टोटो कुसुमकुंज मोड़ के पास पलट गया। जिसमें पूर्व विधायक सामड की पत्नी सवार थी। 

चालक और सवारी को बुरी तरह से पैर में चोट आई है। वहाँ से गुज़र रहे मिल्लत कॉलोनी निवासी इरफान और चांद ने एक टोटो की मदद से अस्पताल पहुंचाया। 

लोगों का कहना है कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों के रेफर कर दिया गया है

सरायकेला:उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परियोजना पदाधिकारी के अध्यक्षता में आधार वेरिफिकेशन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।

सरायकेला:-जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला परियोजना पदाधिकारी UID श्री हेमंत कुमार के अध्यक्षता में आधार ऑनलाइन वेरिफिकेशन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यशाला में सभी प्रखंडों के आधार संचालक को 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का आधार ऑनलाइन वेरिफिकेशन से संबंधित बिस्तर पूर्वक जानकारी दी गईं। इस दौरान बताया गया की आवेदकों का आधार पंजीकरण से पूर्व सभी दस्तावेज का तकनीक वेरिफिकेशन एवं भौतिक सत्यापन प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में किया जाएगा, तत्पश्चात ही आधार पंजीकरण की स्वीकृति दी जा सकेगी।

उक्त कार्यशाला में श्री हेमंत कुमार ने सभी आधार संचालकों को लाभुकों को आधार पंजीकरण या किसी प्रकार के सुधार सम्बन्धित कार्य की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में जानकारी दें उन्हें किसी भी प्रकार से अन्य कॉल मैसेज इत्यादि के माध्यम से ओ टी पी (ऑन टाइम पासवर्ड) साझा ना करने के प्रति जागरूक करने के बात कहीं। 

इस क्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में आधार संबंधित कार्यों के लिए आ रहे लोगों से सहयोगात्मक भाव रखते हुए उनके कार्य सरलता पूर्वक सुगमता से करें। किसी भी प्रकार की शिकायत या अधिक पैसे लेने जैसे शिकायत ना हो यह सुनिश्चित करे।