सराईकेला: सेंट जोन एम्बुलेंस स्टेट सेंटर संस्थान झारखंड द्वारा नारायण आई टी आई चांडिल में किया प्रथामिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम
चांडिल: नारायण आई,टी आई चांडिल में सेंट जोन एम्बुलेंस स्टेट सेंटर संस्थान झारखंड ने पीड़ित मरीजों को सही तरीके से अस्पताल पहुंचाने की विधि बल दिया।
सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के नारायण आई टी आई परिसर में सेफ्टी और सुरक्षा के तहत छात्रों को पीड़ित को चिकित्सा क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा दी गई।सेंट जोन एम्बुलेंस स्टेट सेंटर संस्थान झारखंड ने पीड़ित मरीजों को सही तरीके से अस्पताल पहुंचाने की विधि बताया । सीपीआर के सदस्य ने प्रथामिक चिकित्सा की जानकारी छात्रों को दी।
झारखंड स्टेट सेंटर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।सी पी आर के सदस्य राज सिंह ने सांप, कुत्ता, सड़क घटना आदि पीड़ित लोगों को किस तरीके अस्पताल तक बचाने के बारे में जानकारी दी । मौजूदा प्रथामिक चिकित्सा प्रावधान को प्रस्तावित तरीके से मरीज को सुरक्षित रखने पर पहल की गई।
सेंट जोन के नोडल पदाधिकारी एन बी चटर्जी,टे्निग हेड अमित लाल,टेंनिग कोर्डिनेटर पी भास्कर राव,शशांक कुनाल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी।शिक्षा संस्थान के डाक्टर जटा शंकर पांडे,ट्रस्टी सदस्य निखिल कुमार,जयदीप पांडे, शांति राम महतो,पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, कृष्ण पद महतो,देव कृष्ण महतो,गोराव कुमार महतो आदि कर्मी उपस्थित थे।
अगामी कार्यक्रम निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन07 मई ,2023को नारायण आई टी आई शिक्षा संस्थान परिसर लुपुंगडीह में होगा।
May 04 2023, 18:21