/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *नगर पंचायत चुनाव को लेकर जीजीआईसी का डीएम ने किया निरीक्षण* Amethi
*नगर पंचायत चुनाव को लेकर जीजीआईसी का डीएम ने किया निरीक्षण*


अमेठी। जिले में 11 मई को मतदान होना है और मतदान के बाद मत पेटी को राजकीय बालिका इंटर कालेज अमेठी में रखा जाएगा, जिसजो लेकर मतपेटी स्थल का आज अमेठी डीएम ने औचक निरीक्षण किया और मतपेटी स्थल का निरीक्षण कर वहांकी देखरेख और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

वहां के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया, नगर पंचायत में आगामी चुनाव के मतदान को लेकर जिला अधिकारी अमेठी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा सभी गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

*प्रकृति के गुस्से का शिकार हो रही धरती: डॉ अर्जुन पाण्डेय*


अमेठी । बुधवार नगर स्थित ओम नगर में अमेठी जलबिरादरी की ओर से 'वैसाख में बर्फ- कारण एवं प्रभाव ' विषय पर आधारित संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष अमेठी जल बिरादरी डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि आज मानव एवं प्रकृति के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। प्रकृति के गुस्से का शिकार भूमंडल सहित आज पहाड़ हो चुका है। पहाड़ों पर दिसम्बर जनवरी में पड़ने वाली बर्फ यदि वैसाख माह में होगी तो इसका भयंकर प्रभाव न केवल व्यापक जलवायु परिवर्तन को जन्म देगा साथ ही सेहद, स्वास्थ्य के साथ क़ृषि एवं सम्पूर्ण जीव-जंतुओं के ऊपर पड़ेगा।

गर्मी, सर्दी एवं बरसात का समय न होना बेहद चिंताजनक है। आवश्यकता इस बात की है प्रकृति पर विजय पाने की लालसा छोड़ कर उससे प्रेम करें। मुख्य अतिथि संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की पीढ़ी भोगवादी संस्कृति एवं विकास के नाम पर पहाड़ों की प्रकृति बदलने में लगी है , जिसका दुष्प्रभाव सम्पूर्ण दुनिया में परिलक्षित है। पुरानी पीढ़ी की तरह समझ एवं संवेदना द्वारा जलवायु में हो रहे व्यापक परिवर्तन उबर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ शर्मा ने कहा कि प्रकृति से तालमेल बनाने की जरूरत है, इसके लिए जनमानस को जागरूकता के साथ अपने लोभ का संबरण करना होगा।

हिमांशु पाण्डेय प्रखर ने कहा कि धरती पर सन्तुलन कायम रहे इसके लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कम किया जाए अन्यथा एक न एक दिन प्रकृति आपदाओं के माध्यम से समायोजन जरूर करेगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि मानव को प्रकृति की प्रकृति को बदलने के बजाय अपनी ही प्रकृति को बदलना होगा।समय रहते सचेत न हुये तो गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। संगोष्ठी को जल प्रहरी अंजली तिवारी एवं मोनी तिवारी ने भी संबोधित किया।

तीन दर्जन मुकदमे पुलिस ने दर्ज किए अब पहलवानों के दंगल मे फतेह करने का खेल


अमेठी। भाजपा सरकार मे हिन्दुत्व को लेकर बडा बैनर की जरूरत है ।ऐसे मे भाजपा कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह है। जो वर्तमान मे भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। कई बार अध्यक्ष भी रह चुके है। देश के पहलवानो ने नौतिकता को लेकर गुहार लगाई है। लेकिन भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने दो टूक जबाब दे रहे है कि अध्यक्ष पद से त्यागपत्र नही दूगा ।

लोकतंत्र वाले देश प्रजातंत्र मे हल्ला बोल चल रहा है। सरकार चुप रहकर बुरे दिन का समय गुजराने मे बैठकर इंतजार कर रही है। फैसला जनता करेगी। अदालत करेगी। सरकार करेगी। समय का सबको इंतजार करना चाहिए। अभी कोई जल्द बाजी नहीं है।

*अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत*


अमेठी । अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात एक विवाह समारोह में शिरकत करने जा रहे तीन मोटरसाइकिल युवकों को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार नारायण (40) और श्यामू (35) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में रामबरन नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एआरओ की छापेमारी से ट्रक चालकों में मचा हड़कंप


अमेठी। "साइया भाये कोतवाल तो डर कहेका " की कहावत चरितार्थ हो रही है। दुर्गापुर रोड पर लल्लन सोनी के पेट्रोल पंप पर मोरंग और गिट्टी की मण्डी लगती है। पेट्रोल पंप की सीमा और पेट्रोल पंप के बाहर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी पटरी पर,दक्षिण दिशा की आधी सड़क मार्ग पर दिन रात ट्रक औ और डम्पर का जमावडा रहता है। इसकी शिकायत पूर्व विधायक अमेठी गरिमा सिंह के प्रतिनिधि कुंवर अनन्त बिक्रम सिंह ने थाना कोतवाली अमेठी तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर को साफ कहा कि दुर्गापुर रोड वाईपास के समीप ट्रको के मोरंग, गिटटी की मण्डी ना लगाये। लेकिन पुलिस इस कान से सुनी उस कान से बात निकाल दी। लेकिन सड़क पर ट्रको का ठहराव नहीं थमा। ट्रक चालक और मालिक पुलिस की मिलीभगत दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। मंगलवार को साढे़ सात शाम को दुर्गापुर रोड स्थित बाईपास के समीप एआरटीओ ने छापेमारी कर ट्रक मालिक और चालक,खलासी मै हडकंप मच गया। एआरटीओ अमेठी के अधिकारी और डाईबर पहले ट्रको का कागजात देख ही रहते थे।

बग्ल में उत्तर प्रदेश सरकार की जीप खड़ी थी। बाईपास रोड से लोडर गाड़ी आने पर एआरटीओ ने अमेठी पर रोका। तभी किसी ने एआरटीओ के कान में बताया कि मीडिया आ चुकी है। फोटो खिच रहे है। यह खबर सुनकर एआरटीओ ने अपने लोडर ट्रक को सड़क पर आगे बढ़ावा। लोडर के हटते ही। एआरटीओ की जीप पर अधिकारी के साथ डाइबर भी सवार हुए। और जीप दुर्गापुर रोड पर तिवारीपुर गांव तक आयी। डेढपसार माइनर से जीप मोड़कर कर अमेठी तरफ जीप लौटी। जिस पर अधिकारी और डाइबर ही सवार थे।

लल्लन सोनी के पेट्रोल पंप पर मोरंग और गिटटी से लडी ट्रक और डम्फर के चालकों में हड़कंप मचा था। मोरंग और गिट्टी की मण्डी के ठेकेदार नरेंद्र सिंह सेंगर ने घटनास्थल पर मामले को शांत करा रहे थे। तब तक एआरटीओ की जीप लेकर फिर पहुंचे। मोरंग और गिटटी की मण्डी मे पुलिस के साथ एआरटीओ की टीम भी शामिल है। तभी तो खुलेआम सड़क मार्ग पर ही मोरंग और गिटटी की फड लग रही है। शहर के धम्मौर रोड पर फ्लाईओबर के समीप,मुंशीगंज रोड पर फ्लाईओबर के समीप मोरंग और गिटटी की मण्डी सड़क मार्ग पर लग रही है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के अभियन्ताओं का कहना है कि कई बार हिदायत दी गई। लेकिन सत्ता और पुलिस के दबाव के चलते कार्यवाही नही हो पा रही है। सत्तारूढ़ नेताओं का दबाव हद से ज्यदा है। लेकिन मजबूर कार्यवाही करना पडेगा। एआरटीओ अमेठी का कहना है कि शाम को ट्रकों की छापेमारी पर रोक है। कोई ऐसा कृत करता है। तो गैर कानूनी है। थाना कोतवाली अमेठी उप निरीक्षक का कहना है कि मेरी जानकारी मे ट्रकों का छापेमारी नहीं की गयी। चोरी छिपे कोई कर रहा है पुलिस से कोई लेना देना नहीं है। प्रशासन ने ट्रकों पर देर शाम छापेमारी की जांच पड़ताल कार्यवाही की बात कही। तथा सड़क मार्ग पर मोरंग और गिटटी नहीं लगेगी। मण्डी लगी जिम्मेदार बक्शे नहीं जायेगे।

*जिला महामंत्री युवा मोर्चा नियुक्त किया गया*


गौरीगंज/अमेठी।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा ने भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की संस्तुति पर अभ्युदय सिंह उर्फ शुभम सिंह निवासी ग्राम अचलपुर ,अमेठी को जिला महामंत्री युवा मोर्चा नियुक्त किया गया है।

जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्युदय सिंह शुभम भारतीय जनता पार्टी अमेठी के पितामह पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह के सुपौत्र हैं एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह के सुपुत्र हैं शुभम की कर्मठता एवं पार्टी के प्रति लगन को देखते हुए जिला महामंत्री के दायित्व पर नियुक्ति की गई है।

नियुक्ति पत्र देते हुए सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने अभ्युदय सिंह शुभम को उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा सुधांशु शुक्ला, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विषुव मिश्रा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज सिंह उपस्थित रहे।

शुभम सिंह की नियुक्ति पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की एवं उज्जवल कार्यकाल एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

उक्त अवसर पर शुभम सिंह ने कहा पार्टी ने जो दायित्व पार्टी ने सौंपा है उस दायित्व को मैं पूरी निष्ठा एवं लगन से निभाऊंगा एवं पार्टी की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा।

*नहर में युवक का मिला शव,पुलिस जांच में जुटी*


अमेठी। आज सुबह नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के रहने वाले युवक अमर पाल के रूप में हुई है।

दरअसल, ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिरियारी माइनर का है। जहां आज सुबह नहर में एक युवक का शव मिला। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने युवक के शव को देखते ही तत्काल इसकी सूचना जगदीशपुर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसएचओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नहर से निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय अमरपाल पुत्र रघुराज के रूप में हुई है।

 

मिर्गी का दौरा आने से हुआ हादसा

वहीं पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि युवक के शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता की तरफ से एक शिकायती पत्र थाने में दिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके बेटे को मिर्गी का दौरा आता था। आज सुबह वो नहर की तरफ गया था, जहां उसे मिर्गी का दौरा आ गया, जिससे उसकी नहर के गिरने से मौत हो गई है।

*घर से गायब युवक का नहीं लग रहा अब तक कोई सुराग*


शाहगढ/अमेठी। घर से गायब युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा हैं। जिससे परिजन बहुत ही हलकान और परेशान हैं।

गौरतलब हो कि राधेश्याम पुत्र बाबू लाल उम्र 20 वर्ष वासी नीलकंठ पुर मजरे दलशाह पुर थाना मुंशीगंज वर्ष जून 2017 में घर से अचानक गायब हो गया था। जिसकी परिजनों ने क्षेत्र और रिश्तेदारी में बहुत खोजबीन किया, परन्तु उसका कही पता नहीं चला। थक हारकर माता केवला देवी की तहरीर पर कोतवाली मुंशीगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। लेकिन आज तक उसका कहीं पर कोई पता नहीं चल सका।

परिजनों के मुताबिक उसका लड़का मानसिक रूप से विक्षप्ति है। अपने बिछड़े हुए बेटे के पाने की आस में माता केवला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोतवाली में तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हैं, और तलाश जारी हैं।

*लोकतंत्र के उत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर करें भागीदारी: जिला निर्वाचन अधिकारी*


अमेठी ।‘‘नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023’’ को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के चारों नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए निर्वाचन लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, निर्वाचन में खलल या दुष्प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयरहित होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर अधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के दिशा निर्देश पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष व सदस्य के सभी उम्मीदवारों को अवगत कराया कि वे टी0वी0 चैनल/केबिल नेटवर्क/वीडियोवाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात् ही कर सकेंगे।

कोई भी मुद्रक या प्रकाशक या कोई व्यक्ति ऐसी कोई निर्वाचन/प्रचार सामग्री जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक व प्रकाशक का नाम और पता न हो मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा और न ही मुद्रित या प्रकाशित कराएगा। मुद्रण के अन्तर्गत फोटोकॉपी भी सम्मिलित होगी। किसी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक दलों/प्रत्याशियो के अनुमति के बिना उनके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन या प्रचार सामग्री प्रकाशित नही कराई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसका यह कृत्य भा0द0सं0 की धारा-171-एच के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। मतदान सामाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द कर दिया जाएगा।

इसमें टी0वी0/केबिल चैनल/रेडियो/प्रिन्ट मीडिया आदि द्वारा चुनाव प्रचार विज्ञापन भी सम्मलित होगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय की जाने वाली धनराशि के संदर्भ में अवगत कराया कि सदस्य नगर पंचायत के लिए अधिकतम व्यय सीमा रु0 50 हजार, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए रु० 2.5 लाख, सदस्य न०पा०प० के लिए रु0 02 लाख एवं अध्यक्ष न०पा०प० के लिए रु० 09 लाख की सीमा निर्धारित की गयी है ।

चुनाव से सम्बन्धित व्यय किए जाने हेतु प्रत्याशी द्वारा एक अलग से बैंक खाता खोला जाएगा। उक्त खाता की सूचना रिटर्निंग आफिसर के साथ-साथ जनपद स्तरीय व्यय अनुश्रवण कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी। सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय की गई धनराशि के प्रतिदिन का निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। यदि किसी तिथि को कोई व्यय नही हुआ है, तो उस तिथि को व्यय कालम में शून्य अंकित किया जाय।

अपने नामांकन की तारीख से लेकर मतगणना परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन व्यय के बारे में उचित लेखा-जोखा रखें तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 03 माह के अन्दर निर्वाचन व्यय लेखा मय शपथ पत्र एवं स्वप्रमाणित बिल/रसीद के साथ संबंधित निकाय के व्यय समीक्षा अधिकारी से जाचोपरान्त, जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी के पास प्रस्तुत करें। परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय की गयी पायी जाती है तो उसकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

डीएम ने कहा कि सार्वजनिक सभा या रैली के आयोजन हेतु प्रस्तावित स्थान तथा समय की सूचना स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पहले से उपयुक्त समय पर देकर अनुमति प्राप्त कर लें, ताकि यातायात को नियंत्रित करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबन्ध किए जा सके। किसी हाट/बाजार या सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा या रैली के आयोजन के लिए सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति अवश्य ले ली जाए । चुनाव प्रचार हेतु किसी व्यक्ति की भूमि/भवन/अहाते/दीवार का उपयोग झंडा लगाने/झंडियाँ टाँगने/बैनर लगाने जैसे कार्य उस व्यक्ति की अनुमति के बिना नहीं करेंगे और न ही अपने चुनाव कार्यकर्ताओं/एजेण्ट को ऐसा करने देंगे।

किसी भी शासकीय/सार्वजनिक स्थल/भवन/परिसर में विज्ञापन, वॉल राइटिंग नहीं करेंगे। कटआउट/होर्डिंग/बैनर आदि नहीं लगाएंगे और न ही किसी प्रकार से गन्दा करेंगे। जुलूसों, सभाओं या रैलियों में जिला प्रशासन द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधित असलहे / लाठी-डंडे/ईट-पत्थर आदि लेकर नही चलेंगें। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों के निकट लगाए गए शिविर लघु आकार के होंगे और आसपास अनावश्यक भीड़ नहीं होने देंगे। उस पर कोई झण्डा, प्रतीक अथवा अन्य कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जाएगी एवं न ही खाद्य पदार्थ दिये जाएंगे।

बैठक में उक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष व सदस्य पद के उम्मीदवार उपस्थित रहे ।

प्रत्याशियों का जनसपंर्क तेज


अमेठी। नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी जनसम्पर्क तेज कर दिये है। जिसमे चेयर पड़ के लिए प्रत्याशी व प्रतिनिधित्व कर रहे लोग चुनाव निशान लेकर सभी वार्डो मे लोगों से मुलाक़ात कर रहे है और मतदान करने की अपील कर रहे है।

आज आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल द्वारा नगर पंचायत अमेठी से चेयरमैन प्रत्याशी रीना जायसवाल पत्नी हरिशंकर जायसवाल के समर्थन मे पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया गया। यह जनसंपर्क कैम्प कार्यालय लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल अमेठी से प्रारंभ होकर सगरा तिराहा, गांधी चौक, गंगागंज,अंबेडकर चौक,ददन सदन तिराहा,चौक ,पुरानी सब्जी मंडी होते हुए कैंप कार्यालय में समापन किया गया।