मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा : ओवरटेक करने में ट्रक ने ऑटो में मारी सीधी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मोतीपुर-सरैया एसएच 86 पर धुमनगर में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखचे उड़ गए। ऑटो में सवार लोग इधर-उधर जा गिरे। कुछ ऑटो में ही फंस गए थे जिसे लोगों ने निकाला और अस्पताल के लिए भेजा। वहीं इस घटना में मोतीपुर मोरसंडी की राधिका देवी (55), उसकी पुत्री गुंजा कुमारी (10), मृतका के देवर लक्ष्मण राय (54) की मौत हो गई। ऑटो में सवार पारू के मोहजमा निवासी महेश सहनी की भी हादसे में मौत हो गई।
बताया गया कि मोतीपुर के हीरालाल राय की पत्नी राधिका देवी के मायके पारू के ठेंगपुर में भतीजे की शादी थी। इसी शादी समारोह से राधिक और उसके परिवार के लोग ऑटो से मोरसंडी अपने घर लौट रहे थे। मोतीपुर से आगे बढ़ते ही स्टेट हाइवे पर धुमनगर में सामने से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान ऑटो में सामने से ठोकर मार दी। इसमें राधिका देवी, गुंजा कुमारी, लक्ष्मण राय, ऑटो चालक पारू थाने के मोहजमा निवासी मुसाफिर सहनी व महेश सहनी, खलासी अखिलेश साह, लक्ष्मण के पुत्र पवन कुमार और राधिका का पुत्र बब्लू कुमार घायल हो गए। घायलों को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां गुंजा कुमारी व महेश सहनी को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं मेडिकल ले जाने के दौरान राधिका और लक्ष्मण राय की रास्ते में मौत हो गई। जबकि घायल पवन, मुसाफिर सहनी और अखिलेश साह को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पवन और खिलेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीएचसी में घायल बब्लू के जख्म पर मरहम पट्टी के बाद उसे घर भेज दिया गया। मोतीपुर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पकड़ने के लिए पारू थाने की पुलिस को सूचना दी गई है। थानेदार ने ऑटो सवार एक ही परिवार के तीन समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि की है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 04 2023, 14:55