/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत,6 घायल Giridih
गिरिडीह:दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत,6 घायल


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर हुई दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत और छः लोग घायल हो गए। सेवाटांड़ के पास

हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि एक महिला एवं तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बरमसिया रांगामाटी से बाइक द्वारा छोटकी बेरगी निवासी शहजाद अंसारी अपनी पत्नी तबस्सुम खातुन एवं तीन बच्चियों क्रमशः मिशबाह नूरी (8), अनु खातुन (5) तथा माही नूरी (3) के साथ वापस अपने घर जा रहे थे कि उक्त स्थान पर एक मैजिक मालवाहक वैन ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे शहजाद अंसारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी।जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं उक्त रास्ते से डुमरी आ रहे तापेश्वर सिंह एवं अयूब अंसारी ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया।ग्रामीणों की माने तो वैन बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया था।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मैजिक वैन एवं चालक को

पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के बाद लगभग एक घंटा उक्त रोड में जाम रहा। जिसके बाद भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि जिवाधन महतो, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, आजसू।विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,लोकनाथ महतो, झामुमो नेता सुभाष कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस के सहयोग से जाम को हटाकर आवागमन सामान्य करवाया।पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए गिरिडीह भेज दिया।

इधर घटना की खबर सुनकर दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो राजू, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,

लियाक़त अंसारी आदि डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

घटना पर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो ने कहा कि जिस पथ पर घटना हुई है,वह रोड पीडब्लूडी का है। साथ ही रोड व पुल दोनों संकीर्ण है, जिस कारण आए दिन घटना होती रहती है।संबंधित पथ निर्माण विभाग गिरिडीह को लिखित प्रतिवेदन दिया गया है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण उक्त निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।अविलंब सरकार इस पर पहल करे अन्यथा आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

वहीं डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ के पास गुरुवार की सुबह खड़ी ट्रक में आइसर चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से आइसर वैन चालक एवं उपचालक घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाला और डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया।घटना में नवादा जिले के जेहलडीह निवासी वैन चालक कैलाश प्रसाद यादव और उप चालक राजेश कुमार यादव (नवादा) घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

गिरिडीह:उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने देवरी प्रखंड-सह-अंचल का निरीक्षण कर दिए जरूरी दिशा निर्देश


गिरिडीह:आज उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने देवरी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों को भंडार पंजी, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, दाखिल खारिज, अकेंक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, प्रधान सहायक का हैंड नोट बुक व भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान रसीद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। 

इसके अलावा उन्होंने अंचल में म्यूटेशन के लम्बित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय देवरी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने देवरी प्रखंड के घसकरीडीह पंचायत के गरहाताड़ गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना का निरीक्षण कर उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन की जानकारी ली। 

निरीक्षण के क्रम उपायुक्त ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती कराई जा रही है। ताकि आमजनों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने आम बागवानी का निरीक्षण किया और लाभुकों को पौधा के आसपास घास की सफाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने लाभुकों से मुलाकात कर आम बागवानी योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी। लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने वहां जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना तथा त्वरित समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

गिरिडीह: मिजिल्स रुबेला अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक


गिरिडीह: मिजिल्स रुबेला अभियान के सफल क्रियान्वयन व इसके रोकथाम को लेकर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि एमआर वैक्सीनेशन अभियान में बस कुछ दिन ही शेष रह गया है इसलिए सभी अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्यों को संपादित करेंगे। 

उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि अत्याधिक संख्या में बच्चों को एमआर वैक्सीनेशन से अच्छादित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी को काफी तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के माध्यम से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें एमआर वैक्सीनेशन अभियान से लाभान्वित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा किसी भी कारणवश यदि वैक्सीनेशन नहीं ले पाया हो तो उसे चिन्हित करते हुए एमआर वैक्सीनेशन का लाभ उपलब्ध कराएं। 

इसके अलावा बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि एमआर वैक्सीनेशन अभियान में गिरिडीह जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर बरकरार है।

 उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसके अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है। आप सभी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। एमआर वैक्सीनेशन अभियान में सभी का सहयोग सुनिश्चित करते हुए अपने कार्यों को संपादित करें। इसके अलावा सिविल सर्जन में संबंधित अधिकारियों को एमआर वैक्सीनेशन अभियान का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। 

 बैठक में मुख्य रूप से आईएएस प्रशिक्षु, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मांडू कृपाल कक्षप के द्वारा उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कल्याण विभाग के समक्ष 3 मामले सामने आए हैं।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ तीनो मामलों के तहत अब तक किए गए कार्यो के संबंध में विचार विमर्श करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

क्या है अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989

यह अधिनियम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के विरुद्ध किए गए अपराधों के निवारण के लिए है, अधिनियम ऐसे अपराधों के संबंध में मुकदमा चलाने तथा ऐसे अपराधों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए राहत एवं पुनर्वास का प्रावधान करता है।

विशेषताएँ

यह अनुसूचित जातियों और जनजातियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ़ अपराधों को दंडित करता है।

यह पीड़ितों को विशेष सुरक्षा और अधिकार देता है।यह अदालतों को स्थापित करता है, जिससे मामले तेज़ी से निपट सकें I

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

रामगढ़: - उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने एनएचएआई के अधिकारियों को जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटना की रोकथाम के लिए उचित करवाई करने का निर्देश दिया। 

साथ ही उन्होंने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का निर्माण करने का निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिया जिससे कोई भी दुर्घटना होने के बाद पीड़ित को क्विक रेस्पॉन्स मिल सके। वहीं उन्होंने जिले के सभी ब्लैक स्पॉट के समीप दुर्घटना राहत टीम को 24/7 तैयार रखने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों पर दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं लगे हुए स्ट्रीट लाइट का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। 

साथ ही चुट्टू पालू घाटी में खराब लाइट एवं बेंट पोल को दुरुस्त कर रात्रि के समय लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों को सहयोगात्मक दृष्टि से वैसे दुकान जो भीड़ भाड़ वाले इलाके एवं सड़क के किनारे स्थित हैं के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अगर सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित को राज्य आपदा मोचन निधि के माध्यम से 1 लाख रुपये तक कि मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाती है वही हिट एंड रन के मामलों में भी मुआवजा राशि का प्रावधान है। इसके साथ ही जो व्यक्ति दुर्घटना के समय पीड़ित को अस्पताल पहुंचाता है उसके लिए राज्य सरकार के द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि संबंधित व्यक्ति को दी जाती है। 

इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं ऐसे मामले सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

गिरिडीह:अवैध रूप से रखे माइका डस्ट के गोदाम को किया गया सील

गिरिडीह: - सदर रेंजर द्वारा माइका पाउडर से लोड एक ट्रक को गिरिडीह नगर थाना पुलिस के सहयोग से जब्त करने के बाद एक फैक्ट्री में छापेमारी कर बड़े पैमाने माइका डस्ट बरामद किया गया। 

सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के नेत्तृव में शहर के बरगंडा रोड स्थित कृतिका इंटरप्राईजेज माइका पाउडर के गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में माइका कारोबारी राजेन्द्र भरतिया के आवास में संचालित गोदाम में तीन हजार के करीब माइका डस्ट भरे बोरे पाए गए।

हालांकि छापेमारी के दौरान मकान सह गोदाम के मालिक तो नहीं मिले। लेकिन उनकी पत्नी और पुत्र मिले। जिनके द्वारा गोदाम में रखे माईका डस्ट के बोरे से भरे स्टॉक के सारे दस्तावेज मौजूद होने की बात कही गई। लेकिन मांगे जाने पर वे जरूरी कागजात नहीं दिखा पाए। 

यहां तक कि गोदाम के कई स्थानों पर डस्ट के ढेर भी पड़े हुए थे। पूछने पर कोई जवाब अधिकारियों को नहीं मिला। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर कृतिका इंटरप्राईजेज के गोदाम को सील कर दिया गया। 

करीब पांच घंटे तक चली छापेमारी के दौरान सदर एसडीएम के साथ सदर अचंलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाधरी और सर्किल इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रसाद भी पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे।

गिरिडीह:गैस लदे ट्रक ने ओमनी वैन को मारी टक्कर, दो व्यक्ति घायल


गिरिडीह:- गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मोहनपुर के पास ट्रक व ओमनी वैन में हुई टक्कर में ओमनी सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों को आनन फनन में गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया।

बताया जाता है कि धनबाद से गिरिडीह की ओर आ रहे गैस लदे डब्लू बी-1317 नंबर की ट्रक ने गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही जेएच 10बीएस 8318 नंबर की ओमनी वैन को मोहनपुर मोड़ के पास टक्कर मार दिया। जिसमें ओमनी के परखच्चे उड़ गए।

वहीं ओमनी में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजने के बाद दोनों वाहनों को थाने ले आई।

गिरिडीह:शादी समारोह में दो पक्षों के बीच हुई पथराव,बीच बचाव करने पहुंचे झामुमो नेता

गिरिडीह:- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रलपीठ परातडीह में बुधवार की अहले सुबह एक शादी समारोह के बाद वधु पक्ष वाले और पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर पत्थराव भी हुआ। 

इस दौरान मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे झामुमो नेता दिलीप रजक के साथ वधु पक्ष के पड़ोसी ने धक्का मुक्की कर दिया।  

श्री रजक ने घटना की जानकारी एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को दिया। अहले सुबह ही दोनों अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर मामले को किसी तरह शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की अहले सुबह शादी के बाद लड़की की विदाई होने के बाद की है। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी ने वधु पक्ष वालों के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट और पथराव शुरू हो गया और जब झामुमो नेता बीच बचाव के लिए आए तो पड़ोसी ने उनके साथ धक्का मुक्की कर दिया। इसके बाद ही झामुमो नेता ने घटना की जानकारी एसडीपीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और एक आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

गिरिडीह:जल संकट को लेकर भाकपा माले नेताओं ने की सर्वे, ली लोगों से समस्याओं की जानकारी

गिरिडीह:भाकपा माले के गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिंह ने कहा है कि वार्ड नंबर एक के बुढ़वा तालाब का पानी विकास के नाम पर बहाया जा रहा है, किंतु विभाग को चाहिए था कि लगभग हजारों परिवार जो बुढ़वा तालाब पर आश्रित हैं, उनकी हालत पर गौर की जाए।कहा, नगरनिगम को कम से कम दस चापानल जगह जगह पर बनाना पड़ेगा।

बताया जाता है कि पिछले दस वर्षो से पचम्बा में पानी की घोर समस्या है, छः साल पहले नगरनिगम के द्वारा जलापूर्ति के लिए पाईप बिछाया गया था।संवेदक ने नगरनिगम के आदेशानुसार पाईप तो बिछा दिया, किंतु पानी कैसे आएगा उस पाईप में, इसके बारे में जनप्रतिनिधि ने पहल नहीं के बराबर किया।पचंबा में जहां टंकी बनी है, वहां से पूरे पचंबा में पानी जाना असंभव है। माले नेता ने कहा कि इसलिए कल्याणडीह ऊंचाई वाले जगह में भी एक बड़ा टंकी बनाने की जरूरत है,सरकार बीजेपी की रही जेएमएम की रही, किंतु इस विषय में कभी सोचा नहीं गया।

कहा,भाकपा माले आंदोलन के साथ समस्या का निदान भी बताता है,इसको संबंधित अधिकारी ध्यान भी देते हैं।उन्होंने कहा, जबकि जिस इलाके में माले जाता है, वहां के प्रतिनिधि परेशान रहते हैं, जबकि प्रतिनिधि का ही काम माले आसान करता है।

उन्होंने कहा,किंतु दूसरे पार्टी वाले माले का काम देखकर भड़क जाते है,माले के बढ़ते सपोर्ट से भी कई प्रतिनिधि परेशान रहते हैं,जबकि कुछ दूसरे दल के प्रतिनिधि खुश भी होते हैं।

 वार्ड नंबर एक में किशन सिन्हा की अगुवाई में हरिजन मोहल्ला माले की टीम ने सर्वे किया।वहां की महिलाओं व पुरुषों ने कहा कि हम दस साल से परेशान हैं,एक बाल्टी भी पानी नही आता है।किशन सिन्हा ने कहा कि पचंबा से सिर्फ सब वोट लेते समय बड़ा बड़ा वादा करते हैं, सुविधा के समय सब प्रतिनिधि गायब हो जाते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा, बगल में बुढ़वा तालाब है,हजारों लोग नहाने और कपड़े धोने के लिए इस तालाब पर आश्रित हैं। किंतु तालाब का पानी बहाया जा रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि विकास कार्य जरूरी है,किंतु स्थानीय निवासियों को पानी की व्यवस्था किए बिना पानी बहाना नगरनिगम के पदाधिकारियों को भी अटपटा लगेगा।कहा,पचंबा के प्रतिनिधि इसपर विचार करें,जनता त्राहिमाम कर रही है।

मौके पर राजू हाड़ी,रतन हाड़ी,सचिन हाड़ी,लटन हाड़ी,विकास हाड़ी,मौला हाड़ी के दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।

गिरिडीह:महुरी नवयुवक समिति के सदस्यों ने पक्षियों की बढ़ती मौत को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,की जांच की मांग

गिरिडीह : जिले के गांडेय प्रखण्ड क्षेत्र में इन दिनों पक्षियों की मौत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए महुरी नवयुवक समिति के सदस्यों ने मंगलवार को बीडीओ गांडेय को एक ज्ञापन सौंप कर इसकी जांच कराने की मांग की है।

बीडीओ को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि गांडेय क्षेत्र में कबूतर, कौआ, कोयल आदि की मौत हो रही है। बताया कि कबूतर उड़ते उड़ते जमीन पर गिर कर सुस्त हो जाते हैं और बाद में उठने के प्रयास में गोल गोल घूमने लगते हैं, उठ नहीं पाते और 2- 3 घण्टे में उनकी मौत हो जाती है।