पुलिस ने डायन कुप्रथा के खिलाफ लोगो को किया जागरुक
सरायकेला : जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार को चौका, तिरुलडीह व ईचागढ़ पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में डायन कुप्रथा के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान जगह-जगह लोगों को डायन बिसाही के नाम पर घट रही घटनाओं और समाज में पड़ रहा असर की जानकारी दी। इस दौरान चौका पुलिस ने चौका मोड, थाना गेट, तिरुलडीह पुलिस ने कुदा, तिरुलडीह व ईचागढ़ पुलिस ने टीकर में जागरूकता अभियान चलाया और लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को डायन बिसाही के नाम पर किसी माता बहन के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार मारपीट अनादर ना हो तथा साथ ही किसी भी परिस्थिति में किसी भी महिला को डायन बिसाही के नाम पर जलाया ना जाए इस संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
साथ ही डायन बिसाही प्रथा को समाप्त करने हेतु पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया। इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सभ्य समाज में डायन कुप्रथा कलंक है।
May 03 2023, 20:11