/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz निकाय चुनाव : लखनऊ में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों का रहेगा पहरा,गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर lucknow
निकाय चुनाव : लखनऊ में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों का रहेगा पहरा,गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर


लखनऊ । नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व सयुंक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा व प्रभारी चुनाव सेल व अन्य उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में चार मई को होने वाले मतदान को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। जनपद में स्थित कुल 770 मतदान केन्द्र में संवेदनशील मतदान केन्द्र114, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र145, अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र 75, सामान्य मतदान केन्द 435 व समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस बल का व्यापक व्यवस्था की गयी है।

नौ हजार 225 व पांच हजार 498 होमगार्ड की लगाई है ड्यूटी

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि उक्त मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गैर जनपद से कुल उ.नि.291, मु.आ. व आ.-208 / 350 प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक व पांच कम्पनी, एक प्लाटून पीएसी बल व एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स प्राप्त हुआ है। कुल मतदान केन्द्रों के अनुसार निरीक्षक178, उ.नि.1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, मु.आ. / आ.9225, होमगार्ड 5498 एवं पांच कम्पनी एक प्लाटून पीएसी एवं एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स की ड्यूटी लगायी है। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट लखनऊ में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक थानों पर क्यूआरटी की दो-दो टीमों का आवंटन किया गया है। इसके अतिक्ति 23 एसीपी मोबाइल, 11 एडीसीपी मोबाइल एवं 10 डीसीपी मोबाइल की टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त मतदान केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 133 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम आवंटित

इस प्रकार शान्ति व्यवस्था में मतदान केन्द्रों पर 10 डीसीपी, 11 एडीसीपी, 23 एसीपी, 178 निरीक्षक, उ.नि. 1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, हे.का.व का. 9225, होमगार्ड 5458 एवं 5 कम्पनी एक प्लाटून पीएसी बल, एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स, की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम (कुल 94 क्यूआरटी टीम ) इस उद्देश्य से लगायी गयी है कि निरन्तर भ्रमणशील हो कर मतदान प्रक्रिया व शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें।

सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी

मतदान प्रक्रिया के दौरान आवागमन सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था की गयी है, जिससे लोगों की आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतदान केन्द्र पर आने-जाने वाले वाहनो को आसानी से लाया व ले जाया जा सके। कमिश्नरेट के कुल आठ फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाईएलर्ट पर रहेंगें किसी भी समस्या व सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेंगे। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने हेतु अभिसूचना तंत्र को प्रशिक्षण व ब्रीफ करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर एसे प्रत्येक सूचना को संकिलत करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतू लगया गया है।

शराब की दुकान खुली तो खैर नहीं

जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों की बीच शराब के वितरण धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी भी मतदाता आदि का डराया धमकाया न जा सके तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सतर्क दृष्टि रखेंगें तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही के लिए सूचना का आदान प्रदान करेंगें ।सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों व बीट आरक्षी की ड्यूटी लगयी गयी है। जो भ्रमणशील रहकर लखनऊ के अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगें।मतदान दिवस पर शराब व बीयर की दुकानें पूर्णत: बन्द रहेंगें, सम्बिन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में वैध व अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी।

*पहलवानों के समर्थन में बोलीं मेनिका गांधी, कहा- अफसोस की बात है, भगवान करे उन्हें न्याय मिले*


लखनऊ । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ उतर आई हैं। सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, अफसोस की बात है, भगवान करे उन्हें न्याय मिले। मेनका गांधी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई।

अतीक और मुख्तार पर हुई कार्रवाई पर की सीएम योगी की तारीफ

मेनका गांधी ने माफिया अतीक और मुख्तार पर हुई कार्रवाई से जुड़े सवाल पर सीएम योगी की तारीफ की। साथ ही सुल्तानपुर के भद्र बंधुओं का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि ये भी पूर्वांचल का एक हिस्सा है, यहां भी एक माफिया होता था। इसकी इस वक्त कमर टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी शराफत से जीना चाहता है। वो नहीं चाहता कोई किसी से डरे, किसी की वजह से अपना दरवाजा बंद रखे।

आज पहली बार इकाना में खेलेंगे धोनी


लखनऊ । इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ( एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मैच है। इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी मैच खेलने उतरेंगे। धोनी मंगलवार शाम को लखनऊ पहुंच चुके हैं।

लखनऊ और चेन्नई आईपीएल इतिहास में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। यह आईपीएल का 45वां मैच है। इससे पहले सीजन के छठे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब चेन्नई 12 रन से जीती थी। चेन्नई की टीम मैच से पहले प्रैक्टिस भी करेगी।

धोनी के क्रेज के चलते एलएसजी और सीएसके के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट कई गुना बढ़ा दिए हैं। शुरुआती मैचों में जो टिकट 349 रुपए का था। उसके रेट 1500 कर दिए हैं। इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है। जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपए का होता था उसके लिए 24000 रुपए देने होंगे।

लखनऊ को इकाना ग्राउंड पर पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच लो स्कोर था। आरसीबी की टीम 126 रन बना सकी थी। जबकि एलएसजी 108 रन पर सिमट गई।

*आईपीएल मैच : आज दोपहर बाद से बदली रहेगी यातायात व्यवस्था*


लखनऊ । आईपीएल मैच के चलते बुधवार को दोपहर एक बजे से मैच की समाप्ति (रात करीब आठ बजे) तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन के दौरान ट्रैफिक संबंधी कोई भी दिक्कत आने पर कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

कमता की तरफ से आने वाले वाहन

-कमता चौराहे से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधे जा सकेंगे।

-अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू, गोमतीनगर की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन शहीद पथ पर सीधे जाकर मेदांता अस्पताल से यू-टर्न लेकर जाएंगे।

-अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 12 बजे से मैच समाप्ति तक यू-टर्न नहीं ले सकेंगे। अहिमामऊ रैंप से उतरने के बाद बाएं जा सकते हैं।अहिमामऊ रैंप से उतरने के बाद पैलेसियो की तरफ भी यू-टर्न नहीं ले सकते हैं।

सुल्तानपुर से आने वाले वाहन

-सुल्तानपुर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किए जाएंगे, ये वाहन लुलु मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे।

-सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पैलेसियो अंडरपास की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे।

-सुल्तानपुर से स्टेडियम जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाएं मुड़कर जा सकेंगे।

एकल मार्ग : -मलेशेमऊ चौराहे के पास स्थित टनल से आगे पिंक बूथ इकाना स्टेडियम व पैलेसियो मॉल के पास स्थित टनल 12 बजे से मैच समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे। इनका केवल इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

-पीएचक्यू व जी-20 की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका इस्तेमाल मात्र जाने के लिए किया जाएगा। -जी -20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अंदर जा सकेंगे।

- मैच समाप्ति के बाद समस्त वाहन अहिमामऊ और पैलेसियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे। यह केवल जाने के लिए होगा।

यहां रहेगा नो पार्किंग जोन

- वाटर टैंक तिराहे से पैलेसियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी। यहां खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन से हटाया जाएगा। इकाना स्टेडियम व पैलेसियो मॉल के सामने कोई भी पार्किंग जोन नहीं होगा। अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा व पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी। इकाना के सामने का रैम्प बंद रहेगा।

पहले चरण का मतदान कल सुबह छह बजे से, मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने पर रहेगी पाबंदी


लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार शाम छह बजे प्रचार बंद होते ही मतदान को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक जा सकते हैं। लेकिन, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा कराने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। घूंघट वाली व पर्दानशीन महिलाओं को अपनी पहचान मतदान पार्टी में शामिल महिला कर्मी अथवा सरकारी महिला कर्मचारी व महिला पुलिस कांस्टेबल से करानी होगी।

बार-बार मतदान केंद्र पर जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्रवाई

मतदान केवल एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 15 प्रकार के विकल्पों के माध्यम से ही कर सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति बार-बार अपने वाहन से मतदान स्थल पर आता है तो उसे किसी पार्टी विशेष का प्रचारक समझ कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रत्याशी अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं, प्रचार के लिए अब लाउडस्पीकर आदि की अनुमति नहीं होगी। दो मई शाम 6 बजे से चार मई शाम 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी। वाहनों की अनुमति भी खत्म हो गई है। प्रत्याशियों, उनके एजेंट या उनके कार्यकर्ताओं के लिए चार मई का अलग से वाहन पास जारी किया जाएगा।

दो लाख से अधिक नकदी ले जाते मिले तो होगी कार्रवाई

अंतिम 48 घंटों के दौरान नगर निगम/नगर पंचायत क्षेत्र के सभी होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस की सघन तलाशी होगी। कम्यूनिटी हॉल, विवाह मंडप और सामुदायिक केंद्रों पर शादी-विवाह के अलावा कोई सामूहिक भोज या खाने-पीने की चीजें बांटने के आयोजन नहीं होंगे। वाहनों की सघन तलाशी की जाएगी। जो व्यक्ति दो लाख से ऊपर की नगदी बिना प्रमाण के ले जाता मिलेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

*कैंसर से ग्रस्त मरीज की बांह से मांस निकाल कर बनायी जीभ*


लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ में पहली बार माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी की गई है। कैंसर से ग्रस्त जीभ के हिस्से को काट कर अलग किया गया तथा फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप से सात सेंटीमीटर की जीभ का पुनर्निर्माण करते हुए कटे हुए हिस्से में वापस जोड़ा गया। मरीज अब तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।

रोगी को चार माह से जीभ में अल्सर की शिकायत थी

प्राथमिक ट्यूमर (कैंसरग्रस्त जीभ) का रिसेक्शन डॉ इंदु शुक्ला, सहायक प्रोफेसर, ईएनटी द्वारा किया गया और बांह के मांस से जीभ की पुनर्निर्माण सर्जरी डॉ मुक्ता वर्मा, सहायक प्रोफेसर, प्लास्टिक और रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी द्वारा की गई। 6 अप्रैल को केएसएससीआई की ईएनटी ओपीडी में फैजाबाद निवासी 56 वर्षीय रोगी ओपीडी में आया, रोगी को लगभग 4 महीने से अल्सर और जीभ के बाएं किनारे पर दर्द की शिकायत थी।

टाइप 2 डायबिटीज और लिवर रोग से भी पीड़ित है रोगी

हिस्टोपैथोलॉजी जांच से स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के रूप में रोग की पुष्टि हुई और उन्हें जीभ के कैंसर के मामले के रूप में निदान किया गया। इसके बाद सर्जरी प्लान की गयी तथा 27 अप्रैल को मरीज का ऑपरेशन किया गया। फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप (माइक्रोवैस्कुलर तकनीक) की मदद से जीभ को फिर से बनाया गया। बताया गया है कि अल्कोहल का सेवन और धूम्रपान करने वाला यह रोगी टाइप 2 डायबिटीज और लिवर रोग से भी पीड़ित है। आज ऑपरेशन के बाद का पांचवा दिन है। मरीज अब स्वस्थ है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ मुक्ता वर्मा, डॉ इंदु शुक्ला के अलावा रेजीडेंट ईएनटी डॉ अर्चना और ओटी स्टाफ ऋ चा शामिल रहीं।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जगह-जगह निकली वाहन रैली,इस्माइल गंज वार्ड में सरिता अवस्थी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

लखनऊ। नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम समाप्त हो गया। प्रथम चरण के चुनाव के आखिरी दिन लखनऊ के समस्त वार्डों में जहां एक ओर प्रत्याशियों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी किसी से कम नहीं रहे।

 इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में भाजपा प्रत्याशी रंजना अवस्थी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से रैली निकाली तो वही चिनहट प्रथम वार्ड में भी भाजपा प्रत्याशी अरुण राय के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार रैली निकाली। 

वाहन रैली के दौरान भाजपा प्रत्याशी अरुण राय खुली गाड़ी में हाथ जोड़कर कमल का बटन दबाने की लोगों से अपील की, जबकि मल्हौर भरवारा वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार की वाहन रैली ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए।

 राजेश कुमार के जन समर्थन में ग्राम प्रधान उत्तर्धौना रिंकू सिंह उर्फ संदीप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम यादव और अरविंद यादव ने भी पूरे वार्ड में घूम घूम कर काफिले के साथ लोगों से जन समर्थन मांगा। साथ ही कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील की। इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज है। 

निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी के समर्थन में भी हजारों की संख्या में गाड़ियों के साथ जिस तरह से रैली निकाली गई। इस्माइलगंज वार्ड के अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गई। इस्माइलगंज वार्ड दितीय के प्रत्याशी सरिता अवस्थी के समर्थन में उमड़े जनसैलाब से विरोधियों के होश उड़ गए। इस तरह से बीकेटी और गोमती नगर के कुछ भाजपा प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में जमकर मुकाबला नजर आ रहा है। फिलहाल समाजवादी पार्टी से खड़े प्रत्याशी भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने भी लगातार वाहन रैली निकालकर भाजपाइयों के पसीने छुडवा दिए हैं।

युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए समलैंगिक विवाह को ना दें मान्यता : लखनऊ बार एसोसिएशन

लखनऊ । लखनऊ बार एसोसिएशन ने भी समलैंगिक विवाह के जोड़ों के विवाह के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले का विरोध किया है। लखनऊ बार एसोसिएशन ने कहा है कि समलैंगिक विवाह को किसी भी तरह से वैधानिक मान्यता देना उचित नहीं है।

इस ​संबंध में मंगलवार को लखनऊ बार एसोसिएशन एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को सौंपा गया। 

जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित किए गए ज्ञापन हेतु प्रतिनिधि मंडल में लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश पांडे एवं महामंत्री एडवोकेट कुलदीप नारायण मिश्रा, साथ ही सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील द्विवेदी, एडवोकेट मनोज त्रिपाठी, एडवोकेट राकेश पांडे, एडवोकेट अभिजीत मिश्रा, एडवोकेट अनिल मिश्रा, एडवोकेट पीयूष शुक्ला, एडवोकेट विशाल सिन्हा, एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव आदि बार के वरिष्ठ पदाधिकारी अधिवक्तागण मौजूद रहें।

 लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय और महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र की ओर से जारी बयान में कहा है कि यह विषय हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक विश्वासों पर दूरगामी प्रभाव डाल सकता है। विवाह एक संस्कार है और संस्कार को संविधान से जोड़ना ठीक नहीं है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि समलैंगिक विवाह तो कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह अप्राकृतिक कृत्य प्रकृति के नियमों के विरूद्ध है। यदि कोई साथ रहना चाहता है तो रहे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसे कानूनी मान्यता देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

 प्रकृति के विरुद्ध जाने से इसके दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगा। युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। भारत विभिन्न धर्मों और जातियों, उपजातियों का देश है। प्राचीनकाल से पुरूष एवं महिला के बीच ही विवाह को मान्यता है।

विवाह केवल दो विषम लैंगिकों को मिलन ही नहीं है अपितु इसका उद्देश्य मानव जाति की उन्नति संरक्षण और संवर्धन भी है। इसलिए लखनऊ बार एसोसिएशन एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन वैवाहिक संस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का सख्त विरोध करती है।

फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला के समर्थन में निकली विशाल पदयात्रा


लखनऊ। मंगलवार को प्रथम चरण के चुनावी प्रचार के थमने से पहले पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। वार्ड की जनता से अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अपील भी की।

फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी एवं नि0 पार्षद प्रदीप शुक्ला ऊर्फ टिंकू के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई। जिसमें यह विशाल पदयात्रा मधानी स्टोर स्थित प्रदीप शुक्ला के चुनावी कार्यालय से शुरू हुई और पूरे वार्ड में टहली। इस विशाल पदयात्रा का जगह जगह पर भाजपा समर्थको ने फूल माले से सम्मान किया।

 बतातें है कि प्रदीप शुक्ला फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड से भाजपा के पार्षद भी रहे है। बतातें है कि प्रदीप शुक्ला वार्ड की जनता के लिए काफी लोकप्रिय है। वहीं विशाल पदयात्रा के दौरान प्रदीप शुक्ला व भाजपा के समर्थको ने कहा कि आज देश व प्रदेश में योगी और मोदी की सरकार के बदौलत भारत का नाम विदेशो में भी बड़े गर्व से लिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने वह करके दिखाया है जो आज तक की सरकारें नही कर पाई है।

 वहीं क्षेत्रीय जनता व समर्थकों ने कहा कि प्रदीप शुक्ला लम्बे अरसे से जनता के बीच में एक सच्चे समाजसेवक के रूप में रहे है। लोगो ने बताया कि जब प्रदीप शुक्ला पार्षद नही थे वह तब भी वार्ड की जनता के लिए सदैव निष्पक्ष रूप से खड़े रहते थे और वार्ड की जनता की मदद करते थे। वहीं विशाल पदयात्रा में भारी संख्या में मौजूद लोगो ने प्रदीप शुक्ला के समर्थन में भारी संख्या में मतदान करने की अपील किया।

 मंगलवार को प्रदीप शुक्ला के समर्थन में निकली विशाल पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ जानकीपुरम प्रथम वार्ड से बसपा की पार्षद प्रत्याशी कंचन मिश्रा अधिवक्ता के समर्थन में रैली निकाली गई। जिसमें लोगो ने कंचन मिश्रा को विजयी बनाने की अपील की।

*आर्यकुल कॉलेज ने मतदाताओं को किया जागरूक*


सरोजनीनगर /लखनऊ। मंगलवार को बिजनौर क्षेत्र में स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान" शुरू किया गया।

जिसकी शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की।आर्यकुल कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। जिसे आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई कॉलेज के फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह व शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय ने की और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों से नारे लगवाए।

मतदान करना हमारा कर्तव्य और हमारा अधिकार भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने आगे कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य ही नहीं हमारा अधिकार भी है। इस लिए मतदान के दिन सबसे पहला हमारा कार्य मतदान करना होना चाहिए।

डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने वोट के महत्व को समझें और साथ ही साथ अपने क्षेत्र में लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। वहीं, आर्यकुल कॉलेज बीएड प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं ने कविता, भाषण और नुक्कड़ नाटक के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने लिए जागरूक किया।अंत में आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कविता, भाषण और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करने वाले छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ सभी विभाग के शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सृष्टि राय और सनाया राजपूत ने किया।