सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक,लगाया एक राजनीतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष पर 1000 लीटर डीजल और ₹50,000 मांगने का आरोप
चाईबासा: सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक चाईबासा के निजी रेस्टोरेंट में हुई संपन्न, बैठक में बस ओनर एसोसिएशन ने एक राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष पर लगाया 1000 लीटर डीजल और ₹50,000 मांगने का आरोप।
एसोशिएशन ने कहा जिलाध्यक्ष की मांग पूरी नहीं करने पर विरोध में उन्होंने सूचना का अधिकार नियम के तहत जिला परिवहन कार्यालय से मांगा चाईबासा से चलने वाली बसों का ब्योरा, मंगलवार को सिंहभूम बस ओनर एसोसिएशन के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि बीते दिन हो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा उनसे 1000 लीटर डीजल और ₹50000 की मांग की गई थी।
उनकी मांग नहीं मानने के बाद उन्होंने अपने लेटर पैड में जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत यह सवाल किया कि जो बस चाईबासा से चलती है उनकी वास्तविक स्थिति क्या है, उसका इंश्योरेंस फिटनेस आदि की स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए हालांकि उनका यह सवाल जायज है मगर बस ओनर एसोसिएशन का कहना है कि लेटर पैड में यह जानकारी मांगना नियम के विरुद्ध है और जो जानकारी उन्होंने परिवहन विभाग से मांगी है परिवहन विभाग में यह सारी मांगों को बस और नरेशन से अवगत कराने के लिए कहा है जो कि कहीं भी सही नहीं है बस ओनर एसोसिएशन एक निजी संस्था है जो सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभ से अच्छादित नहीं होता है।
जिला अध्यक्ष का यह कार्य सही नहीं है उन्होंने आवेश में आकर ऐसा किया है, हाथी बस ओनर एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि अगर जिलाध्यक्ष अपने पत्र को वापस नहीं ले लेते है तो बस ओनर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा।
May 02 2023, 20:19