/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz हेमंत सोरेन ने रांची स्थित टीवीएस विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सूबे के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया saraikela
हेमंत सोरेन ने रांची स्थित टीवीएस विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सूबे के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया

सरायकेला :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित टीवीएस विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सूबे के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (एसओई) का माउस का बटन दबाकर ऑनलाइन उद्घाटन किया। 

इसके अंतर्गत जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय नृपराज प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला, के.वी.पी.एस. डी. एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला भी शामिल है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। 

इन विद्यालयों का संचालन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उक्त विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया गया। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन के.वी.पी.एस. डी. एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला में किया गया। जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा दसवीं की छात्रा सोनाक्षी पणिहारी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से जुड़ वार्ता किया। 

इस दौरान सोनाक्षी पणिहारी ने माननीय मुख्यमंत्री को निजी विद्यालयों के तौर पर सरकारी विद्यालयों में सुविधा के साथ शिक्षा प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया । इस क्रम में सोनाक्षी पणिहारी ने कहा कि आपके इस सार्थक प्रयास से गरीब परिवार के बच्चों खासकर किशोरियों को निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं के साथ सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्रदान होगी जिसके लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे। 

वार्ता के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने किशोरियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ शिक्षकों के मान सम्मान के साथ अपने भविष्य उज्जवल करने की बात कही।

मौके पर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह , जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम , प्रखंड विकास पदाधिकारी सराय किला श्री मृत्युंजय कुमार,स्थानीय सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष, सहित अन्य उपस्थित है।

सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक,लगाया एक राजनीतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष पर 1000 लीटर डीजल और ₹50,000 मांगने का आरोप

चाईबासा: सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक चाईबासा के निजी रेस्टोरेंट में हुई संपन्न, बैठक में बस ओनर एसोसिएशन ने एक राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष पर लगाया 1000 लीटर डीजल और ₹50,000 मांगने का आरोप। 

एसोशिएशन ने कहा जिलाध्यक्ष की मांग पूरी नहीं करने पर विरोध में उन्होंने सूचना का अधिकार नियम के तहत जिला परिवहन कार्यालय से मांगा चाईबासा से चलने वाली बसों का ब्योरा, मंगलवार को सिंहभूम बस ओनर एसोसिएशन के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि बीते दिन हो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा उनसे 1000 लीटर डीजल और ₹50000 की मांग की गई थी।

 उनकी मांग नहीं मानने के बाद उन्होंने अपने लेटर पैड में जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत यह सवाल किया कि जो बस चाईबासा से चलती है उनकी वास्तविक स्थिति क्या है, उसका इंश्योरेंस फिटनेस आदि की स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए हालांकि उनका यह सवाल जायज है मगर बस ओनर एसोसिएशन का कहना है कि लेटर पैड में यह जानकारी मांगना नियम के विरुद्ध है और जो जानकारी उन्होंने परिवहन विभाग से मांगी है परिवहन विभाग में यह सारी मांगों को बस और नरेशन से अवगत कराने के लिए कहा है जो कि कहीं भी सही नहीं है बस ओनर एसोसिएशन एक निजी संस्था है जो सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभ से अच्छादित नहीं होता है।

 जिला अध्यक्ष का यह कार्य सही नहीं है उन्होंने आवेश में आकर ऐसा किया है, हाथी बस ओनर एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि अगर जिलाध्यक्ष अपने पत्र को वापस नहीं ले लेते है तो बस ओनर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा।

सराईकेला: कपाली में ईद मिलन का हुआ आयोजन

सरायकेला : कपाली टीओपी चौक के समीप सोमवार को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा सरायकेला खरसावां की और से ईद मिलन का आयोजन किया गया। 

जिसमें आम और खास सभी शामिल हुए और ईद की मुबारकबाद के साथ आम जनता के लिए सुख, शांति और समृद्धि की दुआ की गई। ईद मिलन में विधायक सविता महतो के बेटी स्नेहा महतो उपस्थित होकर शुभकामनाएं दीं। 

वही ईद मिलन में झामुमो जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलू महतो, नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम, इरफान अंसारी, इनामुल हक, समाज सेवी महताब आजम, झामुमो नेता मोहम्मद अरशद, झामुमो नेता शेख फरीद, झामुमो नेता मोहम्मद नौशाद, राहुल वर्मा, जुनैद अहमद, सोनी भाई, राजू भाई, बुद्धेश्वर महतो, मोहम्मद जामी, महताब आलम, इकबाल अहमद, फरहान शेख, लड्डन भाई, एहसानुल मुजफ्फर आदि उपस्थित थे।

चक्रधरपुरः ट्रक चालक से हुई लूट कांड का पुलिस ने 12 घंटों के अंदर किया उद्भेदन,

एएसपी कपिल चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, गिरफ्तार तीनो आरोपियों को भेजा गया जेल।

कोल्हान के चाईबासा चक्रधरपुर राज्य मार्ग में ऑक्स्फोर्ड आई अस्पताल के पास सोमवार को एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मीयों के द्वारा एक ट्रक को रोक कर चालक से दिन दहाड़े 23,050/- रुपया छिन लिया गया है। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना कांड सं0 79/23, धारा 392 भा० द०वि० के अंतर्गत तीन अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। 

कांड की गंभीरता को देखते हुए एएसपी कपील चौधरी के निर्देशन में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापामारी करते हुए कांड में शामिल तीन अभियुक्तो को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कांड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लुटा हुआ रुपया बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों में 1.आदिल रसिद 2. मो० शाहिद अनवर व 3. मुर्तवीर हुसैन सभी बडी बजार सदर थाना चाईबासा के रहने वाले हैं।

ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा की ओर से चांडिल रेलवे स्टेशन में आद्रा डिविजन डी. आर. एम. को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला : चांडिल स्टेशन मे ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के बैनर तले स्टेशन मे आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित आद्रा मंडल डी.आर. एम. महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से हाल ही मे जो तीन एक्स्प्रेस ट्रेन (पुरुषोत्तम एक्स्प्रेस, टाटा छपरा एक्स्प्रेस व टाटा गोड्डा साप्ताहिक एक्स्प्रेस) का ठहराव संचालित हुआ है इसके लिए रेल्वे प्रशासन को धन्यबाद दिया गया. 

व साथ ही मांग किया गया कि -

1. साउथ बिहार एक्स्प्रेस, हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्स्प्रेस व टाटा आसनसोल एक्स्प्रेस का ठहराव जल्द से जल्द पुनः संचालित किया जाए.

2. लोकल ट्रेनों का भाड़ा वृद्धि को वापस लिया जाए.

3. चांडिल स्टेशन परिसर को साफ सुथरा- प्रदूषण मुक्त रखा जाए.

4. स्टेशन मे कोच डिसप्ले बोर्ड लगाया जाए.

ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा की और से प्रतिनिधिमंडल के रूप मे मोर्चा के सचिव अनंत कुमार महतो, अध्यक्ष अनूप कुमार महतो ,विशेश्वर महतो, हाराधन महतो , कार्तिक गोप, आदि उपस्थित थे.

सेंदरा के नाम पर बेजुवान वन्य जीवों की हुई हत्या,विभाग करता रहा पेट्रोलिंग ,शिकार करके नीचे उतरने लगे सेंदरा वीर


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में दो दिनों से चल रहे विशु सेंदरा पर्व को देखते सेंदरा वीरों ने हिरण सुअर आदि वन्य जीवजंतु का किया सेंदरा। सेंचुरी क्षेत्र में आदिवासी द्वारा कल से जंगल में डेरा डालकर शिकार करते नजर आए ।

 सेंदरा वीरों ने बताया की यह हमारी परंपरा है और प्राचीन काल से यह परम्परा चला आ रहा है ।उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वजों द्वारा मनाए जा रहे । जिसको बरकरार रखने के लिए ,आज हम सभी सेंदरा वीरों हाथ में तीर धनुष ,बल्ला,टोटा ,तलवार लेकर शिकार करने पहुंचे और शिकार कर रहे हैं ।

इस दौरान जंगल में गादा बंदूक के गोली की आवाज से जंगल गूजने लगी। सरायकेला खरसावां जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के गज परियोजना में दो दिनों तक विशु शिकार को देखते हुए चांडिल वाइल्डलाइफ सेंचुरी के पदाधिकारी सिसीएफ,पीसीएफ, आर सी एफ , ए सी एफ , डी एफ ओ, रेंजर द्वारा सेंचुरी के विभिन्न जगह पर पेट्रोलिंग किया गया।

एक तरफ विभाग के लोगो द्वारा वन्य जीवजंतु की सुरक्षा को देखते हुए सेंदरा वीरो को ,शिकार करने में रोकथाम में लगे रहे ,दूसरी ओर सेंदरा वीरों ने चोरी छुपे वन्य जीवजंतु का शिकार करके निकल गए।

वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा विशु शिकार व सेंदरा पर्व को कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात किया गया था ।रात्रि से हीं जंगल में पेट्रोलिंग किया जा रहा था।आज सुबह भी सेंचुरी के अंदर गाड़ी से पेट्रोलिंग चल रही थी ।ओर दूसरी ओर सेंदरा वीर लुकछुपी का खेल करते हुए ।विभाग के पदाधिकारी के सामने शिकार करते रहे ।

 जंगल के कोई जगह पर सेंदारा वीरों ने फंदा लगाकर जानवरों की भगाने लगा ।ओर फंदे में जानवर फसने का इंतजार करने लगा ।

वन विभाग का मानना है कि शिकरी जंगल में प्रवेश किया परंतु शिकार नही हुआ । इस जेनरेशन में शिकार के प्रति नए पीढ़ी लोगो का रुचि नही रहा । हम लोगो द्वारा जागरूकता अभियान के लोगो को जागरूकता का प्रयास का प्रतिफल है।जो वन्य जीवजंतु के प्रति प्रेम करते देखा गया।

कहाँ से कहाँ पहुंचे सेंदरा वीर..? 

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला ,धालभूमगढ़ ,मुसावानी जादूगोड़ा, राखा माइंस,पुरुलिया जिला के अयोध्या घाटदूलमी , बलरामपुर एवं पटमदा ,बोड़ाम ,कोयरा , खोकरों ,झोजरा , डाहुबेड़ा , सासंगडीह, मुंगाठाड़, समाडीह, गोलबेड़ा, लाइलम,मुचीडीह , बॉटा, बांधडीह, टेगाडीह, शालगाडीह ,चाकुलिया , कांदरबेड़ा आदि जगह से सेंदरा वीर पहुंचे सभी सेंदरा वीरो के आधुनिक संस्कृति परंपरागत हातियार ,साथ ही फंदा , गादा बंदूक के साथ पहुंचे और जमकर शिकार किया । 

वन की डर से सेंदरा वीर शिकार को लेकर साम ढलने के बाद उतरने लगेगा ।कही विभाग के लोगो ने उनके द्वारा शिकार को छीन न ले।

सराईकेला: जमशेदपुर -गोड्डा यात्री ट्रेन की चांडिल रेलवे स्टेशन पर ठहराव का सांसद एवं विधायक ने किया स्वागत


सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन पर आज से जमशेदपुर -गोड्डा यात्री ट्रेन की ठहराव का स्वागत करते हुए रांची सांसद संजय सेठ, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो एवं आद्रा रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यहां रवाना किया।

इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद ने कहा कि आगामी 8/६/2023को रेल मंत्री से मुलाकात करुंगा और चांडिल रेलवे स्टेशन पर साउथ बिहार एवं अन्य ट्रैन का ठहराव का मांग करुंगा।

सेठ ने कहा कि चांडिल रेलवे स्टेशन पर लीपट का व्यवस्था जल्द ही होगा। सभा को सम्बोधित ईचागढ़ विधायक सबिता महतो एवं आद्रा रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार ने किया।

ब्रेकिंग : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र के डोवो स्थित हरीश महतो के पोल्ट्री हाउस में गजाड़ी द्वारा गांजा पीने के दौरान लगी आग

सरायकेला :- सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र के डोवो स्थित हरीश महतो के पोल्ट्री हाउस में गजाड़ी द्वारा गांजा पीने के दौरान आग लगा,ओर भाग गए।

लाखो रुपया की संपति जलकर राख स्थानीय दुकानदारों बाल्टी भर कर आग बुझाने लगे ।

स्थानीय लोगो का कहना है गजाडी पीने वाले पीछे बैठकर पीने के चक्कर में आग लग गया और भाग निकले ।

अफीम कारोबार के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने किया चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव से गिरफ्तार


सरायकेला ब्रैकिंग : हरियाणा पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव से गणेश साव को गिरफ्तार किया।हरियाणा पुलिस के अनुसार गणेश साव आफिम, डोडा का कारोबार करता है।

हरियाणा पुलिस ने एक सप्ताह पहले आफिम, डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति चौका थाना क्षेत्र के दिनाई में पंजाबी ढाबा का मालिक है। पंजाबी ढाबा के मालिक ने पुलिस को बताया कि गनेश साव के पास अफीम, डोडा खरीद किया हुं। हरियाणा पुलिस ने गनेश साव का मोबाइल नंबर केतहत गिरफ्तार किया।

सरायकेला खरसावां जिला में अफिम, डोडा का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। इसके पहले भी हरियाणा पुलिस चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

कुल मिलाकर सरायकेला खरसावां जिला का तार आफिम, डोडा का हरियाणा, पंजाब तक जुड़ा हुआ है।

सरायकेला:मई दिवस के अवसर पर आसनबनी पंचायत परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया।

सरायकेला :- मई दिवस के अवसर पर आसनबनी पंचायत परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया । 

प्रंखण्ड अध्यक्ष गुरुचरण कर्मकार मनमन सिंह उपाध्यक्ष इंटक के नेतृत्व में महिला एवं पुरूष संजय लोहारा ,गुरूचरण लोहार मंगल मांझी राकेश कर्मकार आदि उपस्थित थे ।