प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
मुजफ्फरपुर : प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। बैठक में नगर आयुक्त सहित डीटीओ,आरसीडी कार्यपालक अभियंता तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। कुछ इंडस्ट्रियल संस्था की जांच कर क्लोज डायरेक्शन भी दिया गया है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई और बंद करने तक की कार्रवाई की जाएगी। आरसीडी अभियंता को फ्लैंक एंड के साथ पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया गया।
पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्र को कार्यशील करने का भी निर्देश दिया गया।ऑटो परिचल का रूट एवम किराया निर्धारण करने का निदेश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकरी को नियमित रूप से लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिससे की ओवरलोडिंग प्रदूषण जांच लगातार होता रहे।होटल, हॉस्पिटल की अपनी निजी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि खनन और डीटीओ संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग जांच कर प्रतिवेदित करेंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 02 2023, 19:02