*घर मे आग लगने से हुई मौत की संख्या बढ़कर हुई पांच, दो की हालत गंभीर*
मुजफ्फरपुर : जिले में सोमवार देर रात एक घर में अचानक आग लग गई ।देखते ही देखते धु धु कर जलने लगी घर। इसमें एक ही परिवार के 4 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना में 6 लोग झुलस गए। वहीं अब मरने वालो की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। ।घायलों में 5 बच्चे हैं । सभी का SKMCH में इलाज चल रहा है । हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था। घटना सदर थाना क्षेत्र की राम दयालु स्टेशन के पास की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात नरेश राम का परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था । अचानक घर में आग लग गई , जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोग इधर - उधर भागने लगे । बच्चे आग में ही फंस गए । जिससे उनकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की । आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया।मौके पर कई दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के skmch भेज दिया गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है। चार बच्चो की जलकर मौत हो गयी।
वही घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई।मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।घर के सारे समान जलकर राख हो गया।
मृतकों की पहचान नरेश राम की 17 साल की बेटी सोनी कुमारी , 12 साल की अमृता कुमारी , 8 साल की कविता कुमारी और 6 साल की शिवानी कुमारी के रूप में हुई है ।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 02 2023, 11:48