/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश सीतापुर
जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर प्रेक्षक डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी एवं जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश।

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख 4 मई होने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है, सोमवार को सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में होने वाले मतदान व मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान एवं मतगणना केंद्र में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेक्षक डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने मतदान, मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा,् सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया और लहरपुर एवं तंबौर के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाने व स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक अलग-अलग बैरिकेडिंग कराने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, मतगणना स्थल पर प्रेक्षक द्वारा छत को भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एडीएम, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कोतवाली प्रभारी सहित तहसील कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

नवागंतुक न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। बार एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को नवागंतुक ग्राम न्यायाधीश का बार भवन में किया गया भव्य स्वागत। बार एसोसिएशन लहरपुर के तत्वावधान में आज मैनपुरी से आए नवागंतुक न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नवागंतुक न्यायाधीश ने उपस्थित अधिवक्ताओं को सहयोग और वादों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की बात कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता अनुज पांडे ने ईश्वर वंदना से किया एवं अधिवक्ता सुमन देवी ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने एवं संचालन महामंत्री श्रवण जायसवाल ने किया, इस मौके पर प्रमुख रूप से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कन्हैयालाल तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र, प्रमोद बाजपेई, लक्ष्मीकांत बाजपेई, जेड़ आर रहमानी जितेंद्र सिंह, जितेंद्र जयसवाल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

बसों के रुकने के स्थान को निश्चित किया जाए


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लखीमपुर से लहरपुर आने जाने वाली रोडवेज बसों के रुकने का कोई निश्चित स्थान ना होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, स्थानीय लोगों एवं भाजपा नेताओं ने उक्त समस्या को नगर निकाय चुनाव प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भारत सरकार दिनेश दुबे को अवगत कराया और मांग की संचालित हो रही बसों के रुकने के स्थान को निश्चित किया जाए।

जिस पर रविवार को लखीमपुर रोडवेज केंद्र प्रभारी नफासत अली व कार्यालय प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने लहरपुर आकर लखीमपुर आने जाने वाली बसों के लिए रुकने का एक अस्थाई स्थान पक्के तालाब तीर्थ को चयनित कर रोडवेज बसों के संचालन को मंजूरी दी। अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन के संचालन को लेकर दर्जा प्राप्त राज मंत्री दिनेश दुबे ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद लखीमपुर आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन पक्के तालाब की ओर से किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को लखीमपुर आने जाने में कोई परेशानी उ नहीं उठानी पड़ेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मनमोहन गुप्ता, सलमान जैदी, राजू तिवारी, धर्मेंद्र पांडे, बंशीधर पाठक, रामानंद अवस्थी सुशीम मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

*अज्ञात कारणों के चलते पान बीड़ी सिगरेट सब्जी के खोखे में लगी आग*


(सीतापुर): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर में अज्ञात कारणों के चलते पान बीड़ी सिगरेट सब्जी के खोखे में लगी आग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुलताजपुर निवासी देशराज पुत्र देवदत्त मौर्य ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी लकड़ी के खोखे की दुकान ग्राम कुलताजपुर में भारत ईट भट्ठे के पास आम के पेड़ के नीचे रखी थी जिसमे वह सब्जी, पान, बीड़ी सिगरेट आदि बेचता था बीती शुक्रवार देर रात्रि करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक खोखे में आग लग गई जिसके चलते लकड़ी का खोखा, त्रिपाल एवं दुकान में करीब 10000 रुपये की सब्जियां 8000 रुपये की बीड़ी, पुड़िया, सिगरेट आदि तथा 3000 नगद एवं आवश्यक कागजात जलकर राख हो गये। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को बनाया गया बंदी*


(सीतापुर): कोतवाली पुलिस ने अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हिमांशु पुत्र विनोद निवासी ग्राम लालपुर को 01अदद तंमचा मय 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम लालपुर में बंदी बनाया गया ।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त हिमांशु के विरुद्ध धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*एक दिवसीय वार्षिक उर्स परंपरागत श्रद्धा एवं अकीदत के साथ हुआ संपन्न*


(सीतापुर): क्षेत्र के खानपुर सादात स्थित मशहूर खानकाह और महान सूफी संत हजरत शेख अलाउद्दीन चर्मिनापोश की मजार पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स शनिवार को परंपरागत श्रद्धा एवं अकीदत के साथ संपन्न हुआ ।

उर्स की तमाम रसूमात खानकाह के गद्दी नशीन गयास मियां की सरपरस्ती में अदा की गई । मजार शरीफ पर गुलपाशी, फातिहा और चादर चढ़ाने के साथ महफिल ए समा के तहत कव्वाली पेश की गई।

अकीदतमंदों को तबररूख और लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में स्थानीय और दूर दराज से आए अकीदतमंद मौजूद थे,जिन्होंने नजरो नियाज के साथ मन्नते मानी।

इस मौके पर सज्जादा नशीन गयास मियां ने अकीदतमंदों को खिताब करते हुए कहा कि , सूफी संतों की तालीम बहुत अहमियत रखती है, क्योंकि सूफी संतों ने बिना किसी भेदभाव के पूरी इंसानियत की भलाई के लिए काम किया है, इनकी दरगाह पर जो भी सच्चे मन से आता है उसे फैज हासिल होता है।

इस मौके पर रियाज़ उद्दीन आरफी, ख़ानकाह मुस्तफा शाह के सज्जादानशीन डॉ अफजल लहर पुरी ,शायर अनवर बिसवांनी, समाज सेवी जेड आर रहमानी, अब्दुल खालिक,मो यूनुस, शिक्षक जुबेर वारसी सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़*


सीतापुर: नगर के बड़ा शिव मंदिर टांडा सालार में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर विश्वकल्याण आहुतियां डाली।

इस मौके पर यज्ञ मंडप में विधि विधान से स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज के द्वारा हवन पूजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। मानस वेदांत सम्मेलन में कथा व्यास मानस माधुरी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम नाम इस कलिकाल में भक्तों की सभी कामनाओं को पूर्ण करता है।

उन्होंने कहा कि, भगवान का भजन करने से कर्म अपने आप सुधर जाएंगे क्योंकि कर्म का फल मनुष्य को अवश्य मिलता है आप जो भी गलत कर्म कर रहे हैं वह मोह माया बस जानबूझकर कर रहे हैं क्योंकि जब हम कोई गलत कर्म करते हैं तो अंतरात्मा गलत काम करने को रोकती है आपने जो भी गलत कार्य किए हैं उसका फल आपको अवश्य भोगना होगा। मनुष्य को शुभ कार्य करना चाहिए तो उसे शुभ फल भी मिलेंगे उन्होंने कहा कि, भगवान तो भक्तवत्सल हैं और अपने भक्तों की कामना पूर्ण करने को सदैव तत्पर रहते हैं।

इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। यज्ञ व मानस वेदांत सम्मेलन में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं।

*डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक करने के लिए बीसी सखी के माध्यम से डिजिटल लेनदेन कैंप का आयोजन*


सीतापुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण अंचलों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से, ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक करने के लिए बीसी सखी के माध्यम से एक डिजिटल लेनदेन कैंप का आयोजन किया गया।

तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के ग्राम अंगरासी में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बीसी सखी रूबी बानों ने डिजिटल लेनदेन के बारे में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया।

इस मौके पर मिशन के प्रबंधक संदीप मिश्रा ने ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया और कहा कि लेनदेन का यह एक सुरक्षित माध्यम है जिसके तहत आप अपने बैंक खातों को सुचारू रूप से चला सकते हैं।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी नौशाद अली, ग्राम प्रधान श्रीमती सलीमुन, अभिषेक बाजपेई, पंचायत सचिव मुमताज अहमद, पंचायत सहायक निशा सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं बीसी सखी उपस्थित थीं।

*हस्त निर्मित हर्बल धूपबत्ती से मच्छर भगाएं और घर महकाएं, महिलाओं ने गाय के गोबर से बनाई मच्छर रोधी क्वॉयल*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- बाजार में बिकने वाली मच्छररोधी क्वायल से निकलने वाला धुआं मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है। इसका धुआं इतना खतरनाक है, कि इससे कई बार लोगों की जान तक चली गई है। लेकिन इस सबके बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि बिसवां क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने हर्बल मच्छररोधी धूपबत्ती तैयार किया है। यह विशुद्ध देशी नुस्खा मच्छर और मच्छरजनित बीमारियों से परेशान लोगों को खूब भा भी रहा है। यह क्वायल मच्छरों को भगाने के साथ ही घर के वातावरण को भी शुद्ध कर रही है। जिले के आला-अफसरों की यह पसंद भी बनी हुई है।

ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया और उसके बाद स्वनंद गो विज्ञान केंद्र, नागपुर से मच्छररोधी धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण के बाद उन्होंने धूपबत्ती बनाने का काम शुरू किया। समूह की अध्यक्ष सुनीता देवी बताती हैं कि जब उन्होंने मच्छर भगाने वाली हर्बल धूपबत्ती बनाना शुरू किया तो पहले इसकी शुरूआत छोटे स्तर पर हुई लेकिन, कुछ समय बाद मांग बढ़ी तो उत्पादन भी बढ़ाया गया। अभी प्रति माह करीब 10 किलो धूपबत्ती तैयार की जा रही है। जिसे मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त सुशील श्रीवास्तव सहित विकास भवन के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी खरीद रहे हैं। वह बताती हैं कि दस किलो धूपबत्ती तैयार होने में करीब छह हजार रुपए की लागत आती है और इसमें लगभग चार हजार रुपए का लाभ भी होता है। वह बताती है कि एक बत्ती करीब चार घंटे जलती है, और इसके बाद पूरी रात मच्छर नहीं लगते हैं।

इस तरह से होता है निर्माण

हर्बल मच्छररोधी धूपबत्ती बनाने में प्रयुक्त होने वाले गाय के गोबर को सुखाने के बाद इसे कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया में लगी मशीन में पीसा जाता है। इसके अलावा नीम, तुलसी की पत्तियां, तेज पत्ता, रार, कपूर, गुग्गल, चंदन, लोहबान, कपूर को महिलाएं घर पर ही पिसती हैं। इस इन सभी का मिश्रण तैयार कर उसमें नीम और अरंडी का तेल मिलाकर उसे पानी के साथ गूंथा जाता है। इसके बाद इससे प्लास्टिक के पाइप के टुकड़ों की सहायता से बत्ती तैयार की जाती हैं।

एक क्वायल में 51 सिगरेट के बराबर धुआं

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. डीएस श्रीवास्तव बताते हैं कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की राज्य मूल्यांकन समिति के अध्ययन के अनुसार मच्छर से बचने के लिए जो क्वाइल जलाई जाती है उससे काफी जहरीला धुआं निकलता है। एक मच्छररोधी क्वायल से 51 सिगरेट के बराबर जहरीला धुआं निकलता है। हर साल घर के अंदर से निकलने वाली प्रदूषित हवा की वजह से दस लाख बच्चे सांस की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। वह बताते हैं कि इन क्वायल में एल्यूमीनियम, क्रोमियम और टिन जैसी भारी धातुएं, कीटनाशक, पाइरेथ्रिन या सुगंधित पदार्थ (जैसे सिट्रोनेला) होते हैं जो मच्छरों को दूर भगाने या उनके काटने की संभावना को कम करते हैं। मच्छरों से बचाव हेतु सबसे कारगर एवं सुरक्षित तरीका मच्छरदानी है जिसके प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है

फेफड़ों, आंखों व त्वचा पर डालता है प्रभाव

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि मच्छर भगाने वाली क्वायल को बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे निकलने वाला धुआं स्किन और सेहत के लिए हानिकारक होता है। लंबे समय तक इस तरह की क्वायल का इस्तेमाल करने से कैंसर हो सकता है और फेफड़ों पर असर होता है। जिसकी वजह से सांस में लेने में तकलीफ और अस्थमा जैसी बीमारी हो सकती है। इससे निकलने वाले धुएं का असर आंखों पर भी पड़ता है। अगर मच्छर भगाने वाली कॉइल का धुआं आंखों में ज्यादा जाता है, तो जलन, दर्द जैसी समस्या हो सकती है। इसके धुएं त्वचा संबंधी स्किन एलर्जी जैसे खुजली, दाग और छोटे-छोटे दाने जैसी समस्या हो सकती है।

नो स्मोक क्वॉयल भी नुकसानदायक

बिसवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमित कपूर का कहना है कि नो स्मोक (क्वायल) में धुआं नहीं होता है और मच्छर भाग जाते हैं। लेकिन यह भी सेहत के लिए हानिकारक है। धुआं रहित क्वायल से कार्बन मोनोऑक्साइड काफी मात्रा में निकलता है। कार्बन मोनोऑक्साइड फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। कई लोग नो स्मोक कॉइल जलाने के बाद कमरा बंद कर लेते हैं, जिसके कारण सांस के माध्यम से केमिकल इंसान के शरीर में चला जाता है। जो लंबे समय में दिल, दिमाग और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। छोटे बच्चों के कमरे में कभी भी नो स्मोक कॉइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

नए रिसर्च के बारे में बताना और अवगत कराना ही राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पारा सरायं स्थित केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ राहुल मिश्रा प्रोफ़ेसर केंद्रीय विद्यालय ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, नई-नई औषधियों की खोज कर और नए प्रयोग करके नए रिसर्च के बारे में बताना और अवगत कराना ही राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य होता है।

कार्यक्रम में डॉ राहुल मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर नाइपर ने छात्रों को बताया हमें मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ पढ़ाई तो करनी है उसके साथ में अपने रोज के रोज प्रैक्टिकल और एक्सपेरिमेंट को भी जारी रखना है। कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉ किशु त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं निदेशक डॉ शिवानी सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और जिले की फार्मेसी की विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से फार्मेसी संस्थानों के लगभग 500 फार्मासिस्ट प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर इंस्टिट्यूट में आयोजित प्रतियोगिताओं में अलग-अलग फार्मेसी इंस्टिट्यूशन के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान ज्योति श्रीवास्तव तथा द्वितीय स्थान आदिति और नैंसी मिश्रा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान सक्षम मिश्रा ने अर्जित किया

पोस्टर प्रतियोगिता में पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रियांशु दीक्षित और आयुष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, डी के एम से अलवीरा और मीनू यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय स्थान सृजन कॉलेज आफ फार्मेसी से दीपा देवी और तनीषा कश्यप ने प्राप्त किया।

मॉडल प्रतियोगिता में के पी एस एम से आदित्य, शिवांगी, अंशिका, आयुष अंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्होंने मेडिसिन एटीएम बनाकर यह स्थान प्राप्त किया। पवन कुमार श्रीवास्तव प्रियांशु दीक्षित आयुष सिंह ने ऐक्सपोपप्लांट का मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौशिका, दीक्षा वर्मा सुम्बुल बानो ने यूरिनरी सिस्टम बना कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैशाली भगवानी शिवम जयसवाल अदीबा धीरज शुक्ला अनवर आलम कार्तिक गुप्ता अलीशा मेराज विकास गुप्ता नीरज पुष्कर जेएल छाबड़ा संजय गौतम तथा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी समेत शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे