जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत 29 अप्रैल से 15 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया आयोजन
सरायकेला : समाहरनालाय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-सस अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यशाला में तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, मलीय किचड़ प्रबंधन, मासिक स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विषयों पर पावर प्वाइंट के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं को जानकारी दी गयी।
इसके अलावे कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-सस के तहत 29 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जिलांतर्गत सभी पंचायतों विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ नए शौचालयों के निर्माण व शत प्रतिशत शौचालयों के प्रयोग एवं इनके ना प्रयोग होने से होने वाली दुष्प्रभावों से लोगो को रूबरू कराया जाएगा।
कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न पंचायतों से आये मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि हम अपने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को किस तरह से स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके साथ ही स्वच्छता के कार्याें को और किस तरह से सुदृढ़ कर सकें।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रमीण) के तहत सिर्फ लाभुकों के घरो में शौचालयों का निर्माण कराना ही नही है बल्कि शौचालयों के प्रयोग के प्रति लोगो के व्यवहारों में परिवर्तन लाना भी है।
कार्यशाला के दौरान आगे उन्होंने कहा कि भारत देश की आत्मा गांवों में बसती है; ऐसे में हम सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि हमारा पंचायत/प्रखंड/जिला स्वच्छ एवं बीमारी मुक्त हो तभी सही मायने में इस तरह के पखवाड़ा सफल होगा। राज्य सरकार अपना भरपूर प्रयास कर रही है हम सभी को भी अपना शत प्रतिशत सहयोग देना होगा, ताकि हम अपने आस-पड़ोस को स्वक्ष बनाने के साथ-साथ अपने आनेवाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज दे सके।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Apr 30 2023, 16:59