/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz साहिबगंज:झारखंड सरकार अबैध खनन,और परिवहन को लेकर शख्त,मुख्य सचिव के आदेश पर पूरे राज्य में छापेमारी शुरू Ranchi
साहिबगंज:झारखंड सरकार अबैध खनन,और परिवहन को लेकर शख्त,मुख्य सचिव के आदेश पर पूरे राज्य में छापेमारी शुरू

साहिबगंज:राज्य सरकार अब अबैध खनन और परिवहन नियमो के उलंघन करने वालों पर शख्त हो गयी है।इसके विरुद्ध कार्रवाई भी शुरू कर दी है। राज्य के मुख्य सचिव के आदेश पर आज शनिवार की सुबह पूरे राज्य में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ एक साथ छापेमारी शुरू हुई। सभी जिलों में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई है।

संथाल परगना के साहिबगंज जिले में छापेमारी के लिए 10 टीम का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह में सभी अधिकारियों को बुलाया गया और उन्हें अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र में जाकर जांच पड़ताल को कहा गया। इसका नोडल पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को बनाया गया है।

डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी स्वयं निकले हुए हैं। दोनों ने बोरियो में एक क्रशर प्लांट की जांच की। हालांकि, वह बंद मिला। इसके बाद दोनों अधिकारी बरहेट की ओर निकल गए। डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में बोरियो के क्रशरों की जांच पड़ताल की जा ही है।

इसके अलावे , अपर समाहर्ता डॉ. विनय मिश्रा भी बरहेट की ओर निकले हैं। सड़क पर चलनेवाले खनिज लदे वाहनों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने ओवरलोड एक ट्रक को जब्त भी किया है।

बता दें कि ईडी जिले में एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में कुछ लोग जेल में भी हैं। पांच अप्रैल 2023 को ईडी ने यहां की कुछ पत्थर खदानों में छापेमारी की थी और अवैध खनन पकड़ा था।

ईडी ने अपनी रिपोर्ट डीसी और एसपी के साथ-साथ डीजीपी को भी दी थी। संभव है इसी रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई हो रही हो। फिलहाल, सभी अधिकारी जांच पड़ताल में व्यस्त हैं। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। क्रशर प्लांटों और पत्थर खदानों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं जांच टीम यह भी देख रही है।

ब्रेकिंग/चक्रधरपुर: साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर रेलवे इंजीनियर आनंद कुमार की मौत

चक्रधरपुर के नए वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत आनंद कुमार की मौत साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर हो गई. यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है. घटना के बाद शाम 6.25 से 7.20 बजे तक करीब एक घंटे तक चक्रधरपुर बड़ाबाबों स्टेशन के बीच ट्रेन को रोक दी गई. 

सूचना पाकर चक्रधरपुर से अधिकारियों की टीम घटना स्थल पहुंची. साथ ही मृतक को पटरी से उठाया गया. करीब साढ़े 9 बजे मृतक को घटना स्थल से रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. 

शव को चक्रधरपुर लाने पर परिजन वा रेल अधिकारी, रेलकर्मी पहुंचे. बताया जा रहा है कि वह साउथ बिहार एक्सप्रेस 13287 ट्रेन में चक्रधरपुर से सफर कर रहा था, ट्रेन के चक्रधरपुर स्टेशन डाउन लाइन किमी संख्या 301/32-302/24 के बीच वह असंतुलित होकर चलती ट्रेन से नीचे गिर गए. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.

आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत का आरोप , निर्वाचित प्रतिनिधियों का अधिकार छीन रही है सरकार


रांची. आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवकता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि सरकार निर्वाचित प्रतिनिधियों का अधिकार छीन कर अफसर राज स्थापित करने में जुटी हुई है.

 राज्य के 34 निकाय परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है. डॉ भगत ने कहा कि 30 अप्रैल को होने वाली सामाजिक न्याय मार्च मे राज्य के कोने-कोने से हजारों कार्यकर्ता रांची आयेगे. बापू वाटिका, मोरहाबादी से हरमू मैदान तक पैदल मार्च करेंगे.

रांची: राज्यपाल आज करेंगे 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन


राँची: मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार से 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुरू हो गया. हालांकि, फेयर का विधिवत उद्घाटन शनिवार की शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. इसका आयोजन झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.

 चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि यहां कुल नौ हैंगर में होम एंड डेकोर, रियल एस्टेट, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, उद्योग सहित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाये गये हैं. यहां 30 हजार से अधिक यूनिक प्रोडक्ट के 400 स्टॉल हैं.

 फेयर में तीन हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर हर ग्राहक को एक निश्चित उपहार दिया जायेगा. चेंबर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि ट्रेड फेयर में भाग लेनेवाली इंटरप्रेन्योरशिप व स्टार्टअप कंपनियों को कई तरह की छूट मिलेगी.

राँची: यादव समाज का आठवां स्थापना वर्ष सह वार्षिक सम्मेलन कल (30 अप्रैल )को मनाया जायेगा


रांची. यादव समाज का आठवां स्थापना वर्ष सह वार्षिक सम्मेलन 30 अप्रैल को मनाया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन वाईबीएन स्कूल धुर्वा में किया जायेगा. श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता, सामाजिक विकास व राजनैतिक विरासत हासिल करने, यादव समाज के संघर्ष और बलिदान पर चर्चा की जायेगी. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, उदघाटनकर्ता सांसद गिरधारी यादव, सुखराम सिंह यादव, साधु यादव, काजल यादव आदि होंगे. समाज के लोगों से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी है.

रांची बड़ा तालाब हुआ जहरीला,पानी के दुर्गंध से पूरा इलाका परेशान


राँची: इंडियन हेल्प सोसाइटी के संस्थापक और समाजसेवी शाहनवाज़ ने कहा राँची नगर क्षेत्र के प्राचीन बड़ा तालाब का पानी से बदबु आ रही है और पानी का रंग भी बदल गया है नगर निगम को इसकी कोई चिन्ता नहीं इस तालाब से थोड़ा बहुत कचरा निकाल कर नगर निगम ढोंग रच रही है .

अगर तालाब का कीचड़ निकालना है तो उसे बेहतर तरीके से निकालना होगा और साथ ही यह समझना होगा कि पानी से दुर्गंध क्यों आ रही और पानी का रंग क्यों बदल रहा है .

शहनवाज़ ने बताया रांची का बड़ा तालाब को सौंदर्य का जगह माना जाता है उनके आसपास कॉलेज मस्जिद-मंदिर अस्पताल भी है जहां रोज श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है और हर वर्ष यहां पर छठ पर्व में हजारों की भीड़ भी होती है इंडियन हेल्प सोसायटी ने नगर निगम से अपील की है कि बड़ा तालाब को स्वच्छ किया जाए और इसकी स्वच्छता का ख्याल रखा जाए अगर बड़ा तालाब दूषित एवं दुर्गंध होता है तो इसका सारा जवाब दें नगर निगम को होगा.

सीएम हेमन्त सोरेन ने झारखंड की जनता के लिए पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ ।

Health Emergency में सस्ती एवं सर्वसुलभ “एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि 

आज का दिन राज्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण दिन है। राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज “एयर एम्बुलेंस सेवा" fyका शुभारंभ किया गया है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। आज जहाँ एक तरफ हम विकास के नये आयाम को छू रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने आपदा के रूप में चुनौती बनकर आई है।

 कोरोना ने हमें आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की अहमियत को बताया है। कोरोना के अलावा भी आज हमें कई नई एवं गंभीर बीमारियों के बारे में विभिन्न श्रोतों से जानकारी मिलती रहती है। इन बीमारियों से लड़ने के लिए हम राज्य में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कई ऐसी बीमारियाँ भी हैं जिनमें बेहतर ईलाज के लिए राज्य से बाहर जाना जरूरी हो जाता है। कई बार जिन्दगी और मौत का फासला काफी कम होता है, ऐसी परिस्थिति में सड़क मार्ग अथवा रेल मार्ग से मरीज को ले जाने में काफी कठिनाई होती है। 

आकस्मिकता की स्थिति में यदि बीमार व्यक्ति को समय पर ईलाज सुलभ हो जाए तो कई जाने बचाई जा सकती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर आज इस " एयर एम्बुलेंस सेवा" का शुभारम्भ किया गया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज बिरसा मुंडा हवाईअड्डा स्थित स्टेट हैंगर में झारखंड की जनता के लिए पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। 

सिर्फ पैसे वाले ही नहीं बल्कि आम जनता को भी मिलेगा एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस सेवा का उपयोग सिर्फ जो पैसे दे सकते वही कर पाएंगे ऐसा नहीं है, इसमें आवश्यकतानुसार जो पैसे नहीं भी दे सकता है, उसको भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की मंशा हमारी सरकार की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनेता हो, सरकारी कर्मचारी हो या आम नागरिक सबके लिए स्वास्थ्य सेवा एक समान होना चाहिए। 

यहां बड़े पैमाने पर लोग एयर एंबुलेंस का उपयोग कर दूसरे राज्यों में बेहतर चिकित्सा के लिए जाते हैं। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, जहां समय का अभाव रहता है। इसमें समय के अभाव को कम करने का यह प्रयास रहा है। यह प्रयास सिर्फ दूसरे राज्य के इलाज के लिए सीमित नहीं है, इसके आगे और कड़ियां जुड़नी शेष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जगह-जगह सड़क के किनारे हेलीपैड बने और भीषण सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को ससमय अस्पताल पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितनी चुनौती भी हम लोग देख रहे हैं उन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। 

समस्याओं का निराकरण कैसे हो। इस पर सरकार गंभीरता से नजर रख रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने की सोच सरकार ने राज्य वासियों के समक्ष रखा है और उम्मीद करते हैं कि इस इस सेवा से कई लोगों की जान सुरक्षित होगी। और यह एयर एंबुलेंस सेवा राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी सामाजिक आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है तथा इस दिशा में हम निरंतर प्रयत्नशील हैं, ताकि आमजनों के जीवन में गुणवत्ता लाई जा सके। एयर एम्बुलेंस की सेवा हमारे इसी गंभीर प्रयास का परिणाम है।

Health Emergency में सस्ती एवं सर्वसुलभ “एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अभी तक राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में "एयर एम्बुलेंस सेवा" प्राप्त करने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता था। कोई ऐसा डेडिकेटेड सेल नहीं था, जहाँ सम्पर्क स्थापित कर आसानी से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे महानगरों में "एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदाता से सम्पर्क स्थापित कर काफी मशक्कत के बाद राज्य में एयर एम्बुलेंस उपलब्ध हो पाता था। साथ ही इसकी लागत इतनी अधिक थी कि वो आम जनता की पहुँच के लगभग बाहर ही था।

 इन्हीं समस्याओं के समाधान तथा राज्य की जनता को Health Emergency में सस्ती एवं सर्वसुलभ “एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की सोंच के साथ इस सेवा का शुभारम्भ किया गया है।

दूरभाष पर सम्पर्क कर अथवा ई-मेल के माध्यम से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकेंगे

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि नागर विमानन प्रभाग द्वारा "एयर एम्बुलेंस सेवा" के लिए राज्य स्तरीय एक सेल का गठन किया गया है। अब राज्य की जनता दूरभाष पर सम्पर्क कर अथवा ई-मेल के माध्यम से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकती है। आवेदक को दूरभाष पर ही गंतव्य के अनुसार संभावित व्यय से अवगत कराया जायेगा। आवेदक की सहमति के उपरांत एयर एम्बुलेंस ऑपरेटर द्वारा 02 घंटे के अंदर एयरक्राफ्ट को तैयार करने का प्रावधान रखा गया है, ताकि जरूरतमंद को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुँचाया जा सके।

 इस सेवा के अंतर्गत आम नागरिकों की सहुलियत के लिए फ्लाईट को रि-शिड्यूल (Re-schedule) करने का प्रावधान भी रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्त्तमान में राँची से नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, वाराणसी, लखनऊ एवं तिरूपति प्रमुख गंतव्य के रूप में निर्धारित किए गए हैं। राँची के अलावा देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह एवं दुमका में भी यह सेवा उपलब्ध होगी। 

जल्द सैकड़ों एंबुलेंस सेवा राज्य को मिलेगी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज आपकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है। झारखण्ड की भगौलिक संरचना विषम है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना एक चुनौती कहीं-कहीं आकर खड़ी होती है। इस क्रम में लोगों को सैकड़ों एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इन परिस्थितियों को देखते, समझते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर कई बदलाव होता रहा है। आज हम लोगों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते हैं। वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा भी देना प्रारंभ कर दिया है। बहुत जल्द सैकड़ों एंबुलेंस राज्य को मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई तकनीकी सहायता भी हम लोग ले रहे हैं। रिम्स को लेकर कई बार सकारात्मक और नकारात्मक सूचनाएं प्राप्त होती हैं। 

लेकिन रिम्स परिसर में भी सरकार ने दुनिया की बेहतरीन तकनीक से लैस आधुनिक मशीनों को स्थापित किया है। यहां जटिल बीमारियों का भी इलाज संभव हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब तक मानव जीवन है तब तक चुनौती बना रहेगा, लेकिन इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमें कैसे आगे बढ़ना है। यह भी हमें चिंता करने की जरूरत है। आलोचनाएं होनी चाहिए। लेकिन वह बेहतर दिशा के लिए होनी चाहिए। 

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक के.एल.अग्रवाल, कैप्टन एस.पी. सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय जनसंवाद कार्यक्रम है मन की बात.....दीपक प्रकाश

रांची: भाजपा प्रदेश एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय गैर राजनीतिक संवाद कार्यक्रम है। प्रकाश आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के प्रभावशाली व्यक्त्तिव,विचार,संस्कृति,संस्कार, प्रगति को संवाद के माध्यम से दुनिया के सामने लाने का अनूठा कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 30अक्टूबर 2014को विजयादशमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रारंभ किया। निर्विघ्न रूप से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आगे बढ़ता यह कार्यक्रम आगामी 30अप्रैल रविवार को अपना 100 वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत की जनता इसे महोत्सव के रूप में मनाएगी। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम विश्व रिकॉर्ड बनाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी वर्ग,समाज, जाति,समुदाय,संप्रदाय के लोग शामिल होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों पर ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा और संसद केलिए निर्वाचित जन प्रतिनिधि,पूर्व प्रतिनिधि,पार्टी के बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निर्धारित स्थानों ,बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में 3.50लाख बूथों पर 3.50करोड़ लोग शामिल होंगे 

झारखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100स्थान के हिसाब से 81विधानसभा में 8100स्थानों के अतिरिक्त 900विशेष स्थान भी निर्धारित हैं । झारखंड में कुल 9000स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित है। जिसमे समाज के अलग अलग वर्ग समूह डॉक्टर्स,वकील,प्राध्यापक, सीए, सी एस,मजदूर,छात्र,सभी सुनेंगे।

कार्यक्रम का दुनिया मानती है लोहा ,तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हुए मन की बात कार्यक्रम में शामिल

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दुनियां कार्यक्रम का लोहा मानती है। प्रधानमंत्री जी ने 99वें संस्करण तक कभी किसी पार्टी के नाम ,कार्यक्रम की चर्चा नहीं की। यह पूरी तरह गैर राजनीतिक संवाद कार्यक्रम है। जिसमे 2015में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हो चुके हैं। श्री ओबामा ने आलेख में इसकी प्रशंसा की थी।

कहा कि इस कार्यक्रम से भारत की लोक परम्परा,संस्कृति,सामाजिक जागरूकता के बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,स्वच्छता, खादी, कोरोना की लड़ाई,टीकाकरण,पर्यावरण संरक्षण ड्रग्स ले खिलाफ अभियान को जन जन तक पहुंचाया गया। 

आईआईएम,रोहतक ने किया सर्वेक्षण

कहा कि इस अनूठे कार्यक्रम पर आईआईएम रोहतक का सर्वेक्षण कार्यक्रम के महत्व को उजागर करता है। जिसके अनुसार देश के 96%लोग मन की बात कार्यक्रम से परिचित हैं,100करोड़ लोग इसे एक बार जरूर सुन चुके हैं,23करोड़ लोग इसे नियमित रूप से सुनते हैं

कहा कि सर्वेक्षण के हिसाब से कार्यक्रम के कारण 60%लोगों ने राष्ट निर्माण के कार्यों में रुचि दिखाई है,55%लोग जिम्मेवार नागरिक बनने केलिय प्रेरित हुए हैं, 58%लोगों के जीवन में सुधार आया है73%लोगों में आशावादी दृष्टिकोण विकसित हुए है।झारखंड भी 6कार्यक्रमों में बना मन की बात का हिस्सा जिसमे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु की चर्चा,खरसावां के हल्दी उत्पाद की चर्चा, बुंडू के बांस से बने उत्पादों की चर्चा, खिलौनों की चर्चा सहित सरायकेला खरसावां के महिला द्वारा किए गए अंगदान की चर्चा,जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।30अप्रैल के कार्यक्रम में झारखंड का चंदनक्यारी कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। 

100वें संस्करण के पूर्व संध्या पर झारखंड में 29की शाम मनेगा दीपोत्सव

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम की तैयारियों पर बोलते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है। लोग प्रधानमंत्री जी को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे। 29की शाम पार्टी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में दीपोत्सव मनाया जायेगा। लोग दीप जलाकर 100वें संस्करण का स्वागत करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रभात फेरी कार्यक्रम भी आयोजित है। सभी जिलों में दीवाल लेखन कार्यक्रम भी पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है।

प्रमुख नेतागण होंगे शामिल

बताया कि वे स्वयं महिलौंग के 194बूथ के कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के धनवार में,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी बर्मा माइंस जमशेदपुर में,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी हिनू में,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी धनबाद में,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 23पर कार्यक्रम में शामिल होंगी।

आज की प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री एवम मन की बात कार्यक्रम के संयोजक सुबोध सिंह गुड्डू,प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी उपस्थित थे।

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज,होगी कई विषयों पर चर्चा


रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी.

 बैठक में निर्मला कॉलेज गवर्निंग बॉडी द्वारा शिक्षिका डॉ अंजना सिंह को बर्खास्त करने का मामला भी उठने की संभावना है.

 विवि द्वारा उक्त मामले में झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2000 की उपधारा 57/ ए की अवहेलना किये जाने तथा विवि के निर्देशों की उपेक्षा किये जाने पर गवर्निंग बॉडी व उनके सचिव पर कार्रवाई किये जाने की संभावना है.

रांची. बिजली बिल की डीपीएस (डिले पेमेंट सरचार्ज) माफी व वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम कैंप आज और कल


रांची. बिजली बिल की डीपीएस (डिले पेमेंट सरचार्ज) माफी व वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए 28 और 29 अप्रैल को कई स्थानों पर कैंप लगाया जायेगा.

 यह जानकारी रांची एरिया बोर्ड जीएम पीके श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जेबीवीएनएल खुद उपभोक्ताओं के करीब जा रहा है. कैंप के जरिए उपभोक्ता अपना बकाया एक बार में जमा करते हैं, तो उनका डीपीएस पूरी तरह माफ हो जायेगा.

 इसके अलावे उपभोक्ता चाहें, तो अपना बकाया पांच किस्त में जमा करा सकते हैं.