सराईकेला:विस्थापित अपनी समस्या को लेकर बैठेंगे अनिश्चित कालीन धरना पर
सरायकेला : चांडिल। आगामी 16 जून 2023 को चांडिल पुनर्वास कार्यालय के समीप विस्थापित अपनी समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर विस्थापित एकता मंच चांडिल डैम के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे.
जिसको लेकर शुक्रवार को चांडिल डैम शीश महल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विस्थापित एकता मंच चांडिल डैम के राकेश महतो ने कहा कि 1978 ईस्वी को बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री के बीच नई दिल्ली में त्रिपक्षीय समझौता के अंतर्गत बहुउद्देशीय परियोजना चांडिल डैम का निर्माण का निर्णय लिया गया था. परियोजना के उद्देश्य सिंचाई, पीने का पानी, औद्योगिक उपयोग, जलविद्युत और बाढ़ नियंत्रण के लिए पानी की आपूर्ति के लिए हमारे पूर्वजों से भूमि का अधिग्रहण किया गया था.
जिसमें 116 गांव के 84 मौजा के लगभग लाखो एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया. जिसमें सिर्फ 12000 परिवारों को विस्थापित किया गया था ।उन्होंने कहा कि विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा पुनर्वास आदि की सुविधा अब तक नहीं दिया गया है. जिसको लेकर इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. उसी को लेकर आगामी 16 जून 2023 से चांडिल पुनर्वास कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं होगा तब तक हमारी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इस अवसर पर राकेश महतो, गोपेश महतो, फूलचंद महतो, तपन महतो, प्रशांत महतो, सुमित महतो, गुरुपद महतो, परमेश्वर महतो, दिनाबंधु महतो, पिंकी सिंह, आकाश महतो, रतिकांत गोप, कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे ।
Apr 28 2023, 15:36