यौन उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आज अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया गया।
सरायकेला : महिला पहलवानों के साथ यौन-उत्पीड़न के मामले को लेकर पीड़िता के साथ महिला पहलवान एवम अन्य खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।इसमे आरोपी पर कार्रवाई और कानून के तहत न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज देश भर के पहलवानों और खेलप्रेमी ने ओनलाइन समर्थन देश भर से दिया। उसी क्रम में झारखंड से भी इन आंदोलनकारी को समर्थन दिया गया।
विदित हो कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के यौन-उत्पीड़न के खिलाफ तमाम पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
इसके पूर्व जनबरी में भी ये पहलवान धरना पर बैठे थे। तब एक जाँच कमेटी का गठन किया गया था किन्तु जाँच रिपोर्ट का खुलासा आज तक नहीं किया गया और सरकार के दबाव के कारण कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है। मजबूर होकर पहलवानों ने न्याय की इस लड़ाई मे देश की जनता से समर्थन की अपील की है।
हर प्रकार के अन्याय एवं नाइंसाफ़ी के खिलाफ सदैव आवाज बुलंद करने वाले युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (AIDYO) की अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को देश के सभी राज्यों में बड़ी संख्या में नौजवानों ने संघर्षरत खिलाड़ियों के न्यायपूर्ण आन्दोलन के साथ एकजुटता का इजहार करते हुए धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, कैंडल मार्च,नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव काॅ. अमरजीत कुमार ने कहा कि ये महिला पहलवान गांव से लेकर शहर तक की लड़कियों को खेल जगत मे आने का हौसला देती हैं और उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं।
जब यही खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं मे शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतते हैं तो माननीय प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री अपने राजनैतिक फायदे के लिए क्रेडिट लेने से नहीं चूकते हैं किन्तु जब वही खिलाड़ी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करते हैं तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार उनकी जायज मांगों पर न कोई ध्यान देती है और न ही कोई सुनवाई करती है।
केवल इसलिए कि आरोपी उनकी ही पार्टी के सांसद हैं। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्म की बात है। AIDYO इन खिलाड़ियों को न्याय मिलने तक इनके आन्दोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
अत: हम भारत सरकार से निम्नलिखित मांग करते हैं-
1. BJP सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पॉस्को एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार करो।
2. बृजभूषण शरण सिंह की संसद सदस्यता अविलंब निरस्त करो और कुश्ती फेडरेशन से निष्कासित करो।
3. मुकदमे को फ़ास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कर अपराधियों को तुरंत उदाहरणमूलक सजा दो।
Apr 28 2023, 13:58