/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला ब्रेकिंग:-चांडिल कस्तूरबा आवासीय स्कूल की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट saraikela
सरायकेला ब्रेकिंग:-चांडिल कस्तूरबा आवासीय स्कूल की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

झारखंड में कोविड संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। सरायकेला जिला के चांडिल स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्कूल की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं।

सभी छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है। पिछले डेढ़ वर्षों में यह पहली बार है, जब राज्य में किसी एक ही परिसर में इतनी बड़ी तादाद में कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जिले मे आज 372 सैंपल टेस्ट मे 18 संक्रमित मिले, उपायुक्त ने किया आगाह कृपया सतर्क रहे सुरक्षित रहे

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की जिले मे आज 372 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) मे आज 18 संक्रमित मरीज मिले है जो कि सभी कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, चांडिल की छात्रा है जिनका उम्र 12-18 के बीच है जिन्हे डॉ.की देख रेख में होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे गणमान्य जिले वासियो से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहातो के पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही, इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा की किसी भी व्यक्ति को अगर शर्दी, जुखाम, बुसार थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाई जाती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके।

बहुत जल्द दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पर्यटकों को मिलेगा सफारी का आनंद

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बहुत जल्द ही पर्यटकों के लिए गज परियोजना में 6 सफारी गाड़ी की होगी शुरूआत।

193.22 वर्ग क्षेत्रफल में फैले इस गज परियोजना में विभिन्न जगहों पर इस सफारी का सफर कर लोग जंगली जानवर व पशु पंछी देख पाएंगे।

पर्यटकों को गर्मी के समय भी गजराज देखने को मिलेगा । प्रथम बार इस सफारी गाड़ी का आनंद जिसमे 10 लोगो की बैठने की सुविधा होगी। इस सफारी को एक निर्धारित चार्ज भुगतान कर लोग ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे और इस जंगल में घूम कर इन पशु पक्षी को देख पाएंगे।

एक मई को होनेवाले आदिवासियों के पर्व सेंदारा(पशु शिकार)में दलमा गज परियोजना में पशु की सुरक्षा को लेकर किया गया बैठक

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक मई को होने वाले विशु शिकार को लेकर दलमा सेंचुरी गज परियोजना की मानगो कार्यालय में हुई बैठक.

इस बैठक की डीएफओ अभिषेक कुमार ने की अध्यक्षता.

इस बैठक में वन,पर्यावरण एंव जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विशु शिकार ( सेंदारा) 2923 में वन्य प्राणियों की क्षति नही हो इस पर बनी रणनीति.यह बैठक वन्य प्राणी आश्रयणी के ईको समिति के साथ किया गया । बैठक में डीएफओ ने कहा कि शांति पूर्वक विशु पर्व मनाए ।जंगली जानवरों की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम करें.इसको लेकर सेंदरा बीर के रोक थाम हेतु निर्णय लिया गया ।

इस बैठक में वन रक्षित ,वन पाल साथ ही ईको विकास समिति के सैकडो लोग उपस्थित थे।

सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले, घटना को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा है

चाईबासा:- कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-आनंदपुर सीमा थाना क्षेत्र स्थित झारबेड़ा पंचायत अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. जेसीबी मशीन तिलिंदीरी से रानाबुरु सड़क निर्माण कार्य मे लगा था.

बुधवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात 4- 5 लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार की साइट पर खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया.

हालांकि इस घटना को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. उसके बावजूद भी अब तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है.

झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021की लांभ पत्रकारों को मिले इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नें की वर्चुल बैठक

सरायकेला : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 से संबंधित वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया।

 बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) के लिए झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 लागू की गयी है। 

योजना का लाभ झारखंड राज्य में पत्रकारिता करने वाले योग्य पत्रकारों को दिए जाने हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभागीय वेबसाइट (www.prdjharkhand.in) पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, किंतु सरायकेला खरसावां जिला से अब तक सिर्फ एक पत्रकार के द्वारा इस बीमा योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया है। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों से योजना के लाभ लेने हेतु अपील किया।

वार्षिक प्रीमियम का केवल 20 प्रतिशत राशि ही पत्रकारों को वहन करना होगा, शेष 80 प्रतिशत राशि का वहन निदेशालय द्वारा किया जायेगा.

उन्होंने पत्रकारों को योजना का विस्तार से लाभ बताते हुए कहा कि योजना के तहत ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसमें पत्रकारों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख रुपए की होगी। आश्रितों तथा सभी बीमितों को ग्रुप मेडिक्लेम भी 5 लाख रुपए तक मिलेगा। इसमें चिकित्सा खर्च की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं योजना के लाभ हेतु वार्षिक प्रीमियम का केवल 20 प्रतिशत राशि ही पत्रकारों को वहन करना होगा।

 शेष राशि का वहन सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय झारखंड द्वारा किया जायेगा। बीमा योजना एक वर्ष के लिए मान्य होगी। प्रतिवर्ष रिन्यूअल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि इसके लिए योग्य पत्रकारों को अपने ब्यूरो प्रमुख के द्वारा एक प्रमाण पत्र एवं एक एफिडेविट बनवाना होगा जिसे ऑनलाइन आवेदन करते समय विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

वहीं इस मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को बीमा योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in में दिये गये लिंक “Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme” पर Click कर आवेदन कर सकते हैं। जिसमे आवश्यक जानकारी भरने के उपरांत वेबसाइट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20 प्रतिशत पत्रकारों को देना होगा। 

जबकि शेष वार्षिक प्रीमियम की राशि का 80 प्रतिशत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा भुगतान किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में नगद, चेक एवं बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रीमियम की राशि स्वीकार नहीं की जायेगी। वहीं बीमा योजना संबंधी शर्तों एवं प्रावधानों की जानकारी विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in से ली जा सकती है।

बैठक में मीडिया कर्मियों नें साझा किए अपने-अपने सुझाव, 

 बैठक के दौरान विभिन्न मीडिया संस्थान के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने सुझाव साझा किए गए जिनमें मुख्य रूप से योजना की प्रक्रिया को और सरल बना अंचल स्तर तक के पत्रकार को भी योजना के लाभ से जोड़ने तथा राजस्थान, बंगाल, दिल्ली के तर्ज पर पत्रकार हित में पत्रकार बीमा योजना, आवास योजना एवं सुरक्षा योजना का लाभ पत्रकारों को दिए जाने की बात कही गईं। 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति-

 इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के ब्यूरो चीफ, प्रेस प्रतिनिधि के अलावा कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

सरायकेला : स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया कर संवेदक अधिग्रहित जमीन को रैयतदार से कराया मुक्त


सरायकेला : स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया कर संवेदक अधिग्रहित जमीन को रैयतदार से मुक्त कराया।

सरायकेला खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल के टाटा पुरूलिया एन एच ३२राज्य मार्ग पर स्थित नीमडीह अंचल के अधीन जामडीह गांव से लेकर दुमदुमी तक स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया।

स्थानीय प्रशासन,एन एच आई ने अधिग्रहित जमीन को रैयतदार से जमीन को मुक्त कराया।सड़क चौड़ीकरण के संवेदक को जमीन के आभाव में सड़क निर्माण कार्य में बर्धीत हो रहा था। नीमडीह अंचल द्वारा बार बार नोटिस देने के बाद भी अधिग्रहण जमीन को रैयतदार नहीं छोड़ रहे थे । पुलिस प्रशासन के उपस्थित में अधिग्रहित जमीन काम चालु की गई। 

पीड़िता परिवार का कहना हम लोग को आपसी विवाद, किसी कारण से मुआबाजा नहीं मिला है। अधिग्रहित जमीन लाल झंडा लगा कर सड़क निर्माण का विरोध की जा रही थी। स्थानीय प्रशासन लाल झंडा को हटवाया।

श्रम अधीछक चाईबासा और झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन जॉन मिरन मुंडा ने अन्न अमृता एजेंसी मे काम करने वाले मजदूरों से की मुलाकात


चाईबासा: आज मिड डे मिल अन्न अमृता एजेंसी मे काम करने वाले मजदूरों के बीच श्रम अधीछक चाईबासा और झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा संयुक्त रूप से मजदूरों का बयान लेने के लिए जिला स्कूल पहुंचे।

 पूर्व में मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन उपायुक्त, श्रम अधीछक और माननीय मुख्यमंत्री को आवेदन किया था। 

जाँच मे मजदूरों ने बताया की जब हमलोग धरना देकर सरकार द्वारा तय मजदूरी और सुबिधा का मांग किये तो कुछ मजदूरों को चिन्हित कर बैठा दिया और यंहा से लोहरदगा काम करने के लिए भेज चिट्ठी थमा दिया। कुछ महिला मजदूरों को तो बाहर झाड़ी कटवाने का काम कराने लगा। 

श्रम अधीछक जाँच मे पाया की एजेंसी द्वारा मजदूरों से 12-12 घंटे का काम ले रहा है और मात्र 4500₹खाना बनाने वाला को और ड्राइबर को 5500₹ दिया जा रहा है जिसके हिसाब से मजदूरी नही दिया जा रहा है। और फुडिंग के नाम पर 2200₹ काटा जा रहा है।श्रम अधीछक ने गेट रजिस्टर, अपॉइंटमेंट लेटर, का मांग किया एजेंसी दिखा नही पाया। श्रम अधीछक ने कहा की 15 दिनो के अंदर एजेंसी मजदूरों का हक दें अन्यथा दावा पत्र बनाकर मामले पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।

जॉन मिरन मुंडा ने एजेंसी को कहा की झारखण्ड बनने के बाद मजदूरों का शोषण और डराने का काम नहीं होना चाहिए और सरकार का नियम का पालन होना चाहिए वरना आंदोलन को तेज किया जायेगा। 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आप फूडिंग के लिए महीना 2200 ₹ काट रहें हैं जबकि प्रति दिन खाना बचता है और आपलोग सुवर को खिलाने के लिए बेच देते हैं।फुडिंग के रूप मे एजेंसी हर माह 2 लाख रु से ज्यादा पैसा मजदूरों से वसूला जा रहा है जो एक गरीब मजदूर के लिए बहुत बड़ा बात है।

एजेंसी ने श्रम अधीछक और यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा को बताया की आगे सुधार किया जायेगा और जिसको काम से निकाल दिया गया है उसे कल से ही काम लिया जायेगा। और मजदूरों को सरकार का नियम के हिसाब से ही मजदूरों को उनका हक दिया जायेगा। मजदूर इसके बाद काफी खुश दिखें और जॉन मिरन मुंडा जिंदाबाद का नारा लगाए। 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की मजदूरों का लड़ाई इतना ही नही होना चाहिए मजदूरों को शासन पर कब्जा करने के लिए भी होना चाहिए तभी मजदूर खुशहाल होंगे।

सरायकेला : चांडिल चौक बाजार में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन

सरायकेला : चांडिल चौक बाजार में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा की पिछले कई महीनों से चांडिल स्टेशन से संबंधित समस्याएं-- एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने, लोकल ट्रेनों में भाड़ा वृद्धि वापस लेने, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई आदि मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चल रही है। 

इसी आंदोलन के दवाब मे ही आगामी 27 अप्रैल से तीन एक्स्प्रेस ट्रेनों (टाटा- छपरा एक्स्प्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व टाटा गोड्डा एक्सप्रेस) का ठहराव चांडिल स्टेशन दिया गया, व विगत कुछ दिनों पहले एक एक्स्प्रेस ट्रेन ( हटिया- हावड़ा क्रिया योग एक्स्प्रेस) का ठहराव संचालित किया गया था । इससे यह साबित होता है की जनजीवन के ज्वलंत समस्याओं का एकमात्र समाधान जन आंदोलन ही है।

हमारी इन मांगो को पुरा करने के लिए रेलवे प्रशासन व इस आंदोलन मे सहयोग देने वाले सभी आम जनताओं को भी बहुत बहुत धन्यबाद ।

बाकी मांग जो हमारा पूरा नहीं हुआ है उसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

हमारी बाकी मांगें:

1) साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा

2) इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा

3) टाटा आसनसोल एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा।

 4) पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का भाड़ा वसूलना नहीं चलेगा

5) चांडिल स्टेशन को प्रदूषण मुक्त करना होगा।

आज के इस कार्यक्रम मे ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो, भुजंगो मछुआ, हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक आदि लोग उपस्थित थे।

सरायकेला: पेयजल जलापूर्ति योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक


सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में पेयजल जलापूर्ति को लेकर बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक पदादिकारी पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला- आदित्यपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल जलापूर्ति हेतु किए जा रहे कार्य एवं संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एइ-जेई के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे गांव जहां एक भी चापाकल चलने की स्थिति में ना हो को चिन्हित कर यथाशीघ्र रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित कराने के निदेश दिए। 

उपायुक्त नें कहा जिले में 1000 चापाकल रॉटेन राइजर पाइप लाइन के कारण खराब पड़े है, जिसके मरामती हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर चापाकल मरम्मत की कराना सुनिश्चित करें।  

शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किए जा रहे हैं जो उचित मात्रा में नहीं किए जा रहे है ऐसे में संबंधित विभागीय पदाधिकारी को ऐसे क्षेत्र को चिन्हित कर पेयजल जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करे। 

आगे उपायुक्त नें कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चपनलो की मरम्मत हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में टीम बनाई गई है जो निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायतों का भ्रमण कर खराब पड़े चापाकल के मरामती सुनिश्चित करेंगे ताकि बढ़ती गर्मी एवं भीषण धुप में किसी को भी परिवार को पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े।