/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुम्बई के लिये लीची का पहला खेप रवाना, शाही लीची के लिए अभी करना होगा इंतजार muzaffarpur
मुम्बई के लिये लीची का पहला खेप रवाना, शाही लीची के लिए अभी करना होगा इंतजार

मुजफ्फरपुर : लीची का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है पानी आए भी तो क्यों नहीं क्योंकि इसके रंग से लेकर स्वाद तक आपको अपने तरफ आकर्षित करती हैं, आज कोलकाता एयरपोर्ट से मुम्बई के लिये लीची का पहला खेप रवाना हुआ है लेकिन विश्व विख्यात बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की शाही लीची के लिए अभी इंतजार करना होगा। आइये क्यों करना होगा इंतजार और भारत में कहाँ कहाँ पर लीची की खेती होती हैं इसकी अहम जानकारियां भी दे रहे है। 

आपको बताते चले कि लीची की सबसे पहले सीजन का शुरुआत उड़ीसा से होती है उसके बाद दूसरे खेप में पश्चिम बंगाल कोलकाता उसके बाद बड़े पैमाने पर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर का शाही और चाइना उसके बाद उतर प्रदेश के कुछ स्थानों से लीची मिलने लगती है। जब वह समाप्त होने के कगार पर होती है तो पठान कोर्ट का लीची निकलना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं पठान कोर्ट के बाद कश्मीर और उसके बाद केरल के कुछ जगहों से भी लीची मिलती है। सितम्बर तक लेकिन सबसे मसहूर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर का शाही लीची ही है। 

शाही लीची को खास बनाने के लिए यहाँ का जलवायु खास मायने रखता है। क्योंकि सबसे खास जैसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए भी बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर का शाही लीची ही खास पसंद है। इसके बावजूद किसान परेशान रहते है। एक बाजार उपलब्ध नहीं होने की वजह से। 

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के द्वारा उद्यान रत्न प्राप्त लीची के किसान भोलानाथ झा ने कहा कि किसान अपने दामों को लेकर मासूस न होने अच्छी किम्मत पर व्यापारियों से बात करे, कम से कम 40 पेड़ का कीमत एक लाख बीस हजार से कम नही ले काफी कीमती जमीन पर यह लीची का उत्पादन होता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 20 से 25 मई के बीच स्वादिष्ट लीची खाने वाली मिलने लगेगी , इसके साथ ही कई सवाल राज्य व केंद्र सरकार के सामने मीडिया के माध्यम से रखा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: जे पी सेनानी समाजवादी नेता पूर्व विधायक श्री सहदेव पासवान एवं धर्म पत्नि श्रीमती शांति देवी जी के मूर्ति का हुआ अनावरण


सतपुरा मुजफ्फरपुर में जे पी सेनानी समाजवादी नेता पूर्व विधायक श्री सहदेव पासवान एवं धर्म पत्नि श्रीमती शांति देवी जी का मूर्ति का अनावरण बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री पूर्व सांसद श्री महेश्वर हजारी के कर कमलों द्वारा हुआ ज्ञात हो की श्री सहदेव पासवान जी एवं उनकी पत्नि अपने जीवन काल में ही अपने निजी कोष से अपने निजी आवास पर मूर्ति बनवाया एवं अनावरण के साक्षी बने।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जनता दल यू के जिला अध्यक्ष राम बाबू सिंह कुशवाहा एवं संचालन कांटी जनता दल यू पार्टी नेता सौरव कुमार साहेब ने किया इस कार्य क्रम में आदरणीय महेश्वर हजारी जी ने अपने वक्तव्य में कहा की सहदेव बाबू अंतिम जमात के व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाकर शिक्षा के अलख जगाकर प्रेरित करने का काम किया उस समुदाय के लोगो को। बिहार के मुख्यमंत्री के सपनो को साकार करने में यह शिक्षा की कड़ी बिहार में अच्छी भूमिका निभाई बाबा साहेब के सोच को दूरगामी नीति कार्य के रूप में स्पष्ट हो गय। मैं दोनो व्यक्ति की सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

बिहार प्रदेश सचिव प्रोफेसर शब्बीर अहमद जी ने कहा की बिहार की यह पहली ऐतिहासिक घटना है की अपने निजी कोष से अपने जीवन काल में ही मूर्ति का अनावरण का भव्य कार्यक्रम करवाया। अध्यक्ष एवं संचालन कर्ता ने संयुक्त रूप से कहा की आने वाली युवा पीढ़ी इससे सिख ले यह प्रेरणा स्रोत साबित होगा।

वक्ताओं में डॉक्टर सुक्कन पासवान पूर्व डी आई जी सैलेश कुमार शैलू, रामेश्वर सहनी, अशोक चौधरी अरुण पटेल प्रभात किरण श्याम कल्याण पासवान अशोक चौधरी सुधा चौधरी मुकेश कुमार सिंह चन्दन कुमार पांडेय, सावित्री देवी राम मिथलेश देवी पटेल गणेश पटेल शिशिर कुमार नीरज सचिंद्र कुशवाहा उत्तम पांडेय हर्षवर्धन ठाकुर विक्रांत विक्की शिवेशवर शर्मा प्रमोद पटेल फौजी विमल देवेंद्र सहनी, साधु कुशवाह रमेश विप्लवि सुमन सौरव हरिवंश सिंह विजय कुशवाह मनोज कुमार सिंह आदि जदयू पार्टी के साथी शामिल थे।

मुजफ्फरपुर: एईएस से ठीक हुए बच्चों का होगा मेडिकल फॉलोअप- जिलाधिकारी

- चमकी के छोटे लक्षणों को न करें दरकिनार 

- मीडिया संस्थानों से जागरूकता फैलाने की अपील। मीडिया का सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा।

 

मुजफ्फरपुर। 25 अप्रैल 

एईएस से ठीक हुए बच्चों का अब फॉलोअप होगा। यह जवाबदेही दो विभागों स्वास्थ्य और आईसीडीएस की होगी। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम स्तर से व आईसीडीएस इसे महिला पर्यवेक्षिका के स्तर से पूरा करेंगी। इसके लिए जल्द ही एक फॉर्मेट भी बनाया जाएगा। ये बातें मंगलवार को जिला प्रशासन और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित मीडिया वर्कशॉप में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कही। मीडिया से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि एईएस में जागरूकता या राह दिखाने में मीडिया ने हमेशा से सहयोग किया है। ऐसे में इस बार एक नवाचार करते हुए मीडिया संस्थानों से भी आग्रह होगा कि वे अपने विज्ञापन के बाद बचे जगहों में चमकी को धमकी की बातें या कंट्रोल रूम का नंबर लिखें। वहीं सोशल मीडिया से भी अपने चैनलों के स्क्रॉल में चमकी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली बातें लिखें। जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से जिले में बच्चों के अभिभावकों में गुड़ बटवांने की भी योजना है, जिससे रात को सोते समय बच्चे कुछ मीठा जरूर खाएं। 

चमकी के छोटे लक्षण को भी न करें नजरअंदाज:

 

मीडिया उन्मुखीकरण सह कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चमकी के छोटे लक्षण को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बच्चों को जल्द ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं। यह दो महीने चमकी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मीडिया के जागरूकता संबंधी सवाल का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों को गोद लेने के अलावे आंगनबाड़ी सेविकाएं आंगनबाड़ी के बच्चों के अलावे अपने पोषक क्षेत्र के सभी 15 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। स्कूलों में चेतना सत्र का आयोजन किया जा रहा है। चौबीसों घंटे पीएचसी लेवल पर डॉक्टर और दवाएं उपलब्ध है। आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका और स्वास्थ्य से एएनएम मासिक स्तर पर प्रभावित बच्चों का रिपोर्ट प्रतिवेदित करेंगे।

वीडियो वॉल लाएगा जागरूकता में धार:

 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्राय: देखा गया है कि चमकी का प्रकोप दलित एवं महादलित टोलों में अधिक होता है। ऐसे में उनके जागरूकता के लिए महादलित टोलों में वीडियो वॉल के माध्यम से वीडियो दिखाकर उन टोलों में चमकी के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। इस बार भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य स्पष्ट है कि कम से कम केस आए और जीरो डेथ की संकल्पना को पूरा किया जा सके।

 

रिस्पांस टाइम है महत्वपूर्ण:

 

जिलाधिकारी ने कहा कि चमकी में रिस्पांस टाइम बहुत महत्वपूर्ण है। यह हाल में ही एईएस से कुछ ठीक हुए लोगों के आधार पर निष्कर्ष आया है। पिछले कुछ वर्षों में वही चमकी केस खराब हुआ है जिन्होंने दिखाने में देर की है। 

मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, केयर डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, डीपीओ सोमनाथ ओझा, भीबीडीसी प्रीतिकेश प्रमार्थी, डब्ल्यूएचओ के डॉ आनंद एवं अन्य मीडियाकर्मी मौजूद थे।

शिक्षकों की भर्ती करने वाले लालू और नीतीश ही आज उनके भर्ती को गलत बता कर नई नियमावली के तहत उनकी परीक्षा ले रहे हैं: प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि ये जो नई नियमावली आई है, ये शिक्षकों की भर्ती, नौकरी की बहाली और उनकी स्थिति को लेकर आई है। 

नई नियमावली में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कुछ कहा ही नहीं गया है। नियमावली में जो शिक्षक हैं उनका वेतनमान क्या होगा, उनकी बहाली कैसे होगी? लालू नीतीश ने ही इन शिक्षकों को बहाल किया था। आज कह रहे हैं कि शिक्षक गलत हैं। 

पहली बात ये कि अगर ये गलत हैं तो ये बहाल कैसे हुए? इनको जो हजारों करोड़ रुपए वेतन के रूप में आम जनता का पैसा दिया गया है, क्या लालू नीतीश इनको वापस करेंगे? 

अगर ये गलत थे तो 17 सालों से किस समय का इंतजार कर रहे थे? अगर ये लोग ठीक हैं तो फिर इनकी परीक्षा क्यों हो रही है, फिर से नई नियमावली लाने की जरूरत क्या थी?

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पिपरा के पूर्व विधायक सहदेव पासवान एवं उनकी पत्नी की प्रतिमा का किया गया अनावरण

मुजफ्फरपुर: पिपरा (पूर्वी चम्पारण) के पूर्व विधायक सहदेव पासवान एवं उनकी पत्नी शांति देवी का मंगलवार को मूर्ति का अनावरण बिहार सरकार के विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हज़ारी ने फीता काट कर किया. 

इस दौरान गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव एवं जदयू के जिला अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा सहित जिला जदयू के कई नेता एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. 

आपको बता दे कि देश में यह दूसरी घटना है जब किसी जीवित व्यक्ति ने अपने ही मूर्ति का अनावरण किया है. 

इससे पहले यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2008 में अपने मूर्ति का अनावरण खुद किया था. 

अभी तक यह प्रथा चली आ रही थी कि किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद ही उसके मूर्ति का अनावरण किया जाता था. लेकिन आज इस प्रथा को तोड़ते हुए देश में दूसरी बार जीवित रहते हुए खुद अपने मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक सहदेव पासवान ने किया. 

इस दौरान उन्होंने अपने जीवनकाल पर प्रकाश डाला.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : बिहार समेत इन राज्यों के 17 ठिकानो पर एनआईए की छापेमारी, पीएफआई से जुड़ा है मामला

डेस्क : वक्त की बड़ी खबर NIA की कार्रवाई से जुड़ी सामने आ रही है। PFI कनेक्शन को लेकर NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए की टीमें बिहार, यूपी और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों की 17 लोकेशन पर रेड कर रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक बिहार के मोतिहारी और दरभंगा में भी एनआईए की टीम पहुंची है और छापेमारी कर रही है। 

मोतिहारी में चकिया के कुंअवा और दरभंगा में उर्दू मोहल्ला और शंकरपुरी में छापेमारी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, पीएफआई पर बैन लगने के बावजूद उससे जुड़े लोग एक बार फिर से देश विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं। 

पीएफआई के शीर्ष नेताओं के जेल जाने के बाद सदस्यों को संगठित किया जा रहा है और संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है। 

बता दें कि पिछले साल 2022 में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को पांच साल के लिए बैन कर दिया था।

बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने बिहार के मोतिहारी में भी दबिश दी है। 

एनआईए की टीम ने चकिया के कुंआवा गांव में छापेमारी की है। एनआईए की गिरफ्त में आए इरशाद की निशानदेही पर एनआईए की टीम छापा कुंववा गांव के सज्जाद अंसारी के घर पहुंची है। 

सज्जाद पिछले 14 महीनों से दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है। टीम ने छापेमारी के दौरान सज्जाद का आधार, पैन कार्ड समेत अन्य कागजात अपने साथ ले गई है।

उधर, दरभंगा में भी दो जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। दरभंगा के उर्दू मोहल्ला में लेखक डॉ. शरीक रजा के घर पर टीम ने धावा बोला है। 

पूर्व में नुरुद्दीन जंगी के ठिकाने पर एनआईए की टीम ने रेड किया था। माना जा रहा है कि NIA को डॉ रजा और रुद्दीन के बीच कनेक्शन की सूचना मिली है। 

वहीं दरभंगा के शंकरपुरी मोहल्ले में भी टीम महबूब रजा नामक शख्स के घर छापेमारी कर रही है।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

बड़ी खबर: दरभंगा में एनआईए की टीम की छापेमारी, PFI संगठन से जुड़ा है मामला

डेस्क : अभी-अभी बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर आई है। जहां एनआईए की टीम ने आज मंगलवार को अहले सुबह दो जगह, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा, तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो महबूब के घर पर छापेमारी कर रही है। 

NIA की यह कारवाई अहले सुबह लगभग चार बजे चल रही है। 

सूत्रों के अनुसार यह कारवाई PFI संगठन से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ चल रही है।

वहीं, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव भी अहले सुबह लगभग चार बजे एनआईए की टीम पहुंची। पहुंचते ही गांव के ही मो महबूब के घर को घेरकर तलाशी लेने का काम शुरू किया गया। 

टीम के आते ही गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इससे पहले एनआईए की टीम इस गांव में मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है। 

बताया गया है कि एनआईए की टीम के आहट आने की आहट मिलते ही मो महबूब मौके से गायब हो गया। 

टीम घर पर पहुंचकर मानसिक रूप से कमजोर मो महबूब की मां एवं दोनों भाई से पूछताछ की है। 

बताया गया है कि 40 वर्षीय मो महबूब स्थानीय स्तर पर नेतागिरी का कार्य करता है। विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी शादी भी अब तक नहीं हुई है। 

टीम के आते ही सिंहवाड़ा थाना की पुलिस के साथ-साथ जिला से आई पुलिस ने गांव की नाकेबंदी कर दी। 

फिलहाल छापेमारी टीम के सदस्य दोनों जगहों पर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

बताते चले कि इससे पहले भी NIA की टीम ने PFI मामले में 28 जुलाई 2022 नगर थाना क्षेत्र के उर्दू मुहल्ला में पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी कर उनके परिजन से पूछताछ की थी। लेकिन उस वक्त नूरुद्दीन जंगी घर पर नही मिला था। बाद में नूरुद्दीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। 

वही 28 जुलाई को ही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है। फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे है।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभा कक्ष में एईएस कोर कमिटी की हुई बैठक

एईएस चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम जिले में विभिन्न विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण कर आमलोगों में इससे बचाव संबंधी जानकारियां और सावधानियों को बताने का कार्य भी किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जीविका के द्वारा अपने कार्यक्रमों में चमकी बुखार से निपटने के लिए विभिन्न उपायों को शामिल किया जा रहा है। आज एक बार फिर समाहरणालय सभा कक्ष में एईएस कोर कमिटी की बैठक की गई ।

सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया । सभी प्रखंडों में वितरित किये जाने हैण्डबिल, पम्पलेट पर आवश्यक मोबाईल नंबर को चस्पा किया जा रहा है। मस्जिदों से नमाज के उपरांत इसके जानकारी बचाव के संबंध में नियमित रूप से तकरीर करने अनुरोध किया गया है। साथ ही स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराने का भी निदेश दिया गया। बेहतरीन स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन प्रतिभागी को क्रमशः 5, 3, 2 हजार की पुरस्कार राशि दी जायेगी। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को बुधवार, वृहस्पिवार को क्षेत्र भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करेंगें। सोमवार को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण निदेश देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में पुनरावृति मामले का गहन समीक्षा करे। उसके सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर उन पर विशेष रूप से फोकस करें। वैसे चिन्ह्ति घरों में गुड़ वितरण कराये। बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी, एडीएम आपदा श्री अजय कुमार, सिविल सर्जन श्री उमेश चन्द्र शर्मा, नोडल एईएस श्री सतीश प्रसाद, आईसीडीएस श्री चंादनी कुमारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पारु विधानसभा अंतर्गत एक अहम बैठक का आयोजन

मुजफ्फरपुर: आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर पारु विधानसभा अंतर्गत सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुबियाही पंचायत मे जिला सचिव श्री मुनना पासवान के नेतृत्व में एक अहम बैठक कराया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता लालु सिंह ने किया।

 जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल (शनिवार) दिन के 10:00 बजे होने वाला जन संवाद कार्यक्रम श्री महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में होना सुनिश्चित हुआ है आप लोग भारी से भारी संख्या में आकर इस सभा को सफल बनावे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी की बातों को सुने और उनके हाथो को मजबूत करे।

बैठक में उपस्थित,वरिष्ठ लोजपा( रा) नेता सह पूर्व जिला पार्षद श्री कुमोद पासवान, जिला उपाध्यक्ष श्री काशीनाथ झा, जिला उपाध्यक्ष गुलटेन पासवान, श्री अर्जुन गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, संतोष कुमार ,राज, राजीव पासवान, राजा पासवान, संतोष पासवान, नैनी पासवान, शंकर पासवान, दशरथ पासवान, रोहित पासवान, रोहन पासवान, मोहम्मद रहीम, नरेश पासवान, सहित लोग उपस्थित हुए

मुजफ्फरपुर: मोबाइल टावर चोरी, खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर आए लोगों ने ही पूरी वारदात को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर में फिर मोबाइल टावर चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर आए लोगों ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया और फिर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही ले उड़े। बताया जा रहा कि आरोपियों ने नट-बोल्ट भी नहीं छोड़ा।

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी के न्यू कॉलोनी बालू घाट का बताया जा रहा है जहां मोबाइल टावर और उसके उपकरण की चोरी का मामला सामने आया है। 

दरअसल मोबाइल कंपनी की एक टीम अपने बंद पड़े टावर के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची तो टावर को मौके से गायब देख हैरान रह गयी। मौके पर मौजूद कर्मियों ने पूरे मामले की जानकरी अपने बड़े अधिकारियों को दी। 

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। छानबीन में पता चला कि कुछ आरोपियों ने 4, 5 महीने पहले ही पूरे प्रकरण को अंजाम दिया है।

वहीँ FIR दर्ज होने के बाद टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल टॉवर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 मामले को लेकर पता करने पर पता चला कि 4 से 5 महीने पहले ही टावर को ले जाया गया और अब एफ आई आर दर्ज कराई गई है तो मामला संदिग्ध है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।