बड़ी खबर: दरभंगा में एनआईए की टीम की छापेमारी, PFI संगठन से जुड़ा है मामला
डेस्क : अभी-अभी बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर आई है। जहां एनआईए की टीम ने आज मंगलवार को अहले सुबह दो जगह, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा, तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो महबूब के घर पर छापेमारी कर रही है।
NIA की यह कारवाई अहले सुबह लगभग चार बजे चल रही है।
सूत्रों के अनुसार यह कारवाई PFI संगठन से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ चल रही है।
वहीं, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव भी अहले सुबह लगभग चार बजे एनआईए की टीम पहुंची। पहुंचते ही गांव के ही मो महबूब के घर को घेरकर तलाशी लेने का काम शुरू किया गया।
टीम के आते ही गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इससे पहले एनआईए की टीम इस गांव में मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है।
बताया गया है कि एनआईए की टीम के आहट आने की आहट मिलते ही मो महबूब मौके से गायब हो गया।
टीम घर पर पहुंचकर मानसिक रूप से कमजोर मो महबूब की मां एवं दोनों भाई से पूछताछ की है।
बताया गया है कि 40 वर्षीय मो महबूब स्थानीय स्तर पर नेतागिरी का कार्य करता है। विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी शादी भी अब तक नहीं हुई है।
टीम के आते ही सिंहवाड़ा थाना की पुलिस के साथ-साथ जिला से आई पुलिस ने गांव की नाकेबंदी कर दी।
फिलहाल छापेमारी टीम के सदस्य दोनों जगहों पर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
बताते चले कि इससे पहले भी NIA की टीम ने PFI मामले में 28 जुलाई 2022 नगर थाना क्षेत्र के उर्दू मुहल्ला में पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी कर उनके परिजन से पूछताछ की थी। लेकिन उस वक्त नूरुद्दीन जंगी घर पर नही मिला था। बाद में नूरुद्दीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था।
वही 28 जुलाई को ही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है। फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे है।
संतोष तिवारी की रिपोर्ट
Apr 25 2023, 11:09