बड़कागांव के पंडरिया ग्राम वासियों को सदर विधायक ने दिया शिव परिवार सहित बजरंगबली की प्रतिमा
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पंडरिया में आगामी 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले श्री श्री 108 श्री शिव परिवार सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ से पूर्व रविवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा शिव परिवार और वीर बजरंगी की आकर्षक प्रतिमा भेंट किया गया।
विधायक मनीष जायसवाल के अनुपस्थिति में उनके पिता सह हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने पंडरिया ग्राम के यज्ञ आयोजन समिति के पदाधिकारियों को विधायक मनीष जायसवाल का यह भेंट सौंपा और यज्ञ के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी। ज्ञात हो की एक सप्ताह पूर्व ही इस धार्मिक आयोजन को लेकर आयोजन समिति के लोगों ने हजारीबाग पहुंचकर विधायक मनीष जयसवाल से मुलाकात की और उन्हें इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का न्यौता दिया था और प्रतिमा के लिए अनुरोध किया था।
ज्ञात हो की 29 अप्रैल से 04 मई 2023 तक यहां इस महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा ।
प्रतिमा लेने हजारीबाग विधायक कार्यालय पहुंचे यज्ञ आयोजन समिति के संजय महतो, गुलाब ठाकुर, राजकुमार राणा, कमलनाथ महतो, धर्मनाथ महतो, प्रेम राणा, रामचंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें हजारीबाग का हिंदू हृदय सम्राट बताया। मौके पर विशेषरुप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।



















Apr 24 2023, 10:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k