दुमका : स्टोर रूम में लगी आग, दवाइयां व अन्य जरूरतमंद सामान जलकर राख, सवालों के घेरे में विभाग
दुमका :- जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने अस्पताल के स्टोर रूम में शनिवार को अचानक आग लग गई। आगलगी की इस घटना में स्टोर रूम में रखी कई दवाइयां, कागजात एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया।
हालांकि बाद में मौके पर पहुँची अग्निशामक की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्टोर रूम में आग कैसी लगी, फिलहाल वजह अब तक पता नही चल पाया है लेकिन स्थानीय लोगों ने आगलगी की इस घटना पर सवाल उठाया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आगलगी की यह घटना कही ना कही विभागीय लापरवाही की वजह से घटी है हालांकि पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही आग लगने की वजह साफ हो पायेगा।
बता दे कि करीब छह महीने पहले पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बासुकिनाथ स्थित नए भवन में शिफ्ट किया गया था।पूरे मामले में बासुकिनाथ नगर पंचायत की अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि स्टोर रूम और उसके आसपास अलग अलग जगह पर आग लगी है जो सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि यह घटना विभागीय लापरवाही की वजह से हुई है। इन दवाओं से कई मरीजों की जान बच सकती थी। सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मण्डल में कहा कि आग खुद लगी है या फिर किसी ने जानबूझकर लगाया है इसकी पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
कई दवाएं एक्सपायरी थी। मरीज दवा के लिए भटकते रहते है और इन दवाओं को मरीजों को देने की बजाय स्टोर रूम में रखा गया था और फिर आग लग जाती है जो कही ना कही किसी गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। वही एएसआई योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही वो दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। आग पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 23 2023, 21:10